“मैं आपकी कॉलोनी को चांदनी चौक से भी सुन्दर बना दूंगा।”- Balkishan Chauhan

IMG_2964
Shri Balkishan Chauhan and Resident of Indira Complex

एकता में बड़ा बल होता है । अगर आपलोगों ने अपनी एकता बरक़रार रखी तो मैं विस्वास दिलाता हूँ की एक दिन मैं आपकी कॉलोनी को चांदनी चौक से भी सुन्दर बना दूंगा । इंदिरा कॉलोनी, गली न० 5 के कॉलोनी वासियों को सम्बोधित करते हुए यह कहना था बालकिशन चौहान का, साथ ही इन्होने कहा की मैं समाज के कार्य करने के लिए पैदा हुआ हूँ जो काम कोई नेता नहीं कर सके वो मैं करके दिखाऊंगा । मैं बिना किसी पद पर रहते हुए समाज के लिए जो कार्य किया है किसी से छुपा नहीं है। आज जितने लोग शिकायत लेकर आये है, अगर आपने यह जज्बा चुनाव तक दिखाया तो कॉलोनी की समस्या चाहे  पानी की हो, बिजली की हो, सीवर का हो, अथवा सड़क का हो मैं पूरा करूँगा। ये आप मेरे ऊपर छोड़ दें इसके लिए मुझे मंत्री जी के पास जाना पड़े या विधायक जी के पास जाना पड़े मैं आपके कॉलोनी को समस्या से मुक्त करवाऊंगा । श्री चौहान ने लोगों से अपील की जिसके पास वोटर आई कार्ड नहीं हैं वो अतिशीघ्र बनवाए तभी आपकी भागीदारी देश को सही राजनैतिक दिशा दे पायेगी । श्री बालकिशन ने बिजली के मुद्दे पर तत्काल फैसला लेते हुए एस डी ओ से मिलकर सर्वे कराने और बिजली के पोल देने की घोषणा की । कॉलोनी वासी ने बालकिशन चौहान को भारी मतों से विजयी बनाने का अस्वाशन दिया । इस बैठक में कॉलोनी के श्री हेतराज फौजी, गिर्राज नरवत, डा० कमल, देवदत्त खटाना, नितेश खटाना, अमित खटाना, नरेंद्र भाटी, विजयपाल भाटी, देवराज सैनी, हरविंदर चेची,  सम्मी चंदीला, मीनू भाटी, ओमबीर भाटी, महेंद्र शर्मा, जीतेन्द्र प्रसाद, चंद्रपाल शर्मा, श्याम पंडितजी, राजवीर चंदीला, सुनील भाटी, लख्मीचंद नरवत, बीर सिंह मलिक, सुभाष, प्रीतम पराशर, रावत, जीतेन्द्र झा, चन्दन तिवारी, डा० एस एस खटाना, भोला,  प्रकाश ठाकुर, कालीचरण, एवं योगेश शर्मा मौजूद थे।

News Coverage : Chandan Mehta

“मैं आपकी कॉलोनी को चांदनी चौक से भी सुन्दर बना दूंगा।”- Balkishan Chauhan Read More