अपराधी नहीं, अच्छे इंसान हैं कपिल शर्मा : विवेक ओबरॉय

vivek-oberoiनई दिल्ली| अभिनेता विवेक ओबरॉय का कहना है कि उन्हें हास्य कलाकार कपिल शर्मा में कुछ भी गलत नहीं लगा और न ही बीएमसी में भ्रष्टाचार पर किए गए उनके ट्वीट ने किसी प्रकार का विवाद खड़ा किया है। विवेक का कहना है कि उन्हें कपिल कोई अपराधी नहीं, बल्कि एक अच्छे इंसान लगते हैं।

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कपिल ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडण्वीस तक पहुंचने के लिए विवेक की मदद ली।

कपिल ने हाल ही में नगर निकाय बृहन्मुंबई नगर निगम द्वारा घूस मांगे जाने की शिकायत ट्वीट के जरिए की थी।

‘द कपिल शर्मा शो’ के मेजबान कपिल ने अपने ट्वीट में कहा था कि वह पिछले पांच साल से प्रतिवर्ष 15 करोड़ रुपये कर अदा कर रहे हैं और अब भी उन्हें अपने कार्यालय के काम को आगे बढ़ाने के लिए नगर निगम के एक अधिकारी को 5,00,000 रुपये की रिश्वत देने को कहा गया था।

विवेक ने कपिल की मदद के लिए अपने राजनीतिक संपर्को का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, “मैं अपने निजी अनुभवों के कारण उनकी परेशानी जानता हूं और इसलिए मैंने उनकी मदद करने के बारे में सोचा और करूंगा।”

अभिनेता का कहना है कि उन्होंने कपिल का मानवीय रूप देखा है। उन्होंने कहा, “मैंने कैंसर से जूझ रहे बच्चों की वित्तीय सहायता के लिए काम किया है और काफी साल से इस ओर काम कर रहा हूं।”

विवेक ने कहा कि कपिल ने स्वयं आकर उनसे कहा कि वह इसका हिस्सा बनना चाहते हैं।

अपराधी नहीं, अच्छे इंसान हैं कपिल शर्मा : विवेक ओबरॉय Read More

“विवादों में घिरे कॉमेडियन कपिल शर्मा के बचाव में अब उनकी कथित प्रेमिका प्रीति सिमोस भी उतर आई है”

phpthumb_generated_thumbnailमुंबई। भ्रष्टाचार के खिलाफ ट्वीट करके विवादों में घिरे कॉमेडियन कपिल शर्मा के बचाव में अब उनकी कथित प्रेमिका प्रीति सिमोस भी उतर आई है। प्रीति ‘द कपिल शर्मा शो’ की क्रिएटिव डायरेक्टर है और उनके कपिल शर्मा के साथ अफेयर की भी चर्चा की जाती है। प्रीति से पहले अरबाज खान, सोहेल खान तथा नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी कपिल के सपोर्ट में आ चुके हैं। गौरतलब है कि कपिल शर्मा ने बीते सप्ताह बीएमसी में भ्रष्टाचार को लेकर एक ट्वीट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से भी सवाल किया था कि क्या यही हैं अच्छे दिन? इसके बाद वह बीएमसी तथा शिवसेना के निशाने पर आ गए। इसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक ओर जहां बीएमसी ने जहां उनके खिलाफ अतिक्रमण की शिकायत की है वहीं दूसरी ओर राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोशल मीडिया पर प्रीति ने कपिल शर्मा के समर्थन में आते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए और उनके चाहने वालों से कपिल के खिलाफ आने वाली खबरों पर भरोसा न करने और उन्हें तूल न देने की अपील की।

2013 से है कपिल की टीम में है शामिल प्रीति सिमोस वर्ष 2013 से ही कपिल शर्मा की टीम में शामिल है। प्रीति काफी समय से टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है और एक जाना-पहचाना नाम है। उन्होंने 2013 में कलर्स चैनल पर ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ की टीम को क्रिएटिव डायरेक्टर के तौर पर ज्वाइन किया था और तब से टीम के साथ हैं। दोनों ने ही कभी भी अपने रिश्ते पर सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा लेकिन दोनों के अफेयर की चर्चा सोशल मीडिया पर है।

 

 

 

Source By: पत्रिका

“विवादों में घिरे कॉमेडियन कपिल शर्मा के बचाव में अब उनकी कथित प्रेमिका प्रीति सिमोस भी उतर आई है” Read More

‘अच्छे दिन’ पर मोदी को अब कपिल ने सुनाया

150825075452_kapil_sharma_new_image_624x351_unitedseven‘ऑफ़िस बनाने के लिए रिश्वत देने को मजबूर हुए’ कॉमेडियन कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा है ‘क्या ये हैं आपके अच्छे दिन?’

जाने-माने स्टैंड अप कॉमेडियन ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री को संदेश दिया है, “मोदी जी, मैं पिछले 5 सालों से सरकार को 15 करोड़ का आयकर दे रहा हूं लेकिन इसके बाद भी मुझे अपना ऑफिस खोलने के लिए बीएमसी को 5 लाख की रिश्वत देनी पड़ी है.”

कपिल शर्मा का ट्वीट

इसके फ़ौरन बाद एक अन्य ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया, “क्या ये हैं आपके अच्छे दिन?”

उनके ट्वीट पर सोशल मीडिया में चर्चा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कपिल शर्मा के दोनों ट्वीट को रीट्वीट किया है.

कपिल शर्मा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया

अभिषेक ने लिखा, “अगर एक सेलिब्रिटी हो कर आपको इन सबसे गुज़रना पड़ता है तो आप सोच सकते हैं कि आम आदमी का क्या हाल होता होगा.”

योगेश दहिया ने इस मुद्दे को उठाने के लिए कपिल को धन्यवाद किया है और लिखा है, “सर, ये तो हज़ारों क़िस्सों में से मात्र एक क़िस्सा है. बहुत सारे लोग इससे परेशान हैं.”

कपिल शर्मा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया

सुधांशु सिंह ने लिखा, “घूस दे कर आप भी घूस मांगने वालों की तरह गुनाहगार हो जाते हैं. आपने रिश्वत दी ही क्यों?”

दीपक चौहान ने कपिल को राय दी है, “कपिल भाई, यहां भक्त आर्मी आपको ही करप्ट साबित कर देगी. जो हो रहा है बस चुप रहो अच्छे दिनों का अहसास लो.”

चित्रांश ने लिखा है, “प्रधानमंत्री की जगह पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को लिखना था.”

कपिल शर्मा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया

केज नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, “अगर मोदी जी म्यून्सिपिलटी को संभालते रहेंगे तो देश की गवर्नेंस एक मज़ाक बन कर रह जाएगी.”

~धुंएदार~ नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, “कॉमेडियन है, क्या पता मज़ाक़ ही कर रहे हो.”

Source : BBC Hindi

‘अच्छे दिन’ पर मोदी को अब कपिल ने सुनाया Read More