Kiyara Adwani Bold scene

Kiara Advani Troll: कियारा की बोल्ड फोटो का फैंस ने उड़ाया मज़ाक, बोले- ‘भागो डब्बू कबीर सिंह आ रहा रहा है’

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी  Kiara Advani की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में कियारा न्यूड दिख रही हैं, हालांकि एक बड़ी सी पत्ती से उन्होंने अपना शरीर ढक रखा है। ये तस्वीर एक फोटोशूट की है जो कियारा ने मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतानानी के कैलेंडर के लिए करवाया। कलैंडर के लिए यूं तो कई स्टार्स ने फोटोशूट करवाया है लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है कियारा की फोटो की। एक्ट्रेस के इस फोटो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं किसी को ये तस्वीर सेक्सी लग रही है, तो कोई कबीर सिंह का नाम लेकर प्रीति यानी कियारा का मज़ाक उड़ा रहा है।

इतना ही नहीं इस फोटो को क्लिक करने के लिए लोग डब्बू को भी ट्रोल कर रहे हैं। कियारी को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह के फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं। किसी मीम में वो कपड़ों में दिख रही हैं तो किसी में उन्हें कबीर सिंह से जोड़ दिया गया है। आपको याद होगा साल 2019 में रिलीज़ हुई ‘कबीर सिंह’ में कियारा और शाहिद कपूर लीड रोल में थे। फिल्म में शाहिद ने एक पजेसिव ब्वॉयफ्रेंड का किरदार निभाया था। वहीं प्रीति यानी कियारा  Kiara Advani उनकी गर्लफ्रेंड बनी थीं जो काफी सहमी हुई रहती हैं। इस फिल्म में दोनों के किरादरों को काफी ट्रोल भी किया गया था।

 

Kiara Advani Troll: कियारा की बोल्ड फोटो का फैंस ने उड़ाया मज़ाक, बोले- ‘भागो डब्बू कबीर सिंह आ रहा रहा है’ Read More

सीमा पर एक रात बिताने को तैयार अक्षय कुमार

09_11_2016-8jkcd19जम्मू : खिलाड़ी नंबर वन अक्षय कुमार उर्फ अक्की सीमा पर जवानों के साथ एक रात बिताने को तैयार हैं। भले ही सीमा पर यह रात गोलीबारी वाली ही क्यों न हो। अक्षय कुमार के पिता भी फौजी हैं। ऐसे में सैनिक के जीवन को अच्छी तरह जानने वाले अक्षय ने मंगलवार को कहा कि उन्हें सीमा पर एक रात बिताने में कोई परेशानी नहीं है, बस सीमा सुरक्षा बल को कोई आपत्ति न हो। अक्षय ने बताया कि वह राजस्थान के जैसलमेर में सीमा पर जवानों के साथ रात बिता चुके हैं। यहां भी उन्हें एक रात बिताने में कोई आपत्ति नहीं है।

———————–

इस मिट्टी में ऐसा क्या, मां-बहनें भी हैं बहादुर

अक्षय कुमार ने वीर पैदा करने वाली जम्मू की भूमि को भी सलाम किया। बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय पलौड़ा में जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने शहीद गुरनाम सिंह की मां जसवंत कौर से हुई बातचीत का हवाला हुए कहा कि जम्मू की मिट्टी में ऐसा क्या है कि यहां शहीदों की मां, बहनें भी बहादुर हैं। जब मैंने मलेशिया से शहीद की मां से टेलीफोन पर बात की तो मैं उनकी हिम्मत देख हैरान हुआ। मां का कहना था कि यह खुशी की बात है कि मेरा बेटा देश के लिए कुर्बान हुआ है। उन्होंने मेरे साथ इतने विश्वास के साथ बात की कि मैं हैरान रह गया कि यहां रहने वाले लोग कितने देशभक्त व बहादुर हैं। गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को बीएसएफ जवान गुरनाम सिंह निवासी भलेसर आरएसपुरा हीरानगर में बोबिया चौकी पर पाक गोलाबारी में शहीद हो गया था।

