Kiara Advani Troll: कियारा की बोल्ड फोटो का फैंस ने उड़ाया मज़ाक, बोले- ‘भागो डब्बू कबीर सिंह आ रहा रहा है’
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी Kiara Advani की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में कियारा न्यूड दिख रही हैं, हालांकि एक बड़ी सी पत्ती से उन्होंने अपना शरीर ढक रखा है। ये तस्वीर एक फोटोशूट की है जो कियारा ने मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतानानी के कैलेंडर के लिए करवाया। कलैंडर के लिए यूं तो कई स्टार्स ने फोटोशूट करवाया है लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है कियारा की फोटो की। एक्ट्रेस के इस फोटो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं किसी को ये तस्वीर सेक्सी लग रही है, तो कोई कबीर सिंह का नाम लेकर प्रीति यानी कियारा का मज़ाक उड़ा रहा है।
इतना ही नहीं इस फोटो को क्लिक करने के लिए लोग डब्बू को भी ट्रोल कर रहे हैं। कियारी को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह के फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं। किसी मीम में वो कपड़ों में दिख रही हैं तो किसी में उन्हें कबीर सिंह से जोड़ दिया गया है। आपको याद होगा साल 2019 में रिलीज़ हुई ‘कबीर सिंह’ में कियारा और शाहिद कपूर लीड रोल में थे। फिल्म में शाहिद ने एक पजेसिव ब्वॉयफ्रेंड का किरदार निभाया था। वहीं प्रीति यानी कियारा Kiara Advani उनकी गर्लफ्रेंड बनी थीं जो काफी सहमी हुई रहती हैं। इस फिल्म में दोनों के किरादरों को काफी ट्रोल भी किया गया था।
A leaf out of #DabbooRatnaniCalendar! @DabbooRatnani @ManishaDRatnani pic.twitter.com/4NZEt1I5lj
— Kiara Advani (@advani_kiara) February 18, 2020
— Aditya Gupta (@researchAditya) February 18, 2020
???❤️?? Amazingggggggg Shot ? @SunnyLeone @DanielWeber99 @ManishaDRatnani @DabbooRatnani #DabbooRatnani #DabbooRatnaniCalendar #DabbooRatnaniCalender2020 #25yearsofdabbooratnani https://t.co/WLycTVuN72
— DABBOO RATNANI (@DabbooRatnani) February 18, 2020
Kiara Advani Troll: कियारा की बोल्ड फोटो का फैंस ने उड़ाया मज़ाक, बोले- ‘भागो डब्बू कबीर सिंह आ रहा रहा है’ Read More