फेसबुक सीईओ जकरबर्ग के बाद गूगल सीईओ पिचाई का अकाउंट हैक
Google CEO Pichai’s account hacked
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का कोरा (Quora) अकाउंट को हैक कर लिया गया है। पिचाई का अकाउंट भी उसी हैकर ग्रुप ने हैक किया है जिसने हाल ही में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग का ट्विटर और पिनटेरेस्ट अकाउंट हैक किया था। कथित तौर पर अवरमाइन (OurMine) ग्रुप के तीन हैकरों ने पिचाई के कोरा अकाउंट में कई मैसेज पोस्ट किए हैं।
इसके अलावा गूगल सीईओ का पेज ट्विटर अकाउंट से भी लिंक्ड है, उनके 508,000 टि्वटर फॉलोवर्स है। गौरतलब है कि कोरा, एक सवाल जवाब की वेबसाइट है जिसपर लोग किसी खास विषय पर अपने सवाल पोस्ट करते हैं और एक्सपर्ट्स जवाब देते हैं। द नेक्स्ट वेब की रिपोर्ट के मुताबिक हैकर ग्रुप का कहना है कि उन्होंने सिक्योरिटी टेस्टिंग के लिए अकाउंट हैक किया है। उन्हें पिचाई का कोरा अकाउंट की हैकिंग का रास्त वेबसाइट की एक खामी की वजह से मिला। बयान में OurMine ग्रुप ने कहा है, ‘हम सिर्फ सिक्योरिटी टेस्टिंग कर रहे हैं पासवर्ड बदलना हमारा मकसद नहीं। हमने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि दूसरे हैकर्स इन अकाउंट्स को हैक करके सबसकुछ बदल देंगे।’ गौरतलब है कि हैकर्स ग्रुप अवरमाइन टीम (OurMine Team) ने जकरबर्ग के सोशल मीडिया खातों को हैक करने का दावा किया था। इस पर ग्रुप का ट्विटर अकाउंट रद्द कर दिया गया है। अवरमाइन टीम के मुताबिक उसने ट्विटर के जरिए जकरबर्ग के सोशल मीडिया खाते हैक किए थे।
अवरमाइन टीम ने दावा किया है कि उन्होंने लिंक्डइन पासवर्ड के जरिए अकाउंट हैक करने में सफलता पाई। ये वो लिंक्डइन पासवर्ड था, जो साल 2012 की गए लाखों लिंक्डइन खातों में शामिल था।
हैकर ग्रुप के ट्विटर हैंडल पर 40,000 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और इस ग्रुप ने मार्क जकरबर्ग के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, “हे मार्क हमने सिक्योरिटी टेस्टिंग के लिए आपके ट्विटर, ‘इंस्टाग्राम और पिनटेरेस्ट अकाउंट को हैक कर लिया है।” प्लीज हमें मैसेज करें।’
लिंक्ड इस ग्रुप के मुताबिक मार्क जकरबर्ग के लिंक्डइन अकाउंट का पासवर्ड dadada था, जिसे उन्होंने डिकोड किया।
source-Amar ujala
फेसबुक सीईओ जकरबर्ग के बाद गूगल सीईओ पिचाई का अकाउंट हैक Read More