रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ के बारे में जानें ये 10 खास बातें…

rajnikanth_sm_650_112116033343पूरी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कल से काफी एक्साइटमेंट है जब सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘2.O’ का फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया. यह फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘रोबोट’ का दूसरा पार्ट है. एक ग्रैंड सेरेमनी में करन जौहर ने इसका फर्स्ट लुक लॉन्च किया. जानते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें…

1. सुपरस्टार रजनीकांत के अलावा इस फिल्म की एक तगड़ी हाइलाइट हैं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, जो इस फिल्म में विलेन बने नजर आएंगे. फिल्म के रिलीज हुए पोस्टर में उनका लुक एक कौवे से मेल खाता है. बड़ी बढ़ी भौंएं, सफेद बाल, लाल आंखें और कौवे के पंखों वाली शैतानी जैकेट में अक्षय पहचान में ही नहीं आ रहे हैं. फिल्म में अक्षय के किरदार का नाम डॉक्टर रिचर्ड है जो पेशे से एक साइंटिस्ट है लेकिन बाद में वो एक शैतान में तब्दील हो जाता है.

2. इस फिल्म की शूटिंग डायरेक्टर शंकर ने पिछले साल 12 दिसंबर को शुरू कर दी थी. बहुत काम लोग इस बात को जानते हैं कि डॉक्टर रिचर्ड के रोल के लिए अक्षय कुमार पहली पसंद नहीं थे. उनसे पहले इस रोल के लिए कमल हासन, आमिर खान, विक्रम, हॉलीवुड स्टार अर्नाल्ड, रितिक रोशन और नील नितिन मुकेश से भी बात की गई थी. अर्नाल्ड इस रोल के लिए सबसे ज्यादा जंच रहे थे लेकिन उन्होंने काफी ज्यादा फीस की मांग की. बाद में जब अक्षय से इसके बारे में बात की गई तो वो तुरंत राजी हो गए.

3. फिल्म का एक बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस दिल्ली के ज्वाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शूट किया गया था. शूटिंग के दौरान ‘2.O’ की टीम को एक सरप्राइज विजिट देने मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी पहुंचे थे. लोगों ने तो ये कयास भी लगाने शुरू कर दिए थे कि शायद फिल्म में इन दोनों की कोई गेस्ट अपीयरेंस है. लेकिन बाद में टीम ने साफ किया कि ऐसा नहीं है.

पढ़ें: अक्षय कुमार ने ‘2.0’ से अपने केरेक्टर का फर्स्ट लुक किया जारी

4. पिछले साल काफी चर्चा में रही फिल्म ‘बाहुबली’ अभी तक इंडिया की सबसे महंगी फिल्म रही है जिसका बजट लगभग 150 करोड़ रुपये था. लेकिन रजनीकांत की ‘2.O’ शायद यह रिकॉर्ड तोड़ दे. जी हां, सूत्रों की मानें तो फिल्म ‘रोबोट’ का यह सीक्वल करीब 350 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हो रहा है.

5. पहले इस फिल्म के निर्माता इसका टाइटल ‘रोबोट 2’ ही देना चाहते थे, लेकिन इसमें कुछ कानूनी दिक्कत थी. बाद में फिल्म का टाइटल ‘2.O’ रखा गया जो कि सुनने में थोड़ा ट्रेंडी भी लगता है.

6. इस फिल्म को बनाने के लिए दुनिया के बेस्ट टेक्निशियंस की टीम तैयार की गई है. मैरी ई वॉट ऑफिशियल कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं. उन्होंने ‘मैन इन ब्लैक’ और ‘ट्रॉन लिगेसी’ जैसी पॉपुलर हॉलीवुड फिल्मों के लिए भी काम किया है. विक्रम की फिल्म ‘आई’ में भी वही कॉस्ट्यूम डिजाइनर थीं. हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ से लाइमलाइट में आए शॉन फुट अब ‘2.O’ में मेकअप संभाल रहे हैं. इसके अलावा फिल्म ‘ट्रांसफॉर्मर्स’ में एक्शन कोरियोग्राफी करने वाले केनी बेट्स भी ‘2.O’ की टीम में शामिल हैं. अगर वीएफएक्स की बात करें, तो इसका जिम्मा जॉन ह्यूग्स और वॉल्ट का है जिन्होंने इससे पहले ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘300’ और ‘परसी जैक्सन’ जैसी पॉपुलर फिल्मों के लिए वीएफएक्स किया है.

