अरुणाचल में भूस्खलन में 15 की मौत

160422082420_tawang_in_arunachal_pradesh__624x351_gettyअरुणाचल प्रदेश के तवांग ज़िले के फामला गांव में लगातार भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है|

पुलिस के अनुसार मारे गए अधिकतर लोग मज़दूर थे. बचावकर्मी उन लोगों की तलाश कर रहे हैं जिनके मलबे में दबे होने की आशंका है|

ये हादसा शुक्रवार की सुबह में तब हुआ जब पहाड़ का मलबा मज़दूरों के अस्थायी डेरे के ऊपर आ गिरा |

तवांग के पुलिस अधीक्षक एंटो अल्फांसो ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, “इस हादसे में तीन मजदूरों की जान बच गई और उन्हें मामूली चोटें आई हुई हैं.”

सीमावर्ती पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के बाद भू-स्खलन की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं |

अरुणाचल में भूस्खलन में 15 की मौत Read More