दिल्ली: नजफगढ़ में एयर एंबुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग, दो घायल, विमान में सवार थे 7 लोग

plane_146408432940_650x425_052416033543दिल्ली के नजफगढ़ में मंगलवार को एयर एंबुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. इसमें 7 लोग सवार थे, जिसमें दो के घायल होने की खबर हैं.

हादसा नजफगढ़ के कैर गांव में मंगलवार दोपहर को हुआ. त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) और फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद है. उत्तर-पश्चिम दिल्ली के डीएम मधु तेवतिया ने बताया कि यह मेडिकल एंबुलेंस की एक इमरजेंसी लैंडिंग है.

ये मेडिकल एंबुलेंस पटना से दिल्ली आ रही थी. एक-एक कर विमान के दोनों इंजन फेल हो गए. इसकी सूचना पायलट ने दी थी. हादसे में घायल हुए लोगों को राव तुलाराम अस्पताल ले जाया गया है.

यह एंबुलेंस दवा कंपनी अलकेमिस्ट का है. इमरजेंसी लैंडिंग से पहले पायलट ने अधिकारियों से संपर्क किया, जब वह दिल्ली से 6 समुद्री मील की दूरी पर था.

डीसीपी, साउथ वेस्ट सुरिंदर कुमार ने बताया कि एयर एंबुलेंस में ब्रेन हेमरेज के मरीज को दिल्ली लाया जा रहा था, जिसे मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरीज की हालत खतरे से बाहर है. एंबुलेंस में सवार मरीज के भाई भगवान राय का कहना है कि उनके माथे में चोट लगी है.

पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजेंद्र सिंह ने कहा कि पायलट कमांडर अमित ने लैंडिंग से पहले सूचना दी. विमान के दोनों इंजन एक-एक कर बंद हुए.

Source : Aaj Tak

दिल्ली: नजफगढ़ में एयर एंबुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग, दो घायल, विमान में सवार थे 7 लोग Read More

महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ खडसे को आया दाऊद के घर से फोन, राज्य सरकार ने दिए जांच के आदेश

एकनाथ खडसे ने कहा कि जांच में सच सामने आ जाएगाअंडरवर्ल्ड और राजनीति के नापाक रिश्तों में पाकिस्तान से आए एक फोन कॉल ने हाहाकार मचा दिया है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ खडसे के अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम से फोन पर बात करने की खबर के बाद राज्य सरकार ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. यह फोन कराची में दाऊद के घर से मंत्री के मोबाइल पर आया था. हालांकि, खडसे ने कहा है कि उन्होंने कभी दाऊद से बात नहीं की|

दाऊद की कॉल लिस्ट में बीजेपी के मंत्री का नाम
‘आज तक’ को मिले दस्तावेजों से साफ है कि खडसे के फोन कॉल की जांच की जाएगी. ‘इंडिया टुडे’ ने कुछ दिन पहले ही यह खबर ब्रेक की थी कि दाऊद इब्राहिम के इंटरनेशनल कॉल लिस्ट में सबसे ज्यादा बार डायल किए गए नंबर्स में महाराष्ट्र के एक सीनियर नेता का नाम भी शामिल है|

एथिकल हैकर ने निकाले कॉल डिटेल्स
वडोदरा के एक एथिकल हैकर भानगले ने दाऊद इब्राहिम की पत्नी महजबीन शेख के नाम पर रजिस्टर्ड चार फोन नंबर की कॉल डिटेल का रिकॉर्ड इंडिया टुडे को दिया था. इस डिटेल में मिला एक नंबर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ खडसे के नाम पर रजिस्टर्ड है|

विपक्षी दलों ने मांगा खडसे का इस्तीफा
मामला सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी की महाराष्ट्र यूनिट और एनसीपी ने खडसे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सियासी दलों ने खडसे का इस्तीफा भी मांगा है. वहीं सरकार की ओर से इस मामले में फिलहाल कोई बयान नहीं दिया गया है|

खडसे ने फोन नंबर कबूला पर बातचीत से इनकार
एकनाथ खडसे ने कबूल किया है कि सामने आया मोबाइल नंबर उनके नाम से रजिस्टर्ड है. इसके बावजूद उन्होंने दाऊद से किसी भी तरह की बातचीत से इनकार किया है. उन्होंने दाऊद के परिजनों में भी किसी से कोई बात होने से इनकार किया. खडसे ने कहा कि डॉन के नंबर से उन्हें क्यों फोन लगाया यह उन्हें नहीं मालूम, लेकिन जांच से सब सामने आ जाएगा|

इंटेलिजेंस एजेंसी ने की फोन मॉनिटरिंग की पुष्टि
इसके पहले भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसी के अधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने दाऊद और उसके परिजनों के नाम पर रजिस्टर्ड चार फोन नंबर्स से देश में आने वाले कॉल्स को मॉनीटर किया था|

Source : Aajtak

महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ खडसे को आया दाऊद के घर से फोन, राज्य सरकार ने दिए जांच के आदेश Read More