फिल्म जमा करने की तारीख 31 जनवरी 2021

covid-19 महामारी के बढ़ते हुए नतीजों का असर केवल रोजमर्रा की ज़िन्दगी पर ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र  में देखने को मिल रहा है इसका एंटरटेमेंट इंडस्ट्री पर  भी खासा असर देखने को मिल रहा है। विश्व में होने वाले 2020 के फिल्म फेस्टवल या तो रद्द कर दिए गए या फिर उनको ऑनलाइन किया गया। जहां तक बात करें ऑनलाइन फेस्टिवल की तो कुछ इसकी  खूबियां है तो कुछ इसके  नुकसान भी है। आईये एक नजर मारतें है :
ऑनलाइन की खूबियां
1. घर बैठे हम  फेस्टवल में हिस्सा ले सकते है।
2. इसका आयोजन विश्व के किसी भी जगह पर किया जा सकता है।
3. समय एवम पैसे  की बचत होती है।
4. प्रतियोगी के परिवार भी  शामिल हो  सकते है |
ऑफलाइन फिल्म फेस्टिवल के फायदे।
1. हम अपनी फीलिंग्स को अपनी हैप्पीनेस को लोगों के सामने रखते  हैं ।
2. देश विदेश घुमने का मौका मिलता है।
3. स्थानीय संस्कृति को समझने का मौका  मिलता है।
4. फिल्म की स्क्रीनिंग में दर्शकों का रिस्पांस देखने को मिलता है।
5. अनुभवी फिल्म मेकर्स से रुबरु होकर अपनी विचारों  का आदान प्रदान करने का मौका मिलता है।

इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर चन्दन मेहता एवम डायरेक्टर जनरल मुकेश गंभीर  ने फेस्टिवल की गरिमा को बरकरार रखते हुए  इस कार्यक्रम को फरवरी के अंतिम सप्ताह में करने का निर्णय लिया है।  इस  फेस्टिवल में शार्ट फिल्म ,डाक्यूमेंट्री , एनीमेशन फिल्म्स एवम म्यूजिक वीडियो को शामिल किया जाता है।  फिल्म की एंट्री 31 जनवरी  तक ली जाएगी |

Film Submission Link:
https://indogmafilms.com/iff2020/user_login.php
फिल्म जमा करने की तारीख 31 जनवरी 2021 Read More

Box Office: जानें, पहले हफ्ते ‘रुस्तम’ और ‘मोहनजो दारो’ ने की है कितनी कमाई?

2167बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘रूस्तम’ की शानदार कमाई का सिलसिला जारी है. फिल्म ने पहले दिन 14.11 करोड़, दूसरे दिन 16.43 करोड़, तीसरे दिन 19.88 करोड़, चौथे दिन 17.81 करोड़, पांचवें दिन 7.67 करोड़ और छठे दिन 6.38 की कमाई की है. इस तरह से फिल्म ने 6 दिन में 82.28 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है. आगे जानें, दोनों फिल्मों की सात दिन की कमाई और साथ ही कई दिलचस्प रिकॉर्ड भी..

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ ने पहले हफ्ते (9 दिन, फिल्म बुधवार को रिलीज हुई थी) 229.16 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी. वहीं रुस्तम ने 90.90 करोड़ की कमाई की है. अगर बात की जाए फिल्म की ओवरसीज कमाई की तो ‘रुस्तम’ ने अपने शुरुआती चार दिन में ही 20.27 करोड़ की कमाई कर ली थी. इन चार दिनों की कमाई को भी जोड़ लिया जाए तो फिल्म ने 110 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है|

कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘रुस्तम’ आने वाले दिनों में और भी धमाकेदार कमाई करने वाली है. वजह है कि इस फिल्म को रिव्यूज अच्छे मिले हैं और दर्शकों ने भी अक्षय को हाथों हाथ थाम लिया है|

रूस्तम’ को सिर्फ 2300 स्क्रिन्स पर भारत में रिलीज किया गया है जो कि ‘एयरलिफ्ट’ और ‘हाउसफुल 3’ से बहुत ही कम है. स्क्रिन्स के हिसाब से देखा जाए तो पहले हफ्ते की कमाई को शानदार कहा जाएगा|

