पंजाबी फेडरेशन फरीदाबाद द्वारा आयोजित महिला गौरव पुरस्कार
Mahila Gaurav Award organized by Punjabi Federation Faridabad
महिला सशस्क्तिकरण की और अग्रसर आज फरीदाबाद में सेक्टर ११ स्थित फार्म हाउस में पंजाबी फेडरेशन फरीदाबाद की ओर से एक सम्मानित उद्घोष किया गया I जो बदलते समाज के लिए महत्पूर्ण है I आज विश्व महिला दिवस के पावन अवसर पर महिला गौरव अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया I जिसमे देश प्रदेश की 31 महिलाओं को आमंत्रित किया गया I जिन्होंने भिन्न भिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है I इस कार्यक्रम में इन सभी 31 महिलाओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया I पूर्व पार्षद श्री धनेश अदलखा मुख्य अतिथि के रूप में सबका बारी बारी से स्वागत कर महिला सशक्तिकरण की और बढ़ते कदम को सराहनीय बताया I महिला दिवस के खास मौके पर हमने बात की दिल्ली मानवाधिकार की महिला सेल की अध्यक्ष श्री मति निधि गुप्ता से जिन्हे इस मौके पर भारतीय महिला गौरव अवार्ड में सर्वोत्तम सामाजिक महिला कार्यकर्ता से सम्मानित किया गया I
श्रीमति गुप्ता ने कन्या भ्रूण हत्या पर सवाल उठाया, और लगातार प्रयास से उनको सफलता भी मिली I उन्होंने कहा की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया अभियान “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” महिला सुरक्षा में काफी हद तक सहायता की है, इसके साथ साथ शिक्षा और नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम लोगों को जागरूक करने में बड़ी भूमिका निभा सकती है, आजकल टीवी चैनल पर आ रहे कार्यक्रम “हल्ला बोल ” महिलाओं को जागरूक करने में सहायक हैं साथ ही साथ अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित करती हैI लोगों को अपनी मानसिकता बदलने की जरुरत है जरुरी है शहरी क्षेत्र में रह रहे लोगों को जागरूक होना पड़ेगा I कहने के लिए तो समाज पुरुष प्रधान है लेकिन अगर गौर से देखा जाये तो महिलाये भी पीछे नहीं हैं भारत देश में सर्वोच्च पदों को महिलाये सुशोभित करती रही हैं चाहे प्रधान मंत्री रही हो, या राष्ट्रपति हों, अंतरिक्षयात्री हों या कंपनी की सी ई ओ I महिलाओं को भी अपनी आदत सुधारने की जरुरत है महिलाओं को सास बहु के झगडे से उठकर सोचना पड़ेगा.I कार्यक्रम में रंगारंग करने में बच्चों ने अपना जलवा विखेरा, अनिल बेताब ने प्रोग्राम का संचालन कर दर्शको की खूब तालियां बटोरी I
पंजाबी फेडरेशन फरीदाबाद द्वारा आयोजित महिला गौरव पुरस्कार Read More