IPL 2016 : स्मिथ का शतक बेकार, पुणे टीम की पांचवीं हार

front-pic_1461960977_1461पुणे. गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच शुक्रवार को यहां बेहद रोमांच IPL मैच खेला गया। आखिरी बॉल होने से पहले तक ये साफ नहीं था कि कौन-सी टीम जीतेगी। आखिरी दो ओवर में तो मैच ने कई उतार चढ़ाव देखे। गुजरात को जीत के लिए 12 बॉल पर 20 रन चाहिए थे और टीम के पास 7 विकेट बचे थे। जीत आसान दिख रही थी। लेकिन 19th ओवर में दो विकेट गिर जाने से मैच बदल गया। दोनों टीमों के बीच पलटी खाता रहा मैच…
– गुजरात लायंस ने टॉस जीतकर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को पहले बैटिंग के लिए बुलाया।
– पुणे की टीम ने 20 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए।
– जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम एक वक्त पर 16.2 ओवर में 166 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी।
– लेकिन 19th ओवर में पुणे की टीम ने दो विकेट लेकर मैच में रोमांच ला दिया।
– इस ओवर में पहले ब्रावो (7 रन) और फिर जडेजा (0) चलते बने।
19th ओवर के बाद…
– 19वें ओवर के बाद गुजरात का स्कोर था 5 विकेट पर 187 रन।
– आखिरी ओवर में रैना के लायंस को जीत के लिए 6 बॉल पर 9 रन की जरूरत थी।
– सभी की नजरें बॉलर थिसारा परेरा और बैट्समैन जेम्स फॉक्नर पर थीं।
– इस ओवर की पहली ही बॉल पर फॉक्नर ने चौका लगाकर मैच को और भी रोमांचक बना दिया।
– गुजरात के लिए 63 रन बनाने वाले ड्वेन स्मिथ मैन ऑफ द मैच बने।
आखिरी ओवर का रोमांच
(बॉल- 6, जरूरी रन- 9, बॉलर- थिसारा परेरा, बैट्समैन- जेम्स फॉक्नर और सुरेश रैना)
19.1 ओवर- स्ट्राइक पर मौजूद फॉक्नर ने लो फुलटॉस बॉल पर चौका लगाया।
अब जरूरी रन- 5, बाकी बॉल- 5
19.2 ओवर-परेरा ने एक वाइड बॉल फेंकी
अब जरूरी रन- 4, बॉल बची 5
19.2 ओवर-परेरा की बॉल पर फॉक्नर ने 1 रन लिया।
अब जरूरी रन- 3, बाकी बॉल 4
19.3 ओवर-स्ट्राइक पर मौजूद सुरेश रैना बॉल नहीं समझ पाए और बोल्ड हो गए।
अब जरूरी रन- 3, बॉल बची 3
रैना की जगह नए बैट्समैन ईशान किशन आए।
19.4 ओवर-ईशान किशन ने एक रन लेने की कोशिश की लेकिन वे रन आउट हो गए।
जरूरी रन- 3, बॉल बाकी- 2
19.5 ओवर-फॉक्नर ने परेरा की बॉल को लॉन्ग ऑफ पर खेला और दो रन बनाए।
अब जरूरी रन- 1, बॉल बची सिर्फ 1
19.6 ओवर-आखिरी बॉल पर फॉक्नर ने मिड ऑन के ऊपर शॉट खेलकर एक रन बनाया और गुजरात की टीम जीत गई।
IPL 2016 : स्मिथ का शतक बेकार, पुणे टीम की पांचवीं हार Read More