वहीं सुपरस्टार रितिक रोशन की फिल्म ‘मोहनजो दारो’ ने पहले दिन 8.87 करोड़, दूसरे दिन 9.5 करोड़, तीसरे दिन 12.07 करोड़, चौथे दिन 10.36 करोड़, पांचवे दिन 3.16 करोड़ और छठे दिन 2.96 करोड़ की कमाई की. अगर बात की जाए सातवें दिन की कमाई की तो फिल्म ने तकरीबन 4.24 करोड़ की कमाई की है. इस तरह से फिल्म ने सात दिन में 51.18 करोड़ की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर मोहनजो दारो की कमाई की जानकारी दी है|

वहीं अगर बात की जाए मोहनजो दारो की ओवरसीज कमाई की तो फिल्म ने तकरीबन 24 करोड़ की कमाई कर ली है. ओवरसीज और घरेलू बॉक्स ऑफिस को जोड़ दिया जाए तो फिल्म ने 75 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है|

आपको यह भी बता दें कि ‘रूस्तम’ के एम नानावटी मामले पर आधारित है, जबकि गोवारिकर की ‘मोहनजो दारो’ सिंधु घाटी सभ्यता पर आधारित है|

एबीपी न्यूज़ के रिव्यू के मुताबिक फिल्म 1959 के नानवाटी केस पर आधारित है. फिल्म में कहानी एक नौसेना ऑफिसर रूस्तम पावरी (अक्षय कुमार), उसकी खूबसूरत बीवी सेंथिया (इलियाना डीक्रूज) और बीवी का अय्याश आशिक विक्रम मखीजा (अर्जन बाजवा) जिसकी नौसेना में काफी ऊपर तक पहुंच हैं. रूस्तम का ट्रांसफर लंदन हो जाता है और इसी बीच उसकी बीवी का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर विक्रम मखीजा के साथ हो जाता है. रूस्तम खुद विक्रम का कत्ल कर देता है|
सारे गवाह और सबूत उसके खिलाफ हैं फिर वो खुद को कैसे सही साबित कर पाएगा? रूस्तम अपनी बेवफा बीवी को माफ कर पाता है? कत्ल की वजह बीवी है या फिर कुछ और? यही फिल्म का सस्पेंस है और जब सस्पेंस का खुलासा होता है तो सब कुछ बनावटी सा लगता है|

फिल्म के पहले भाग में प्यार और बेवफाई की कहानी है और दूसरे भाग में कोर्ट की कार्रवाई को दिखाया गया है जिसमें रूस्तम अपना केस खुद लड़ता है. अपने बचाव में यहां जब रूस्तम डायलॉग मारता है तो हॉल में बैठे लोगों से पहले उस कोर्ट में मौजूद लोग ही सीटियां मार रहे होते हैं… आपस में ‘सही है’, ‘गलत है’ जैसे फुसफुसाहट कर रहे होते हैं. कोर्ट में चल रही कार्रवाई को फनी बनाने की कोशिश की गई है जो ना ही फनी बन पाती है और ना ही गंभीर|

आपको यह भी बता दें कि आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म मोहनजो दारो के साथ पूजा हेगड़े अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं|

 

Source By- ABP News

Box Office: जानें, पहले हफ्ते ‘रुस्तम’ और ‘मोहनजो दारो’ ने की है कितनी कमाई? Read More

SRK और आदित्य चोपड़ा की दूरियां बढ़ीं, किंग खान ने छोड़ी ‘योद्धा’

shahrukh~04~07~2016~1467616180_storyimageबॉलीवुड के किंग खान शाहरूख ने साफ़ कर दिया है कि वो आदित्य चोपड़ा की आने वाली फिल्म ‘योद्धा’ में कोई किरदार नहीं निभा रहे हैं। इससे पहले चर्चा थी कि एसआरके आदित्य की ‘योद्धा’ और आनंद एल राय की फिल्म ‘बौना’ में लीड रोल निभाने वाले हैं।

शाहरुख़ ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि, “मैंने कई लोगों से सुना कि मैं आदित्य की ‘योद्धा’ और और आनंद की फिल्म ‘बौना’ में काम कर रहा हूं। मैं ऐसी बातों पर कमेन्ट करना ठीक नहीं समझता लेकिन न मैं योद्धा बनने वाला हूं और न ही बौना। न मैं किसी फिल्म में सलाहकार हूं न ही किसी में कोई भूमिका निभा रहा हूं।”