देखें: रजनीकांत की फिल्म 2.0 के फर्स्ट लुक लॉन्च पर पहुंचे सलमान

7. दिल्ली में शूटिंग पूरी होने के बाद अब टीम मोरक्को में शूटिंग की तैयारी में है.

8. फिल्म में ऐमी जैक्सन लीड रोल में नजर आएंगी. इससे पहले भी ऐमी और अक्षय एक साथ फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में काम कर चुके हैं.

9. फिल्म ‘2.O’ साल 2017 में रिलीज होगी.

10. अक्षय ने बताया था कि 25 सालों में उन्होंने कभी किसी फिल्म के लिए इतना मेकअप नहीं किया, जितना 2.0 के लिए किया है.

 

Source: Aaj Tak

रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ के बारे में जानें ये 10 खास बातें… Read More

कट्रीना कैफ के कारण दीपिका पादुकोण हो गईं नाराज!

katrina-kaif_650_112214051709इंडस्‍ट्री में फिल्‍मों को लेकर तना-तनी चलती रहती है। इस बार कट्रीना कैफ और दीपिका पादुकोण से जुड़ा यह किस्‍सा सामने आया है।

नई दिल्ली। कट्रीना कैफ की पिछली कुछ फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली हों, मगर इंडस्ड्री में उनकी मांग कम नहीं हुई है। शुक्रवार को सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी फिल्म ‘बार बार देखो’ आ रही है। वही उन्होंने पहले ही फवाद खान के साथ धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘रात बाकि’ साइन कर ली है और जल्द ही ‘तनु वेड्स मनु’ फेम डायरेक्टर आनंद एल राय की अगली फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम करती नजर आएंगी। मगर कट्रीना को लिए जाने से दीपिका पादुकोण, आनंद एल राय से नाराज हो गई हैं। कोंकणा सेन शर्मा की पहली डायरेक्शनल फिल्म का पोस्टर आया सामने, देखें चलिए आपको पूरा मामला खुलकर समझाते हैं। दरअसल, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, एक साल पहले इस फिल्म के लिए आनंंद की पहली पसंद कट्रीना ही थीं, मगर बाद में वो दीपिका को कास्ट करने को उत्सुक दिखे। हालांकि संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’ के कारण वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईं, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है, जबकि आनंद की फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होने वाली है। पाक हीरो फवाद खान के साथ फिल्म करने पर ये बोलीं कट्रीना कैफ आनंद को जैसे पता चला कि दीपिका बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों जगह व्यस्त हैं तो उन्होंने तुरंत यू-टर्न मार लिया और कट्रीना के पास चले आए। अब जबकि उन्होंने कट्रीना को अपनी फिल्म के लिए साइन कर लिया है तो दीपिका के उनसे नाराज होने की चर्चाएं हैं। कहा जा रहा है कि दीपिका को इस बात का गुस्सा है कि उन्हें दूसरी बार पूछा नहीं गया। अब आपको तो पता ही है कि दो हीरोइनें कितना जल्दी बुरा मान जाती हैं। इस फिल्म के कारण दीपिका और कट्रीना के बीच भी मनमुटाव हो तो चौंकने वाली कोई बात नहीं होगी। वैसे भी रणबीर कपूर को लेकर उनके बीच तनातनी काफी पहले से ही देखने को मिल चुकी है।

कट्रीना कैफ के कारण दीपिका पादुकोण हो गईं नाराज! Read More

अमिताभ ने ‘पीकू’ में दीपिका को लेकर किया हैरान करने वाला खुलासा

deepika-amitabh-sm_fb_650_090816104845बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन अपनी आने वाली फिल्‍म ‘पिंक’ के प्रमोशन में जुटे हैं. ‘पिंक’ के प्रमोशन के दौरान अमिताभ महिलाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण पर बेहद जोर देते नजर आ रहे हैं. प्रमोशन के दौरान उन्होंने फिल्म ‘पीकू’ से जुड़े कई खुलासे किए|

