Malika sherawat

मल्लिका शेरावत ने शेयर की टॉपलेस फोटोशूट की तस्वीर, दिखा बोल्ड अंदाज

एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत भले ही फिल्मों में नजर न आ रही हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर मल्लिका आए दिन कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Burgundy is one of my favorite colors. wearing @gucci dress #fashion #fashionista #funtimes

A post shared by Mallika Sherawat (@mallikasherawat) on

अब एक्ट्रेस ने अपनी एक बोल्ड फोटो शेयर की है. फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है. इस तस्वीर में मल्लिका अपनी बैक फ्लॉन्ट करती नजर आईं.

सोशल मीडिया पर मल्ल्किा की तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है.  फोटो शेयर करते हुए मल्लिका ने लिखा- “♣️♣️ #mood #blackandwhite #photo.”

 

View this post on Instagram

 

? #mondaymood #bosslady

A post shared by Mallika Sherawat (@mallikasherawat) on

बता दें कि मल्लिका फिटनेस फ्रीक हैं. वो सोशल मीडिया पर अपने  वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. वर्क फ्रंट पर, मल्ल्किा बड़े पर्दे से लंबे समय से दूर हैं.  हालांकि, मल्लिका ने डिजिटल दुनिया में कदम रख लिया है.

 

View this post on Instagram

 

✨? #sundayvibes

A post shared by Mallika Sherawat (@mallikasherawat) on

मल्लिका एकता कपूर हॉरर कॉमेड वेब सीरीज बू सबकी फटेगी में नजर आई थीं. इस वेब सीरीज में वो भूत बनी थीं. उनके कैरेक्टर का नाम था हसीना. उनके किरदार को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था.

 

मल्लिका शेरावत ने शेयर की टॉपलेस फोटोशूट की तस्वीर, दिखा बोल्ड अंदाज Read More

राजनगर,अरविंद नगर में आयोजित गणेश महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सौरभ बहुगुणा जी

14232363_1252577331473642_1653619336196200168_nशक्तिफ़ार्म नगर पंचायत,राजनगर,अरविंद नगर में आयोजित गणेश महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप मा०सौरभ बहुगुणा जी सम्मिलित हुए और फ़ीता काटकर गणेश महोत्सव का शुभारम्भ किया।बहुगुणा जी कहा इस तरह के महोत्सव में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवाओं,छोटे छोटे बच्चों की भागीदारी देखकर बहुत अच्छा लगता है,उन्हें मुख्यअतिथि बनाकर जो सम्मान दिया उसके लिए बहुगुणा परिवार क्षेत्रवासियों का बहुत बहुत आभारी रहेगा।और हर सुख दुःख में हमेशा बहुगुणा परिवार क्षेत्रवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़ा रहेगा|

राजनगर,अरविंद नगर में आयोजित गणेश महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सौरभ बहुगुणा जी Read More

बिग बॉस 10 के सेलेब्रिटी के नाम लीक

Radhe Maa
Radhe Maa
Santosh Tandon
Santosh Tandon
Sunil Grover
Sunil Grover
Shana Saeed
Shana Saeed
Kabir Bedi
Kabir Bedi
Shayni Ahuja
Shayni Ahuja
Rahul Raj Singh
Rahul Raj Singh

बताया जा रहा है की बिग बॉस 10 में हिस्सा लेने वाले सेलेब्रिटी के नाम बाहर आ गए हैं जिसमे काफी रोचक चेहरे देखने को मिलेंगे | इस बार कमाल के सेलेब्रिटी आने वाले है जो जितना विवादित होते है उतना ही नोक झोक देखने को मिलता है | चूँकि इस प्रोग्राम को सलमान खान होस्ट करते है तो इसकी टी आर पी भी अच्छी खासी होती है | बीग बॉस में चल रहे नोक झोक दर्शकों को काफी मनोरंजित करते है | इनका सेलिब्रिटी को चुनने का अंदाज भी सनसनी पैदा कर देता है | आइये अब नजर डालते है उन सेलेब्रिटी पर जिनका नाम अभी चर्चे में है | सबसे पहले राधे माँ का नाम आया है जिसके विडियो शोशल मीडिया काफी काफी वायरल हुए | कबीर बेदी : वैसे तो ये अब खासे चर्चे में नहीं है लेकिन इनका पारिवारिक कलह और क्लेश के कारन या फिर इनके बेहतरीन आवाज के कारन इनको एंट्री मिल रही हो | शायनी आहूजा : ये महाशय कुछ दिनों पहले अपने किये की सजा काट कर आये हैं और पिछले दिनों काफी विवादित भी रहे है | देखना ये है की अँधेरे से निकल कर अब कितनी शायनिग दिखा पाते है |  शना सईद : कुछ कुछ होता है की अंजलि को कैसे भूल सकते हैं पहले वो बच्ची थी अब वो बड़ी हो गई है कितनी बड़ी हुई है ये आप बिग बॉस में ही देख पाएंगे | राहुल राज सिंह : बालिका बधू में आनंदी के किरदार को निभा रही प्रतुषा बनर्जी जिसका मर्डर हो गया था और इसके बॉय फ्रेंड राहुल पर भी उंगलियाँ उठ रही थी पता नही इसको क्यों लिया जा रहा है ये तो बिग बॉस की टीम ही बता सकती है | संतोष टंडन : इस बार कहा जा रहा था की किसी नए चेहरे को भी लिया जा रहा है ये नाम है संतोष टंडन का | संतोष टंडन भजनपुरा, दिल्ली के रहने वाले है और अपनी एंकरिंग का जलवा हर आये दिन बिखेरते रहते हैं | टंडन देश और विदेश में भी काफी नाम कमा चुके हाल ही में चल रहे एक रियलिटी शो डांसिंग वॉर के भी होस्ट हैं इस कारण भी ये चर्चा में हैं | गुत्थी से डाक्टर मशहूर गुलाटी बने सुनील ग्रोवर इस बार बिग बॉस 10 में जाते दिख रहे है | अगर ऐसा होता है तो सच मानिये दर्शकों को काफी मजा आने वाला है | ये वो संभावित नाम है जो कर सकते है सलमान खान का सामना |

News source : Khabar Station
Edited by : Kavita Vakchi

बिग बॉस 10 के सेलेब्रिटी के नाम लीक Read More