हिंदी मूवी “शेख़चिल्ली दी ग्रेट” के गाने वर्ल्ड वाइड रिलीज

sheikhchilli-the-great-posterजिसका इन्तजार आप काफी दिनों से कर रहे थे अब वह मूवी “शेखचिल्ली दी ग्रेट” जल्द ही सिनेमाघरों में देख पाएंगे | गोल्डन फैदर फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रोड्यूसर दीपक शाही एवं राजकुमार जी ने बताया की दीपावली के शुभ घड़ी इस मूवी का वर्ल्ड वाइड ऑडियो रिलीज  किया जा रहा है | म्यूजिक कंपनी Incense Audio द्वारा इस गानों को आप Digital Store (Google Play Store/ Android v4+, iOS v7+, or by exporting MP3 files to your computer and playing on any MP3 compatible music player / 800 से ज्यादा Online Streeming Site पर सुन सकते हैं|
Music Director: Jatin Sharma
Lyrics : Sanjay Pahuja, Gourav Goyal, Shaqeel & Raju Chauhan
Singers: Javed Ali, Shahid Mallya, Tarun Sagar, Faijaan Sabri, Aroh Sharma, Gouri Gosain & Rajeev Sharma

News By : Kavita Vakchi
google-play-store

हिंदी मूवी “शेख़चिल्ली दी ग्रेट” के गाने वर्ल्ड वाइड रिलीज Read More

हिमाचल में श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में लुढ़की, 7 की मौत

bus-accident-in-himachalहिमाचल में सड़क हादसों की रफ्तार नहीं थम रही हैं. कांगड़ा में देहरा के साथ लगते राष्ट्रीय राज्य मार्ग रानीताल-मुबारिकपुर के ढलियारा में एक तीखे मोड़ पर श्रद्धालुओं से भरी निजी बस खाई में लुढ़क गई.

इस हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 36 श्रद्धालु गम्भीर रूप से घायल हो गए. मरने वालों में चार पुरुष, दो महिलाएं और एक 15 वर्षीय लड़का शामिल है. गम्भीर रूप से जख्मी 12 घायलों को 108 एम्बुलेंस से टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया है. बाकी घायलों का इलाज सिविल अस्पताल में देहरा में चल रहा है|

बस पंजाब के अमृतसर से ज्वालामुखी जा रही थी. बस में 40 यात्री ज्वालामुखी मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे. परिवहन मंत्री जीएस वाली भी देहरा में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे तो वो भी घायलों का हाल-चाल पूछन सिविल अस्प्ताल देहरा पहुंचे. परिवहन मंत्री ने प्रशासन को आदेश देते हुए घायलों को एम्बुलेंस के अलावा निजी गाड़ियों से भी टांडा मेडिकल कॉलेज भेजने का निर्देश दिया.

पिछले 24 घंटों में ही 2 बस हादसे

दरअसल, हिमाचल में आए दिन राज्य की सड़कें इन हादसों से रक्त रंजित हो रही है. राज्य में बीते 24 घंटों में ही दो बस हादसे हो चुके हैं, जिनमें 16 लोग की जानें चली गईं और 77 लोग घायल हुए हैं. हादसों की रफ्तार इस कदर है कि इस साल अब तक राज्य में 681 सड़क हादसे हो चुके हैं.

इनमें 237 लोगों की मौत और 1107 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हिमाचल में रोजाना 6-7 सड़क हादसे हो रहे हैं और इनमें 2-3 लोगों की मौत होती है. राज्य में कांगड़ा, मंडी और शिमला जिले ऐसे हैं, जहां इस साल सबसे ज्यादा सड़क हादसे हुए हैं.

