“शेखचिल्ली दी ग्रेट ” फिल्म में सी० आई० डी० चीफ की भूमिका निभा रहा हूँ ।- मनोज बक्शी
फिल्म इंडस्ट्री युवाओं के लिए ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहाँ हमेशा उनके प्रतिभा को सम्मानित किया जाता है और ढेर सारा नाम और शोहरत कमाया जाता है जरुरत है खुद को परखने की और सिद्ध करने की ऐसा कहना है मनोज बक्शी का । मनोज बक्शी बड़े परदे के जाने माने आर्टिस्ट हैं इन्होने अपना कैरियर एक मोटर पार्ट्स के व्यापार से किया । लेकिन इनका मन इन कामों में बिलकुल नहीं लगता । और भला लगता भी क्यों यहाँ तो ऊपर वाले ने कुछ और ही लिखा था । अब बक्शी जी ने मोटर पार्ट्स का काम बंद किया और कभी नुक्कड़ नाटक में काम करते तो कभी थिएटर में काम करते नजर आने लगे। उसी दौरान इनको डी डी नेशनल के सीरियल में काम मिला । इन्होने उस सीरियल के लिए अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया । कब 12 साल बीत गये पता भी नहीं चला इस दौरान श्री बक्शी ने
डा० हांडा एसोसिएट्स “ओये लक्की ! लक्की ओये ” दादा पोपले “ दो दुनी चार ” हीरा “मिस लवली” मिस्टर कपूर “जब तक है जान” “डिअर वर्सेस बियर”, करीना के पिता “गोरी तेरे प्यार में” रणवीर कपूर के केयर टेकर “बेशरम” फिल्म किये । हाल ही में रिलीज होने वाली फिल्म “बजरंगी भाईजान” में सलमान खान के साथ दिखेंगे । हमारी मुलाकात “शेखचिल्ली दी ग्रेट ” शूटिंग के दौरान हुई इस फिल्म में श्री बक्शी सी० आई० डी० चीफ की भूमिका निभा रहे हैं ।
Interview : Sonal Arora
“शेखचिल्ली दी ग्रेट ” फिल्म में सी० आई० डी० चीफ की भूमिका निभा रहा हूँ ।- मनोज बक्शी Read More