NYSS Krishna tyagi Ashwani Gulati Ankit Tyagi at amroha

NYSS राष्ट्र को बचाने के लिए संगठन का विस्तार जरुरी – कृष्णा त्यागी

Organization needs to be expanded to save the nation-Krishna Tyagi

अमरोहा : नव युवा शक्ति संगठन (NYSS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष  कृष्णा त्यागी ने अमरोहा में भारी जनसैलाब के बिच कहा की अगर हमें अपनी संस्कृति के साथ देश को बचाना है तो सबसे पहले राष्ट्र को बचाने के लिए संगठन का विस्तार जरुरी  | नव युवा शक्ति संगठन जिला अमरोहा इकाई की मीटिंग हुई। जिसकी अध्यक्षता संगठन अध्यक्ष हिन्दू युवा हिर्दय सम्राट भाई कृष्णा त्यागी जी Krishna Tyagi द्वारा की गई।
मीटिंग में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे मीटिंग के दौरान कुछ नए पद भार वितरित किए । मीटिंग के दौरान सी ए ए (CAA )और एन आर सी (NRC) को भी समझाया गया और संगठन की विचारधारा पर चलने का आह्वान किया गया । और सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गई । संगठन अमरोहा पदाधिकारियों से आशा करता है संगठन का विस्तार कर संगठन की विचारधारा को जिले के जन जन तक पहुंचाने में टीम सक्रिय रूप से काम करेगी और भाई कृष्णा त्यागी जी का पूर्ण रूप से साथ देगी ।

NYSS Krishna Tyagi Amroha

NYSS Ankit Tyagi

NYSS Ashwani Gulati Amroha

संगठन के राष्ट्रीय संयोजक एवं हरियाणा प्रदेश प्रभारी अश्विनी गुलाटी जी ने भी राष्ट्र और धर्म के प्रति अपने कर्तव्यों के लिये संगठित होने का संदेश देते हुए कहा की सुप्रीम कोर्ट और वर्तमान सरकार पुराने कानून को बदलने पर काम कर रही है चाहे वो मंदिरों में महिलाओं का प्रवेश को लेकर हो या दाउदी बोहरा समुदाय में चल रहे महिला खतना को बंद करने का कानून हो | इस कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री दिल्ली अंकित त्यागी जी, जिला अध्यक्ष बागपत रत्न त्यागी जी एवं विपुल त्यागी जी अमरोहा विपुल त्यागी जी उपस्थित रहे ।

NYSS राष्ट्र को बचाने के लिए संगठन का विस्तार जरुरी – कृष्णा त्यागी Read More

रावत ने किया थराली दौरा, बोले चमोली की वजह से दोबारा बनी सरकार

harish-rawat_1463211488राष्ट्रपति शासन हटने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत पहली बार चमोली के दौरे पर पहुंचे। सुबह दस बजे हरीश रावत थराली पहुंचे। यहां आईटीआई में सीएम ने आपदा प्रभावितों से मुलाकात की। इसी के साथ हरीश रावत ने कई घोषणाएं भी की।

चमोली की जनता को धन्यवाद देते हुए सीएम ने कहा कि चमोली की वजह से ही प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनी है। कहा चमोली ने दोबारा मेरी सरकार बनवाई है। रावत ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि देवाल को नगर पंचायत बनाया जाएगा।

इसके साथ ही गौचर में गढ़वाली और कुमाऊंनी बोली का संस्थान बनाने की घोषणा की। इसी के साथ सीएम ने चमोली को पर्वतीय विकास का मॉडल बनाने का एलान किया। दौरा खत्म करने के बाद हरीश रावत गौचर से कर्णप्रयाग के लिए रवाना हो गए।

 

Source: अमर उजाला

रावत ने किया थराली दौरा, बोले चमोली की वजह से दोबारा बनी सरकार Read More