कांगड़ा में 123, शिमला में 103 और मंडी में 96 हादसे दर्ज किए गए हैं. ऊना में 58, सोलन और बिलासपुर में 53-53 सड़क हादसे हुए हैं. सिरमौर में 45, कुल्लू में 43, हमीरपुर में 39, बी-बी-एन में 35 और चंबा में 28 सडक दुर्घटनाएं इस साल अब तक हो चुकी हैं. बीते साल की बात करें तो राज्य में इस दौरान 3010 सड़क दुर्घनाएं हुई थीं, जिनमें 5109 लोग घायल और 1097 लोग मौत के मुंह में समा गए|

 

Source: Pradesh 18

 

हिमाचल में श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में लुढ़की, 7 की मौत Read More

लद्दाख में बर्फ़ीला तूफ़ान, गश्ती दल में शामिल एक जवान लापता, दूसरे की हालत गंभीर

siachen-avalanche_650x400_71454962730नई दिल्ली: लद्दाख में सियाचिन के तुरतुक में फिर बर्फ़ीला तूफ़ान आया है। बताया जा रहा है कि इसमें एक जवान लापता है और दूसरे की हालत गंभीर है।

दरअसल सुबह आए इस तूफ़ान की चपेट में सेना का गश्ती दल आ गया। तब से लापता जवान को खोजने की कोशिश की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि ज म्मू एवं कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में 20,500 फीट की ऊंचाई पर सियाचिन ग्लेशियर के उत्तरी इलाके में 3 फरवरी को हुए हिमस्खलन में 19 मद्रास रेजिमेंट के 10 सैनिक 35 फुट बर्फ के नीचे फंस गए। बड़ी मुश्किल से 8 फरवरी को एक जवान हनुमंतप्पा को जीवित बाहर निकाला गया था। उसके बाद उन्हें दिल्ली में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

source : NDTV

लद्दाख में बर्फ़ीला तूफ़ान, गश्ती दल में शामिल एक जवान लापता, दूसरे की हालत गंभीर Read More

“शाहिद माल्या एवं जावेद अली ने “शेखचिल्ली दी ग्रेट” के गाने को स्वर दिया” जतिन शर्मा

shahid-jatin-jawed-deepak
SInger Shahid Mallya, Producer Deepak Shahi, Singer Jawed Ali and Music Director Jatin Sharma Recorded songs for upcoming movie “Sheikhchilli The Great”

गोल्डन फैदर फिल्म्स के बैनर तले बन रही हिंदी फीचर फिल्म  “शेखचिल्ली दी ग्रेट” के गाने की रिकॉर्डिंग संपन्न हुई । यह जानकारी फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर जतिन शर्मा ने दी। म्यूजिक डायरेक्टर जतिन ने बताया की गाने के बोल काफी अच्छे है स्टार सिंगर जावेद अली और शाहिद माल्या ने अपना स्वर देकर चार चाँद लगा दिया। प्रोडूसर दीपक शाही ने बताया की अब ऑडियो रिलीज की तैयारी है अब दर्शक कहानी के साथ अच्छे गाने का भी लुफ्त उठा पाएंगे। दी संडे हेडलाइंस की टीम ने विस्तार से मौके को कवर किया है हम जल्द ही शाहिद माल्या, जावेद अली एवं जतिन शर्मा से की गई बात आपके बीच लेकर आएंगे।

News Coverage by : Sonal Arora

“शाहिद माल्या एवं जावेद अली ने “शेखचिल्ली दी ग्रेट” के गाने को स्वर दिया” जतिन शर्मा Read More

“शेख चिल्ली द ग्रेट” फिल्म की डबिंग कम्पलीट, फिल्म जल्द ही होगी परदे पर रिलीज़, अप्रैल तक होगा फिल्म का ऑडियो रिलीज़…