शाहरूख ने मजाकिया लहजे में कहा कि मुझे यकीन है कि मैं एक दिन योद्धा या मार्गदर्शक बनूंगा। मैंने सुना कि किसी ने देव आनंद साहब और विजय आनंद साहब की क्लासिक ‘गाइड’ पर आधारित एक फिल्म मेरे लिए लिखनी शुरू कर दी है लेकिन मुझे अभी तक इस बारे में कोई खबर नहीं मिली है।

बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख ने साफ़ कर दिया है कि वो आदित्य चोपड़ा की आने वाली फिल्म ‘योद्धा’ में कोई किरदार नहीं निभा रहे हैं। इससे पहले चर्चा थी कि एसआरके आदित्य की ‘योद्धा’ और आनंद एल राय की फिल्म ‘बौना’ में लीड रोल निभाने वाले हैं।

शाहरुख़ ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि, “मैंने कई लोगों से सुना कि मैं आदित्य की ‘योद्धा’ और और आनंद की फिल्म ‘बौना’ में काम कर रहा हूं। मैं ऐसी बातों पर कमेन्ट करना ठीक नहीं समझता लेकिन न मैं योद्धा बनने वाला हूं और न ही बौना। न मैं किसी फिल्म में सलाहकार हूं न ही किसी में कोई भूमिका निभा रहा हूं।”

शाहरूख ने मजाकिया लहजे में कहा कि मुझे यकीन है कि मैं एक दिन योद्धा या मार्गदर्शक बनूंगा। मैंने सुना कि किसी ने देव आनंद साहब और विजय आनंद साहब की क्लासिक ‘गाइड’ पर आधारित एक फिल्म मेरे लिए लिखनी शुरू कर दी है लेकिन मुझे अभी तक इस बारे में कोई खबर नहीं मिली है।

बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख ने साफ़ कर दिया है कि वो आदित्य चोपड़ा की आने वाली फिल्म ‘योद्धा’ में कोई किरदार नहीं निभा रहे हैं। इससे पहले चर्चा थी कि एसआरके आदित्य की ‘योद्धा’ और आनंद एल राय की फिल्म ‘बौना’ में लीड रोल निभाने वाले हैं।

शाहरुख़ ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि, “मैंने कई लोगों से सुना कि मैं आदित्य की ‘योद्धा’ और और आनंद की फिल्म ‘बौना’ में काम कर रहा हूं। मैं ऐसी बातों पर कमेन्ट करना ठीक नहीं समझता लेकिन न मैं योद्धा बनने वाला हूं और न ही बौना। न मैं किसी फिल्म में सलाहकार हूं न ही किसी में कोई भूमिका निभा रहा हूं।”

शाहरूख ने मजाकिया लहजे में कहा कि मुझे यकीन है कि मैं एक दिन योद्धा या मार्गदर्शक बनूंगा। मैंने सुना कि किसी ने देव आनंद साहब और विजय आनंद साहब की क्लासिक ‘गाइड’ पर आधारित एक फिल्म मेरे लिए लिखनी शुरू कर दी है लेकिन मुझे अभी तक इस बारे में कोई खबर नहीं मिली है।

SRK और आदित्य चोपड़ा की दूरियां बढ़ीं, किंग खान ने छोड़ी ‘योद्धा’ Read More

अनिल कपूर मेरे लिए परिवार के सदस्य जैसे : करीना

Kareena-Kapoor-3-580x395मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर उनके लिए एक परिवार के सदस्य के समान हैं. अभिनेत्री को अनिल के साथ फिल्म ‘टशन’ और ‘बेवफा’ जैसी फिल्मों में देखा गया है.

करीना ने बताया, “मेरे लिए अनिल एक परिवार के समान हैं. मैंने उनके, अर्जुन कपूर के साथ काम किया है और अब सोनम कपूर के साथ (‘वीर दी वेडिंग’) कर रही हूं.”

बॉलीवुड की 35 साल अभिनेत्री को सोनम, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया के साथ आगामी फिल्म ‘वीर दी वेडिंग’ में देखा जाएगा.

सोनम के साथ अपने तालमेल के बारे में करीना ने कहा, “मुझे वह एक बहन के समान लगती हैं, क्योंकि मैं काफी ध्यान रखने वाली हूं और रेहा तथा सोनम के प्रति स्नेह रखती हूं.”

करीना ने कहा कि वह अनिल के प्रति भी स्नेह रखती हैं, क्योंकि वह उन्हें एक परिवार के सदस्य के समान समझती हैं.

