28 मई 2024 को राहुल देश के नए प्रधानमंत्री बन सकतें हैं ।
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी 26 मई 2014 को बनेंगे भारत के नए प्रधानमंत्री की भविष्यवाणी शत प्रति शत सत्य प्रमाणित होने के बाद श्री एच आर शास्त्री ने राहुल गांधी के जन्म ग्रहों का विशेष अध्ययन कर बताया की श्री राहुल गांधी 28 अगस्त 2015 को बन सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष ।
प्राप्त कुंडली के अनुसार राहुल गांधी का जन्म 19 जून1970 समय 5 बजकर 5 मिनट प्रातः काल दिल्ली में वृष लग्न, ज्येष्ठा नक्षत्र, चौथा चरण, ज्येष्ठा शुक्ल, पूर्णिमा शुक्रवार को वृश्चिक राशि में हुआ । लग्नेश खष्टेश शुक्र तृतीय भाव में चन्द्रमा की राशि में 9 अंश का बलवान है। लग्नेश तीसरे भाव में शुभ है तथा खष्टेश से दशम भाव में होने से विपरीत राजयोग कराता है। राहुल ग़ांधी को बड़े संघर्ष व् कठिन मेहनत के बाद उच्च राजयोग प्राप्त होता है । द्वितीयेश और पंचमेश बुध लग्न में 14 अंश का बलवान है । बुद्ध के कारण राहुल को भारत की जनता का पूर्ण समर्थन मिलेगा और कांग्रेस पार्टी का पूर्ण सहयोग रहेगा । तृतीयेश चन्द्रमा सप्तम् भाव में नीच राशि का होकर लग्न को उच्च दृष्टि से देखता है जिसके कारण राहुल को भाई का सुख अल्प प्राप्त हुआ व् माता का कारक नीच राशि का होने से माता को सर्दी से संवंधित रोग अधिक रहेंगे । और माता सोनिया गांधी का स्वास्थ्य कमजोर व् ख़राब रहेगा । चन्द्रमा उच्च राशि लग्न को देखता है जिसके कारण माता का स्नेह राहुल गांधी पर विशेष रहेगा । इस योग के कारण 28 अगस्त 2015 को 46 वें वर्ष की आयु में राहुल गांधी माता सोनिया गांधी के आशीर्वाद से और उच्च दृष्टि लग्न पर चन्द्रमा की कृपा से कांग्रेस अध्यक्ष का पद प्राप्त करने में सफल व् कामयाब होंगे । शास्त्रीजी ने बताया की 24 अगस्त 2015 से 24 अप्रेल 2017 तक चन्द्रमा की महादशा और शुक्र की अन्तर्दशा रहेगी । 13 अगस्त से 30 सितम्बर तक शुक्र कर्क राशि पर रहेगा । 20 अगस्त को शुक्र उदय होगा । 12 अगस्त से 07 सितम्बर तक गुरु अस्त रहेगा । अष्टमेश व् लाभेश गुरु लग्न का प्रवल शत्रु है। गुरु 14 जुलाई से सिंह राशि सुख भाव में प्रवेश करेगा जिसके कारण माता सोनिया गांधी के चाहने पर भी आप कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बन पाएंगे । वृष लग्न का कारक गृह शुक्र, शनि, राहु, और बुद्ध माना गया है। ज्योतिष शास्त्र में शुक्र शनि की युति हो या शुक्र शनि का दृष्टि सम्बन्ध हो या शनि दशम नवम भाव में हो, शुक्र दशम या चतुर्थ भाव में हो, बुद्ध दसम भाव में या चतुर्थ भाव में केतु स्थित हो, तो यह योग उच्च पद राजयोग में सहायक होते है । राहुल गांधी की कुंडली में शुक्र, बुद्ध और राहु राजयोग कारक ग्रह माने जाते हैं ।
सूर्य पर राहु और शनि की दृष्टि होने से और सूर्य 3 अंश का कमजोर होने से राहुल गांधी को उच्च पद प्राप्त करने के लिए कठिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । बृष लग्न की कुंडली में राहु की श्रेष्ट स्थिति ही दसम भाव है । दसमस्थ राहु व्यक्ति को राजनीती में प्रवेश दिलाता है और राहु की महादशा में राजनीती में श्रेष्ट एवं उच्च पद प्राप्त करता है । शास्त्रीजी के अनुसार 28 मई 2024 को राहुल देश के नए प्रधानमंत्री बन सकतें हैं । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 24 अक्टूबर 2024 से 23 अक्टूबर 2042 तक राहु की महादशा रहेगी । 19 मई 2024 को शुक्र वृष राशि लग्न में स्वग्रही रहेगा । राहु 18 अंश का लाभ भाव में मीन राशि का रहेगा। सुख भाव का स्वामी सूर्य लग्न में 13 अंश का रहेगा । 9 मई से 3 जून 2024 तक गुरु अस्त रहेगा । शुक्र शनि व् राहु की कृपा से राहुल गांधी 28 मई 2024 को भारत के नए प्रधान मंत्री बन सकतें हैं । ज्योतिष के अनुसार सप्तम भाव का स्वामी जन्म राशि का स्वामी मंगल अस्त होने के कारण राहुल गांधी का वैवाहिक जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है 45 वर्ष की आयु होने के बाद भी पत्नि सुख प्राप्त नहीं हुआ । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सप्तम भाव का स्वामी छटे, आठवें, बारहवे या द्वितीय भाव में हो या सप्तम भाव का स्वामी वक्री और अस्त हो तो जातक के वैवाहिक जीवन में देरी रहती है और वैवाहिक जीवन में अनेकों परेशानियां बनी रहती है। तथा जातक चाहते हुए भी वैवाहिक सुख, पत्नि सुख प्राप्त नहीं कर पाता । शास्त्री जी ने राहुल को ज्योतिष शास्त्र अनुसार सलाह दी है की उच्च राजयोग प्राप्त करने के लिए 12 कैरेट का डायमंड दाहिने हाँथ की मध्यमा ऊँगली में और 11 कैरेट का हरा पन्ना दाहिने हाँथ की कनिस्ट्का उंगली में धारण करें । वैवाहिक सुख प्राप्त करने के लिए दस रत्ती का मूंगा दाहिने हाँथ की अनामिका उंगली में धारण करें तथा 40 दिन सुन्दर काण्ड का पाठ नियम पूर्वक करे अवस्य लाभ प्राप्त होगा । ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार राहुल गांधी 46 वर्ष की आयु में कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे व् 55 वर्ष की आयु में देश के प्रधानमंत्री बनेंगे । अंक ज्योतिष के अनुसार शुभ अंक 1, 10, 19, और 28 अशुभ अंक 8, 17 और 26