Raj Kumar copy
Co-Producer Deepak Shahi with Film Producer Rajkumar

गोल्डन फैदर फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही फिल्म “शेख चिल्ली द ग्रेट” की डबिंग कम्पलीट हो चुकी है और जल्द ही फिल्म परदे पर रिलीज़ होने वाली है। ये जानकारी द संडे हेडलाइंस से बातचीत के दौरान फिल्म के निर्माता राजकुमार और सह निर्माता दीपक शाही ने दी। राजकुमार जी ने बताया फिल्म का ऑडियो अप्रैल तक रिलीज़ हो जायेगा और जल्द ही फिल्म सिनेमाघरों मे दिखाई देगी । उनसे अलग फिल्म के दो निर्माता अजय सल्होत्रा और राहुल भी है। इसके अलग दीपक शाही के साथ साथ गौरव गोयल भी फिल्म के सह निर्माता है। दीपक शाही जी ने बताया की फिल्म के डायरेक्टर जितेंदर शर्मा है। फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर जतिन संजीव है जबकि फिल्म के डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्राफी मनीष राय है।फिल्म को संजीव शुक्ला , हरिराम तूफ़ान , डॉ ज़ाकिर अली द्वारा लिखा गया है। साथ ही उन्होंने बताया की फिल्म के अंदर एक आइटम सांग भी डाला गया है जिसके बोल है “चोली मे मेरी है यू पी बिहार” । गाने को आवाज़ गौरी भास्कर ने दी है जबकि इस गाने मे प्रिया सिंह को पिक्चराइज किया गया है जिनकी अदाएँ लोगो को काफी पसंद आएँगी। इस सांग को कोरिओग्राफ किया है सौरभ शर्मा ने एवं गाने की शूटिंग बल्लभगढ़ के नाहर सिंह महल में हुई है। इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग संजय पाहुजा द्वारा लिखा गया है। । उन्होंने बताया कि ये एक पारिवारिक हास्य मूवी है जो बच्चो को काफी पसंद आएगी। राजकुमार जी का कहना है कि ये फिल्म उन्होंने किसी बिज़नेस के लिए नहीं बनाई है बल्कि उनका मकसद कुछ और ही था। उनका कहना है कि इस फिल्म के ज़रिये वो नए कलाकारों को ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहते है क्यूंकि आज भारत के युवाओ मे टैलेंट की कोई कमी नहीं है उनके सिर्फ मौका मिलने की तलाश है । साथ ही उन्होंने कहा कि इस फिल्म के बाद वो सीरियल और सामाजिक मुद्दो पर कोई ऐसी फिल्म बनाना चाहते है जिससे लोगो को सीख मिले। फिल्म के सह निर्माता दीपक शाही ने बताया कि इस फिल्म के साथ साथ वो एक पंजाबी फिल्म भी बनाएंगे जिसका काम वो जल्द ही शुरू करने जा रहे है। फिल्म के किरदारों के मे बारे मे राजकुमार जी ने बताया की फिल्म मे हरिराम तूफ़ान का लीड रोल है जिन्होंने शेख चिल्ली का किरदार निभाया है जबकि मोनी ने फिल्म मे हीरोइन का किरदार निभाया है। इनसे अलग चन्दन मेहता जो की फिल्म के अस्सिटेंट डायरेक्टर भी है, नरेश घोसाई, मान सिंह , शमीम आलम , सविता भटनागर , राजीव शर्मा , दिनेश सहगल, जतिन, लकी , डॉ जाकिर अली आदि किरदारों को भी शामिल किया गया है।उनका कहना है कि फिल्म मे सभी किरदारों ने काफी मेहनत की है सभी ने फिल्म मे अपना पूरा सहयोग दिया है,लेकिन फिल्म मे सबसे मेहनत अगर किसी ने की है तो वो है फिल्म के डायरेक्टर जितेंदर शर्मा ने। इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली,मंसूरी,बल्लभगढ़,शिमला मे हुई लेकिन फिल्म का ज्यादातर हिस्सा शिमला मे शूट हुआ है। फिल्म की शूटिंग मे लगभग 45 से 50 दिन का समय लगा। फिल्म को मई मे दिल्ली,उत्तर प्रदेश, हरियाणा,बिहार आदि जगहों पर रिलीज़ किया जायेगा राजकुमार जी का कहना है कि इस फिल्म को देखने से लोगो के चेहरे पर कुछ पल के लिए मुस्कान ज़रूर खिलेगी जो इस भाग दौड़ भरी ज़िंदगी मे कही खो सी गयी है उन्हें पूरी उम्मीद है कि ये फिल्म ऐसा करने मे ज़रूर कामयाब होगी Written By Nitin Garg

“शेख चिल्ली द ग्रेट” फिल्म की डबिंग कम्पलीट, फिल्म जल्द ही होगी परदे पर रिलीज़, अप्रैल तक होगा फिल्म का ऑडियो रिलीज़… Read More