 

 

Source ABP News

अनिल कपूर मेरे लिए परिवार के सदस्य जैसे : करीना Read More

‘धूम 4’ में सलमान के विलेन बनने को लेकर अटकलें हुईं साफ

salman-bike~22~06~2016~1466577588_storyimageबॉलीवुड दबंग सलमान खान की ‘धूम’ सीरिज की फिल्म ‘धूम 4’ में काम करने लो लेकर अटकलें साफ कर दी गई हैं। चर्चा थी कि जॉन अब्राहम, रितिक रोशन और आमिर खान के बाद धूम सीरिज की इस फिल्म में सलमान विलेन के किरदार में नजर आएंगे। लेकिन सलमान ने इस तरह की सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। सलमान ने बताया कि मुझे तो इस फिल्म के लिए अब तक अप्रोच भी नहीं किया गया है। मुझे नहीं पता कि ये खबरें कहां से आनी शुरू हुईं। कहा यह भी जा रहा था कि सलमान के अपोजिट वाणी कपूर को साइन किया गया है। वहीं, ‘धूम 4’ में अभिषेक बच्चन की जगह रणवीर सिंह लेंगे।

‘धूम 4’ में सलमान के विलेन बनने को लेकर अटकलें हुईं साफ Read More

चीनी बॉक्स ऑफिस पर भी छाई ‘द जंगल बुक’

jungle-book_sm_650_041116013755_042016122124डिज्नी पिक्चर्स कंपनी की हालिया रिलीज फिल्म ‘द जंगल बुक’ ने बाकी चीनी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 17 अप्रैल को खत्म हुए इस हफ्ते के आखिर तक चीनी बॉक्स ऑफिस पर 4.91 करोड़ डॉलर कमाए. यह फिल्म चीन में 15 अप्रैल को रिलीज हुई |

द चाइना फिल्म न्यूज’ ने मंगलवार को इसकी सूचना दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे पायदान पर रही एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘लंदन हैज फॉलेन’ ने इस हफ्ते 2.1 करोड़ डॉलर कमाए. वहीं बैंक लूट की घटनाओं पर आधारित फिल्म’चोंगकिंग हॉट स्पॉट’ ने तीसरा स्थान हासिल करते हुए 72 लाख डॉलर कमाए  |

news coverage- aaj tak movie masala

चीनी बॉक्स ऑफिस पर भी छाई ‘द जंगल बुक’ Read More

‘सुल्तान’ की शूटिंग शुरू, अर्जी लेकर जल निगम कार्यालय पहुंचे सलमान

salmannew~20~04~2016~1461145786_storyimageबॉलीवुड दबंग सलमान खान ‘सुल्‍तान’ की शूटिंग के लिए मोरना पहुंचे। वह वहां ब्‍लॉक कार्यालय में बनाए गए रेवाडी जिले के बुरोली के जल निगम कार्यालय में शॉट दे रहे हैं। यहां सैंकड़ो पुलिसकर्मी शूटिंग की गोपनीयता बनाए रखने के लिए लगाए गए हैं।

सलमान की एक झलक पाने के लिए पहुंचे हजारों लोगों पर कई बार लाठियां भांजकर भगाया गया है। सलमान की शूटिंग में कोई बाधा न आए इसके लिए ब्लाक कार्यालय और शुक्रताल  के किनारे शूटिंग स्थल को छावनी बनाया गया है। यहां करीब डेढ़ हजार पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।

सलमान 40 डिग्री सेंल्सियस के तापमान में अपनी एसी वैन में करीब  12:30 बजे  मोरना ब्लॉक कार्य़ालय में बनाए गए जल निगम के कार्यालय सेट पर पहुंचे। यहां हजारों की संख्या में सलमान खान के प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए सवेरे से ही जुटे थे लेकिन उन्हें ब्लॉक से काफी दूर ही बैरिके़डिंग करके रोक दिया गया था।

भीड़ को दूर करने के लिए कई बार लाठियां भी फटकारनी पड़ीं। इस दौरान कुछ लोगों ने खेत के रास्‍ते से ब्‍लॉक कार्यालय तक पहुंचने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें दौड़ाया भी। शूटिंग स्‍थल पर करीब सौ लोगों की मुंम्‍बई से आई यशराज बैनर्स की टीम शूटिंग में हिस्सा ले रही है।

