सुब्रमण्यम स्वामी ने बिना नाम लिए दी धमकी, कहा, मैंने अनुशासन तोड़ा तो तूफान आ जाएगा

subramanian-swamy_650x400_51463467369नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय पर हमले को नए स्तर पर ले जाते हुए भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आज अपने ऊपर नियंत्रण रखने की सलाह देने वालों को यह कहते हुए ढंके-छुपे अंदाज में धमकी दी कि कि यदि वह अनुशासन की उपेक्षा करेंगे                                                                                  तो तूफान आ जाएगा।

उन्होंने स्पष्ट रूप से वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीट में कहा, ‘‘बिना मांगे मुझे अनुशासन और नियंत्रण की सलाह देने वाले लोग यह नहीं समझ रहे कि यदि मैंने अनुशासन की उपेक्षा की तो तूफान आ जाएगा।’’

जेटली ने दी थी अनुशासन में रहने की सलाह
स्वामी ने हालांकि जेटली का नाम नहीं लिया, लेकिन वह स्पष्ट रूप से वित्त मंत्री का हवाला दे रहे थे जिन्होंने बुधवार को उनसे मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम पर हमले के मद्देनजर नियंत्रण और अनुशासन की अपील की थी।

मंत्रियों के परिधान पर भी कमेंट
जेटली पर एक और तंज कसते हुए स्वामी ने भाजपा से कहा कि वे अपने मंत्रियों को निर्देश दें कि जब वे विदेश जाएं तो पारंपरिक अैर आधुनिकीकृत भारतीय परिधान पहनें। गौरतलब है कि आज अखबारों में जेटली की बैंक ऑफ चायना के अध्यक्ष तियान गुओली से मुलाकात की तस्वीर छपी है, जिसमें उन्होंने लाउंज सूट पहना हुआ है।

स्वामी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, भाजपा को अपने मंत्रियों को निर्देश देना चाहिए कि वे विदेश यात्रा के दौरान पारंपरिक और आधुनिकीकृत भारतीय परिधान पहनें। कोट और टाइ में वे वेटर जैसे लगते हैं। स्वामी पिछले दो तीन दिन से ट्विटर पर सक्रिय हैं और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों पर निशाना साध रहे हैं और जेटली पर तंज कस रहे हैं।

(इस खबर को दी सन्डे हेड लाइन्स टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

सुब्रमण्यम स्वामी ने बिना नाम लिए दी धमकी, कहा, मैंने अनुशासन तोड़ा तो तूफान आ जाएगा Read More

दिल्ली में आग से करीब 80 झुग्गियां खाक, 300 लोग बेघर हुए

delhi-slum_650x400_71460807409नई दिल्ली: शनिवार को दिल्ली में सैनिक नगर के नजदीक झुग्गियों में भीषण आग लग गई। लोगों के मुताबिक आग कबाड़ में लगी और देखते ही देखते करीब 80 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। बड़ी मुश्किल से फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस हादसे में कोई घायल तो नहीं हुआ, लेकिन करीब 300 लोग बेघर हो गए।

यहां रहने वाले ज़्यादातर लोग बिहार से हैं और कबाड़ का धंधा करते हैं। आग लगने के कारणों की जांच जारी है। दिल्ली सरकार ने बेघर हुए लोगों की मदद करने का भरोसा दिया है। इस साल गर्मी की शुरुआत होते ही झुग्गियों में आग लगने की यह पहली घटना है। आगे गर्मी का प्रकोप बढ़ने पर इस तरह के हादसों को रोकने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे।

Source : NDTV

दिल्ली में आग से करीब 80 झुग्गियां खाक, 300 लोग बेघर हुए Read More