कैटरिना कैफ एवं विक्की कौशल परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं!
Katrina Kaif and Vicky Kaushal are going to tie the knot कैटरिना कैफ एवं विक्की कौशल परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं!
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है की 9 दिसंबर को फिल्म स्टार विक्की कौशल और फिल्म अभिनेत्री कैटरिना कैफ दोनों परिणय सूत्र में बंध जायेंगे | इस शादी में अच्छी मेहमान नवाजी भी होगी | किसी भी मेहमान को किसी भी तरह की प्रॉब्लम न हो के लिए विशेष इंतजाम किये गए हैं
- कैटरिना के सबसे नजदीकी दोस्त सलमान खान खुलकर मदद करने में जुड़े हैं |
- सलमान खान ने अपने बॉडीगार्ड शेरा एवं अपनी पूरी टीम लगा रखा है | बताया जाता है की वेन्यू के सुरक्षा की जिम्मेदारी शेरा के पास है |
- बॉलीवुड स्टार कैटरिना कैफ एवं विक्की कौशल की शादी हर तरफ चर्चे में है |
- इस शादी में देश एवं विदेश के जाने माने VIP शामिल होंगे | VVIP के सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस भी मुस्तैदी से लगी है |
रिपोर्ट्स की मानें तो 6 दिसंबर यानी आज कटरीना और विक्की के राजस्थान पहुंचने की खबर है| इसके बाद वे हैलिकॉप्टर से वेडिंग वेन्यू में पहुंचेंगे और फिर शादी के रिचुअल्स उसके अगले दिन यानी 7 दिसंबर से शुरू होंगे| 9 दिसंबर कपल की वेडिंग डेट फिक्स की गई है| कटरीना कैफ और विक्की ने अपने सारे वर्क कमिटमेंट्स पुरे कर लिए हैं |
इस शादी में मीडिया को भी दूर रखा जायेगा | बताया जा रहा है की नो फोन पालिसी के अंतर्गत कोई भी वहां फोटो क्लिक नहीं करेंगे | शादी दो रश्म रिवाज से की जाएगी | अब तो बस इन्तजार है इस वेडिंग कपल के पहले फोटो का जिसमे दोनों शादीशुदा दिखेंगे | ताज़ा अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें |
कैटरिना कैफ एवं विक्की कौशल परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं! Read More