अमिताभ बच्‍चन ने बताया कि फिल्‍म ‘पीकू’ में एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण को उनकी तुलना में ज्यादा पैसे दिए गए थे. एक बेवसाइट को दिए इंटरव्‍यू में महानायक अमिताभ बच्‍चन ने कहा, ‘पीकू के लिए दीपिका पादुकोण को मुझसे ज्यादा रकम दी गई थी, इससे दो बातें साफ होती हैं, पहली ये कि वह मुझसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं और दूसरा कि मैंने बहुत लंबे वक्त से काम करते रहने के चलते अपना प्राइज टैग खो दिया है. शायद मैं उतना महत्वपूर्ण नहीं हूं|

अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘पिंक’ भी महिला केन्द्रित है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक वकील की भूमिका निभाई है. इस फिल्म का निर्माण शूजीत सरकार ने किया है, जिन्होंने ‘पीकू’ को निर्देशित किया था|

फिल्म ‘पीकू’ में अमिताभ बच्चन ने दीपिका पादुकोण के पिता का किरदार निभाया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की थी. आपको बता दें कि फिल्‍म ‘पीकू’ के बाद अमिताभ बच्‍चन और दीपिका पादुकोण के बीच मनमुटाव की खबरें आई थी, हो सकता है फीस इसका कारण रहा हो|

 

अमिताभ ने ‘पीकू’ में दीपिका को लेकर किया हैरान करने वाला खुलासा Read More

जानें कैटरीना से ब्रेक‍अप को लेकर क्‍या बोले रणबीर, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात ?

katrina-kaif-ranbir-kaapoorअभिनेता रणबीर कपूर ने पहली बार कैटरीना कैफ संग अपने ब्रेकअप को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है. इस साल की शुरुआत में दोनों एकदूसरे से अलग हो गये थे. इसके बाद लोगों को लगा कि शायद दोनों इस रिश्‍ते को एक दूसरा मौका दे सकते हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और दोनों अपने-अपने रास्‍तों में आगे बढ़ गये|

एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने अपने अंदर छुपी बातों को सबके सामने खोल दिया. उन्‍होंने कहा,’ उन दिनों इस रिश्‍ते के टूटने की कई वजहें थी, जिसमें आधारहीन अफवाहें और खबरें भी शामिल है. ब्रेकअप का दर्द होता है. कैटरीना मेरी जिदंगी में मेरे माता-पिता के बाद सबसे प्रभावशाली महिला थी|

दोनों की मुलाकात वर्ष 2009 की फिल्‍म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ के दौरान हुई थी. रणबीर उस समय दीपिका पादुकोण के साथ थे और कैटरीना सलमान खान के साथ. लेकिन 2010 में खबरें आई कि रणबीर का दीपिका से और कैटरीना का सलमान से ब्रेक‍अप हो गया है|

वर्ष 2012 में दोनों के करीब आने की खबरें आने लगी. इसके बाद 2013 में कैटरीना और रणबीर स्‍पेन में छुट्टियां मनाते नजर आये. दोनों की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी और इसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरें आने लगी|

र्ष 2014 में दोनों ने अग-अलग इंटरव्‍यू में कहा कि दोनों एकदूसरे की जिंदगी में एक खास जगह है. इसके बाद कंफर्म हो गया कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. रिपोर्टस की मानें तो इसी साल रणबीर अपने माता-पिता का घर छोड़कर कैटरीना के साथ लिव-इन में रहने लगे थे. रणबीर की मां नीतू कपूर ने कैटरीना के साथ अपनी एक तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर शेयर की थी|

वर्ष 2015 में खबरें आई कि दोनों सगाई करनेवाले हैं और इसी साल के अंत तक दोनों शादी कर सकते हैं. लेकिन साल की शुरुआत में ही दोनों के अलग होने की खबरों ने सबको चौंका दिया. रणबीर फिर से अपने मां-पिता के साथ शिफ्ट हो गये|

जानें कैटरीना से ब्रेक‍अप को लेकर क्‍या बोले रणबीर, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात ? Read More