——————-

बड़ों के जुनून में बच्चे दिखे निराश

अक्षय कुमार को करीब से देखने के लिए बेताब बीएसएफ स्कूल के बच्चे बड़ों के जुनून के कारण असहाय नजर आए। सुबह सवा दस बजे बीएसएफ स्कूल पहुंचने पर अव्यवस्था का ऐसा माहौल बना कि भीड़ अक्षय कुमार व बच्चों के बीच बाधा बन गई। अक्षय कुमार ने भी लोगों को शांत करने के प्रयास किए, लेकिन भीड़ ने उन्हें घेरे रखा जिससे वे बच्चों के करीब न जा सकें। अक्षय ने सोचा था कि वह मैदान के चारों तरफ खड़े बच्चों के आगे से दौड़ते उनसे चंद मिनटों में मिल लेंगे। यह ख्वाहिश जाहिर करने के बाद अक्षय ने शुरुआत भी की लेकिन चंद कदम चलने के बाद भी मीडिया, सीमा प्रहरियों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। छात्राओं ने सुनो गौर से दुनिया वालो गीत पर इस उम्मीद के साथ डांस किया कि अक्षय उनके साथ नाचेंगे लेकिन अक्षय उन्हें देख तक नहीं पाए। ऐसे में बच्चे बहुत निराश हुए। बीएसएफ के मुख्य स्टेडियम तक पहुंची छात्राओं नितिका व हिमानी ने जागरण को बताया कि वह बहुत निराशा हुई। सुबह आठ बजे से मैदान में खड़े होने के बाद भी वे अक्षय कुमार को देख तक नहीं पाई।

दिल की बात नहीं जान सके अक्षय

सीमा प्रहरियों के साथ दो यादगार घंटे बिताने के लिए शूटिंग छोड़ कर आए अक्षय के कार्यक्रम को भीड़ ने बदल दिया। अक्षय स्कूली बच्चों के सामने दौड़ने चाहते थे तो वही स्टेडियम में रस्साकशी की तैयारी थी। जवान हाथों में मोबाइल लेकर उनके लिए निर्धारित स्थान छोड़कर अक्षय को देखने पहुंच गए। ऐसे हालात में अक्षय जवानों के दिल की बात नहीं जान सके। भीड़ ने उन्हें यहां भी घेरे रखा। जवानों को अक्षय कुमार को वहां से निकालने में भी मुश्किल कई।

सीमा प्रहरियों के जोश के कायल हुए

सीमा पर पाकिस्तान का मुंहतोड़ जवाब देने वाले सीमा प्रहरियों के जोश के कायल हुए अक्षय को यह अंदाजा हो गया कि दुश्मन चाहकर भी कुछ नहीं कर सकता है। आम तौर पर तनाव में रखने वाले सीमा प्रहरियों के चेहरे पर रौनक थी। करीब पखवाड़े में तीन शहीदों को अंतिम सलामी देने के कार्यक्रम में बिगुल बजाने वाले बीएसएफ के बिगुलरों के चेहरों पर मुस्कुराहट थी। हर तरफ से भारत माता की जय के नारों की आवाज आ रही थी। ऐसे माहौल में कई जवानों का अधिकारियों की बातों को अनसुना कर अक्षय तक पहुंच जाना स्भाविकथा। अक्षय भी उनके जोश के कायल हुए बिना नही रह सके। महिला बटालियन की जवानों ने जागरण को बताया कि उन्हें बहुत खुशी है कि अक्षय कुमार उनका मनोबल बढ़ाने के लिए विशेषतौर पर जम्मू आए हैं।

 

Source: जागरण

सीमा पर एक रात बिताने को तैयार अक्षय कुमार Read More

संजय दत्त ने लगाई मुहर बताया कब होगी ‘मुन्नाभाई 3’ रिलीज

sanju-sm_650_073116111656संजय दत्त ने बताया कि ‘मुन्नाभाई’ सीरीज की तीसरी फिल्म 2018 में रिलीज होगी. उन्होंने बताया, ‘(विधु) विनोद चोपड़ा साहब के साथ मेरी फिल्म नवंबर में शुरू होगी. उसके बाद मैं महेश मांजरेकर के साथ एक फिल्म करने जा रहा हूं, जो मराठी फिल्म ‘दे धक्का’ की रीमेक है. उसके बाद भी कई अन्य अच्छी फिल्में हैं.’