छावनी बना शूटिंग स्थल

सलमान की सुरक्षा के लिए शूटिंग स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनात किया गया है। करीब डेढ़ हजार पुलिसकर्मी  सलमान और शूटिंग की सुरक्षा में लगाए गए हैं।  शूटिंग के चलते मुजफ्फरनगर की लगभग सभी पुलिसकर्मी और  आस पास के जिलों से पुलिस- पीएसी और आरएएफ तैनात की गई है। इसके कारण मुजफ्फरनगर के महावीर चौक से लेकर प्रकाश चौक तक जाम भी लगा।

news coverage- live hindustan.com

‘सुल्तान’ की शूटिंग शुरू, अर्जी लेकर जल निगम कार्यालय पहुंचे सलमान Read More

VIDEO: रिलीज हुआ राम गोपाल वर्मा की ‘वीरप्पन’ का ट्रेलर

Veerapan-580x356नई दिल्ली: हिंदी में ‘सत्या’ और ‘सरकार’ जैसी मशहूर फिल्में देने वाले फिल्मकार राम गोपाल वर्मा के निर्देशन की फिल्म ‘वीरप्पन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर देख आप कह सकते हैं कि रामू की यह कमबैक मूवी होगी. ट्रेलर शानदार है और सच्चाई के करीब भी है |

वीरप्पन की जिंदगी से तकरीबन सभी लोग वाकिफ है और रामू उसे पर्दे पर दिखाने में सफल होते हुए दिख रहे हैं. एक्टिंग इस फिल्म का मजबूत पहलू साबित होने वाला है |

राम गोपाल वर्मा ने कहा था कि फिल्म को लेकर वीरप्पन की पत्नी मुत्थूलक्ष्मी के साथ जो अनबन थी, उसे सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है |

फिल्म 11 दिसंबर को रिलीज हो रही है. यह एक बहुभाषी फिल्म है, जो तेलुगू, तमिल एवं हिंदी में भी बनाई जाएगी |

Source- ABP news

VIDEO: रिलीज हुआ राम गोपाल वर्मा की ‘वीरप्पन’ का ट्रेलर Read More

जिया हो बिहार के लाला के बाद मनोज तिवारी ने शाहरुख़ की फ़िल्म फैन के लिए गाया गाना

manoj-tiwaryशाहरुख़ और यशराज फिल्म्स ने ट्वीट  कर मनोज तिवारी के फैन्स को बाटी ख़ुशी,फ़िल्म गैंग ऑफ़ वास्सेपुर  के सुपरहिट गाने जिया हो बिहार के लाला  जिया  तू हजार साला के बाद भोजपुरी फिल्मो के मेगास्टार और  लोकप्रिय गायक तथा उत्तर पूर्व दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी को आप सुन सकेंगे हिंदी फिल्मो के किंग खान शाहरुख़ खान की नई फ़िल्म फैन के नए गाने में।इस फ़िल्म का निर्माण जानी मानी कंपनी यशराज फिल्म्स की ओर से किया जा रहा है।इस गाने को कम्पोज किया है म्यूजिक डायरेक्टर विशाल शेखर ने।इस गाने को लेकर शाहरुख़ खान खुद काफी उत्साहित हैं। शाहरुख़ खान ने ट्वीट कर ये जानकारी दी कि खाइके पान बनारस वाला  । सुनो  मनोज तिवारी एमपी की आवाज में फैन का  गाना।वही यशराजफिल्मस की ओर से ट्वीट किया गया है कि तू सोडवा के बोतल हम ढक्कन तोहार वाओ मनोज तिवारी। शोशल मीडिया पर  मिल रही बधाई पर मनोज तिवारी भी काफी खुश हैं।मनोज तिवारी ने अपने दुनिया भर में मौजूद करोडो चाहने वालो को धन्यवाद् दिया और कहा है कि एक सिंगर के रूप में बहुत खुश हु।मनोज तिवारी द्वारा गाया ये गाना शाहरुख़ खान के ऊपर फिल्माया  गया है जिसमे शाहरुख़ खान का मस्त मौला रूप दिख रहा है। शाहरुख़ मनोज तिवारी के गाने पर पूरी तरह मस्त होकर डांस करते नजर आरहे है इस गाने में। फैन जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है

News Coverage : Chandan Mehta

जिया हो बिहार के लाला के बाद मनोज तिवारी ने शाहरुख़ की फ़िल्म फैन के लिए गाया गाना Read More