25000 फुट से बिना पैराशूट के लगायी छलांग : गज़ब
सोचिये जब आप किसी बहुमंजिली ईमारत पर खड़े होकर निचे देखते है तो चक्कर आने लगते है लेकिन आज ल्युक एकिंस ने शनिवार को अमेरिका में यह करिश्मा कर दिखाया है | उन्होंने 25 हज़ार फुट की ऊंचाई पर एक प्लेन से बिना किसी पैराशूट के निचे कूदकर एतिहासिक कीर्तिमान खड़ा कर दिया है | ल्युक एक प्रोफेशनल स्काईडाइवर हैं | ल्युक की उम्र 42 साल है और ये अपना करतब हॉलीवुड की मूवी आयरन मेन में भी दिखा चुके है | 12 साल की उम्र से आज तक 18 हज़ार वार स्काई डाइविंग कर चुके हैं इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी मोनिका और 4 साल का बीटा भी था | ल्युक का ये कारनामा अपने तरह की पहली मिशाल है |
[vsw id=”g8j0YFzmqWc” source=”youtube” width=”425″ height=”344″ autoplay=”no”]
25000 फुट से बिना पैराशूट के लगायी छलांग : गज़ब Read More