‘एे दिल है मुश्किल’ के नए गाने ‘बुल्लेया’ के बारे में जानें ये पांच खास बातें
करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का नया गाना ‘बुल्लेया’ आज आपका दिन बना देगा. फिल्म का यह दूसरा गाना है जिसे रिलीज किया गया है|
1. शानदार बोल और दिल को छू लेने म्यूजिक से सजे इस गाने को सुनने के बाद यकीनन आपके रोमांटिक बड्स एक्टिव हो जाएंगे और आप रोमांस की दूनिया के इस नए सफर को एंजॉय करेंगे|
2. सूफी अल्फाजों के साथ पिरोए गए इस गाने के वीडियो में शामिल किए गए शॉट्स में ऐश्वर्या और रणबीर का रोमांटिक अंदाज देखना वाकई मजेदार है. दोनों की रोमांटिक कैमिस्ट्री का जवाब नहीं. अरसे बाद ऐश्वर्या किसी रोमांटिक रोल में इतनी सहज दिख रही हैं|
3. गाने में अनुष्का शर्मा के साथ भी रणबीर के लव ट्रायएंगल को दिखाया गया है इसलिए गाने में दिलचस्पी और भी बढ़ जाती है|
4. गाने के बोल चाहे सूफी हैं लेकिन हाई बीट्स म्यूजिक कंपोजिशन के साथ यह गाना मौजूदा म्यूजिक ट्रेंड के हिसाब से बिलकुल फिट है|
5. गाने में रणबीर कपूर का अंदाज उनकी फिल्म ‘रॉकस्टार’ में उनके किरदार की याद भी दिलाता है. और रणबीर का यह नया रोमियो रूप भी दर्शकों को पसंद आएगा. कुल मिलाकर बुल्लेया गाना शानदार है और सॉन्ग लवर्स की हिट लिस्ट में यह टॉप पर जरूर जगह बना सकता है.
‘बुल्लेया’ को लिखा है अमिताभ भट्टाचार्य ने और इसे गाया है अमित मिश्रा और शिल्पा राओ ने|
Source: AAj Tak
‘एे दिल है मुश्किल’ के नए गाने ‘बुल्लेया’ के बारे में जानें ये पांच खास बातें Read More