संजय ने अपने 57वें जन्मदिन पर शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान ‘मुन्नाभाई 3’ और ‘दे धक्का’ की रीमेक के बारे में बात की. फिल्म रिलीज में देरी के बारे में पूछे जाने पर संजय ने कहा, ‘इस बारे में आपको राजू (राजकुमार) हिरानी और विनोद सर से पूछना चाहिए.’

फिल्म को लेकर फैन्स के उत्साह पर संजय ने कहा कि वह खुद भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ‘मुन्नाभाई’ में सर्किट का किरदार निभाने वाले अरशद वारसी ने हाल ही में कहा था कि संजय पर बन रही हिरानी की बायोपिक के कारण इसमें देरी हो रही है, जिसमें रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं और जिसकी शूटिंग अभी नहीं शुरू हुई है, जबकि इसे जून में ही शुरू होना था.

बायोपिक के बारे में पूछे जाने पर संजय ने कहा, ‘मैं इसमें अभिनय नहीं कर रहा. मुझे लगता है कि यह फरवरी में फिल्माई जाएगी.’

संजय दत्त ने लगाई मुहर बताया कब होगी ‘मुन्नाभाई 3’ रिलीज Read More

SRK और आदित्य चोपड़ा की दूरियां बढ़ीं, किंग खान ने छोड़ी ‘योद्धा’

shahrukh~04~07~2016~1467616180_storyimageबॉलीवुड के किंग खान शाहरूख ने साफ़ कर दिया है कि वो आदित्य चोपड़ा की आने वाली फिल्म ‘योद्धा’ में कोई किरदार नहीं निभा रहे हैं। इससे पहले चर्चा थी कि एसआरके आदित्य की ‘योद्धा’ और आनंद एल राय की फिल्म ‘बौना’ में लीड रोल निभाने वाले हैं।

शाहरुख़ ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि, “मैंने कई लोगों से सुना कि मैं आदित्य की ‘योद्धा’ और और आनंद की फिल्म ‘बौना’ में काम कर रहा हूं। मैं ऐसी बातों पर कमेन्ट करना ठीक नहीं समझता लेकिन न मैं योद्धा बनने वाला हूं और न ही बौना। न मैं किसी फिल्म में सलाहकार हूं न ही किसी में कोई भूमिका निभा रहा हूं।”

शाहरूख ने मजाकिया लहजे में कहा कि मुझे यकीन है कि मैं एक दिन योद्धा या मार्गदर्शक बनूंगा। मैंने सुना कि किसी ने देव आनंद साहब और विजय आनंद साहब की क्लासिक ‘गाइड’ पर आधारित एक फिल्म मेरे लिए लिखनी शुरू कर दी है लेकिन मुझे अभी तक इस बारे में कोई खबर नहीं मिली है।

बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख ने साफ़ कर दिया है कि वो आदित्य चोपड़ा की आने वाली फिल्म ‘योद्धा’ में कोई किरदार नहीं निभा रहे हैं। इससे पहले चर्चा थी कि एसआरके आदित्य की ‘योद्धा’ और आनंद एल राय की फिल्म ‘बौना’ में लीड रोल निभाने वाले हैं।

शाहरुख़ ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि, “मैंने कई लोगों से सुना कि मैं आदित्य की ‘योद्धा’ और और आनंद की फिल्म ‘बौना’ में काम कर रहा हूं। मैं ऐसी बातों पर कमेन्ट करना ठीक नहीं समझता लेकिन न मैं योद्धा बनने वाला हूं और न ही बौना। न मैं किसी फिल्म में सलाहकार हूं न ही किसी में कोई भूमिका निभा रहा हूं।”

शाहरूख ने मजाकिया लहजे में कहा कि मुझे यकीन है कि मैं एक दिन योद्धा या मार्गदर्शक बनूंगा। मैंने सुना कि किसी ने देव आनंद साहब और विजय आनंद साहब की क्लासिक ‘गाइड’ पर आधारित एक फिल्म मेरे लिए लिखनी शुरू कर दी है लेकिन मुझे अभी तक इस बारे में कोई खबर नहीं मिली है।

बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख ने साफ़ कर दिया है कि वो आदित्य चोपड़ा की आने वाली फिल्म ‘योद्धा’ में कोई किरदार नहीं निभा रहे हैं। इससे पहले चर्चा थी कि एसआरके आदित्य की ‘योद्धा’ और आनंद एल राय की फिल्म ‘बौना’ में लीड रोल निभाने वाले हैं।

शाहरुख़ ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि, “मैंने कई लोगों से सुना कि मैं आदित्य की ‘योद्धा’ और और आनंद की फिल्म ‘बौना’ में काम कर रहा हूं। मैं ऐसी बातों पर कमेन्ट करना ठीक नहीं समझता लेकिन न मैं योद्धा बनने वाला हूं और न ही बौना। न मैं किसी फिल्म में सलाहकार हूं न ही किसी में कोई भूमिका निभा रहा हूं।”

शाहरूख ने मजाकिया लहजे में कहा कि मुझे यकीन है कि मैं एक दिन योद्धा या मार्गदर्शक बनूंगा। मैंने सुना कि किसी ने देव आनंद साहब और विजय आनंद साहब की क्लासिक ‘गाइड’ पर आधारित एक फिल्म मेरे लिए लिखनी शुरू कर दी है लेकिन मुझे अभी तक इस बारे में कोई खबर नहीं मिली है।

SRK और आदित्य चोपड़ा की दूरियां बढ़ीं, किंग खान ने छोड़ी ‘योद्धा’ Read More

‘धूम 4’ में सलमान के विलेन बनने को लेकर अटकलें हुईं साफ

salman-bike~22~06~2016~1466577588_storyimageबॉलीवुड दबंग सलमान खान की ‘धूम’ सीरिज की फिल्म ‘धूम 4’ में काम करने लो लेकर अटकलें साफ कर दी गई हैं। चर्चा थी कि जॉन अब्राहम, रितिक रोशन और आमिर खान के बाद धूम सीरिज की इस फिल्म में सलमान विलेन के किरदार में नजर आएंगे। लेकिन सलमान ने इस तरह की सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। सलमान ने बताया कि मुझे तो इस फिल्म के लिए अब तक अप्रोच भी नहीं किया गया है। मुझे नहीं पता कि ये खबरें कहां से आनी शुरू हुईं। कहा यह भी जा रहा था कि सलमान के अपोजिट वाणी कपूर को साइन किया गया है। वहीं, ‘धूम 4’ में अभिषेक बच्चन की जगह रणवीर सिंह लेंगे।

‘धूम 4’ में सलमान के विलेन बनने को लेकर अटकलें हुईं साफ Read More

पहले से शादीशुदा है सलमान की गर्लफ्रेंड लूलिया! पूर्व पति के साथ वायरल हुई तस्वीरें

salman khanनई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर और उनके पूर्व पति मारियस मोगा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मिसमालिनीडॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीति जिंटा की रिसेप्शन पार्टी में सलमान ने लूलिया वंतूर के साथ अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बताया जा रहा है कि दोनों कपल धीरे-धीरे अब अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक कर रहे हैं क्योंकि इस साल के अंत तक दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

शादी के कुछ सालों बाद लूलिया और मारियस का अलगाव हो गया। हालांकि, उनके तलाक के बारे में कोई पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं है। मारियस मोगा ग्रैमी नोमिनेटिड प्रड्यूसर और कंपोजर हैं। मिसमालिनीडॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, मारियस और लूलिया चार साल तक रिलेशनशिप में रहे और उसके बाद उनका ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप की वजह मारियस का किसी और महिला के साथ इनवोलमेंट बताया जा रहा है। साल 2011 में मारियस से अलग होने के बाद लूलिया वंतूर सलमान खान की जिंदगी में आई। गौर हो कि लूलिया ने 2014 में फिल्म ‘ओ तेरी’ में एक आइटम नंबर भी किया था |

 

Source: Z News

पहले से शादीशुदा है सलमान की गर्लफ्रेंड लूलिया! पूर्व पति के साथ वायरल हुई तस्वीरें Read More