IPL 2016 : स्मिथ का शतक बेकार, पुणे टीम की पांचवीं हार
पुणे. गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच शुक्रवार को यहां बेहद रोमांच IPL मैच खेला गया। आखिरी बॉल होने से पहले तक ये साफ नहीं था कि कौन-सी टीम जीतेगी। आखिरी दो ओवर में तो मैच ने कई उतार चढ़ाव देखे। गुजरात को जीत के लिए 12 बॉल पर 20 रन चाहिए थे और टीम के पास 7 विकेट बचे थे। जीत आसान दिख रही थी। लेकिन 19th ओवर में दो विकेट गिर जाने से मैच बदल गया। दोनों टीमों के बीच पलटी खाता रहा मैच…
– गुजरात लायंस ने टॉस जीतकर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को पहले बैटिंग के लिए बुलाया।
– पुणे की टीम ने 20 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए।
– जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम एक वक्त पर 16.2 ओवर में 166 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी।
– लेकिन 19th ओवर में पुणे की टीम ने दो विकेट लेकर मैच में रोमांच ला दिया।
– पुणे की टीम ने 20 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए।
– जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम एक वक्त पर 16.2 ओवर में 166 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी।
– लेकिन 19th ओवर में पुणे की टीम ने दो विकेट लेकर मैच में रोमांच ला दिया।
– इस ओवर में पहले ब्रावो (7 रन) और फिर जडेजा (0) चलते बने।
19th ओवर के बाद…
– 19वें ओवर के बाद गुजरात का स्कोर था 5 विकेट पर 187 रन।
– आखिरी ओवर में रैना के लायंस को जीत के लिए 6 बॉल पर 9 रन की जरूरत थी।
– सभी की नजरें बॉलर थिसारा परेरा और बैट्समैन जेम्स फॉक्नर पर थीं।
– इस ओवर की पहली ही बॉल पर फॉक्नर ने चौका लगाकर मैच को और भी रोमांचक बना दिया।
– आखिरी ओवर में रैना के लायंस को जीत के लिए 6 बॉल पर 9 रन की जरूरत थी।
– सभी की नजरें बॉलर थिसारा परेरा और बैट्समैन जेम्स फॉक्नर पर थीं।
– इस ओवर की पहली ही बॉल पर फॉक्नर ने चौका लगाकर मैच को और भी रोमांचक बना दिया।
– गुजरात के लिए 63 रन बनाने वाले ड्वेन स्मिथ मैन ऑफ द मैच बने।
आखिरी ओवर का रोमांच
(बॉल- 6, जरूरी रन- 9, बॉलर- थिसारा परेरा, बैट्समैन- जेम्स फॉक्नर और सुरेश रैना)
19.1 ओवर- स्ट्राइक पर मौजूद फॉक्नर ने लो फुलटॉस बॉल पर चौका लगाया।
अब जरूरी रन- 5, बाकी बॉल- 5
19.2 ओवर-परेरा ने एक वाइड बॉल फेंकी
अब जरूरी रन- 4, बॉल बची 5
19.2 ओवर-परेरा की बॉल पर फॉक्नर ने 1 रन लिया।
अब जरूरी रन- 3, बाकी बॉल 4
19.3 ओवर-स्ट्राइक पर मौजूद सुरेश रैना बॉल नहीं समझ पाए और बोल्ड हो गए।
अब जरूरी रन- 3, बॉल बची 3
रैना की जगह नए बैट्समैन ईशान किशन आए।
19.4 ओवर-ईशान किशन ने एक रन लेने की कोशिश की लेकिन वे रन आउट हो गए।
जरूरी रन- 3, बॉल बाकी- 2
19.5 ओवर-फॉक्नर ने परेरा की बॉल को लॉन्ग ऑफ पर खेला और दो रन बनाए।
अब जरूरी रन- 1, बॉल बची सिर्फ 1
19.6 ओवर-आखिरी बॉल पर फॉक्नर ने मिड ऑन के ऊपर शॉट खेलकर एक रन बनाया और गुजरात की टीम जीत गई।
IPL 2016 : स्मिथ का शतक बेकार, पुणे टीम की पांचवीं हार Read More