आस फॉउन्डेशन द्वारा सरस्वती पूजा संपन्न
भारत की हर बेटी हो शिक्षित तभी मां सरस्वती का पूजन सफल हो पाएगा आज देश के प्रत्येक राज्य को बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान पर कार्य करने की आवष्यकता हैं। यह बात रेखा गुप्ता महामंत्री भाजपा दिल्ली प्रदेश ने आस फॉउन्डेशन द्वारा आयोजित सरस्वती पूजन के कार्यक्रम में कहा। कार्यक्रम में 1200 छात्राओं द्वारा सरस्वती पूजन करवा इनकी शिक्षा व सुरक्षा की जिम्मेदारी आस द्वारा ली गर्इ।
इस अवसर पर मुख्यस्पेशल स्पेशल ओलंपिक फेम समाज सेविका डा. मलिलका नडडा, श्रीमती मृदुला प्रधान वरिश्ठ समाज सेविका, श्रीमती राहुल अग्रवाल,एस डी एम तथा एडिशनल डी सी पी अमृता गुगुलोथ उपसिथत रहे। मुख्य वक्ता के रूपमें श्रीमान शहनवाज चौधरी रहें जिन्होने छात्राओं को जीवन जीने के तरीके सिखलाए। कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी के रूपमें क्लब सर्किल ने अग्रणी भुमिका निभार्इ। इस अवसर पर श्रीमती मल्लीका नडडा ने संस्था को बधार्इ देते हुए कहा की बेटी बचाओं बेटी पढाओं समाज का अभिन्न अंग है प्रत्येक व्यकित को अपने घर से शुरू कर समाज के हर कोने तक पहुचाना होगा। तभी देश तरक्की की राह पर चल पाएगा।
इस मौके पर अनेक समाजिक हस्तियाँ उपस्थित रहे। जिसमें सारिका जाजू,रेखा बंसल, शालू जिंदल, मीना गुप्ता अध्यक्ष पंजाबी बाग महिला मण्डल, स्नेह गर्ग अध्यक्ष अनमोल मोती, कविता अग्रवाल उपाध्यक्ष सांवरी, मालिनी बंसल अध्यक्ष आसमा फॉउन्डेशन, डा. अजय गुप्ता अध्यक्ष श्याम बाबा मण्डल, राकेश बंधु, अषोक गुप्ता, अजय गोयल, निराकारा से सीमा जी इत्यादि महत्वपूर्ण थे।
आस फाउन्डेशन द्वारा विगत माह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आहवान बेटी बचाओं बेटी पढओं को दिल्ली में गति देने के लिए अनेक महिला संगठन को एक मंच पर एकत्रित कर इस ध्येय की ओर अग्रसर किया। क्लब सर्किल द्वारा इन छात्राओं को स्कूल बैग भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में रेखा गुप्ता जी संरक्षक आस फॉउन्डेशन द्वारा सभी संस्थओं से आए प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया तथा छात्राओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया।
News Coverage : Chandan Mehta
आस फॉउन्डेशन द्वारा सरस्वती पूजा संपन्न Read More