Rajesh Nagar: Health check up camp by Public Right Protection Forum was successful.

राजेश नागर: पब्लिक राईट प्रोटेक्शन फोरम  द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर सफल रहा।
विश्व महिला दिवस के अवसर पर पब्लिक राईट प्रोटेक्शन फोरम (PRPF) द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया |  सेक्टर 28 स्थित सीनियर सिटीजन पार्क में हेल्थ चेक अप कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला | जिसमे लगभग 200 से ज्यादा लोगों ने इसका लाभ उठाया | कोरोना वायरस से बचाव के सुझाव के साथ ही फ्री मास्क का भी वितरण किया गया |

  • 200 से ज्यादा लोगों ने जाँच कराया
  • फ्री मास्क का वितरण
  • स्त्री रोग विशेषज्ञ
  • हड्डी रोग विशेषज्ञ
  • चर्म रोग विशेषज्ञ
  • नेत्र रोग विशेषज्ञ

 

फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राजेश नागर ने किया और उपस्थित वार्ता में कहा की समाज में इस तरह के कार्यक्रम में जिस तरह पब्लिक राईट प्रोटेक्शन फोरम की भागीदारी हो रही है सराहनीय कदम है | जहाँ एक तरफ सरकारी पदाधिकारी सेवानिवृत होने के बाद अपना समय घर में बिताते हैं वहीँ PRPF के सदस्य समाज से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने में मदद कर रही हैं | श्री नागर ने “विश्व महिला दिवस” में महिलाओं की विशेष भागीदारी पर ख़ुशी जाहिर करते  हुए कहा की आज के हेल्थ चेक अप कैंप में ज्यदातर डॉक्टर महिला थी जो प्रसंशनिय है | उन्होंने डॉक्टर की कमी होने की बात करते हुए कहा की यहाँ से MBBS के लिए अब बच्चे भी ज्यादा संख्या में दाखिला ले रहे है जबकि पहले ऐसा कम हो रहा था, हरियाणा सरकार ने विधान सभा में प्रान्त में डॉक्टर्स की कमी को मद्देनजर रखते हुए 247 की भर्ती की बात कही थी और सरकार की तरफ से रोहतक में एक टेस्ट भी लिया गया था | इसकी प्रक्रिया अभी चल रही है और जल्द ही पूरा हो जायेगा |

पब्लिक राईट प्रोटेक्शन फोरम के सचिव डा. मुकेश गंभीर ने अपने शायर अंदाज में कहा की अब हमलोग रिटायर्ड हो चुके है ये सही वक्त है समाज को चुकाने का उनकी मदद करने का….
“वाह वाह से फुर्सत नहीं मिलती
गुजर जाती है जिदगी और
खुद से मिलने की फुर्सत नहीं मिलती”

“यहाँ दौलत वालों ने जिन्दगी में अलग से क्या पा लिया
भर पेट खाने वाले ने अलग से क्या खा लिया
जिन्दगी के स्वाद यहाँ  भूख में बाबस्ता   हैं
जिसने खुद को गवा दिया
उसने ही पा लिया ”

पब्लिक राईट प्रोटेक्शन के अध्यक्ष एवं हरियाणा विद्युत् निगम के डायरेक्टर (सेवानिवृत ) इंजिनियर एस के सचदेवा ने विधायक श्री राजेश नागर का स्वागत करते हुए बताया की श्री नागर अपनी व्यस्तता के बाबजूद सामजिक कार्य में हमेशा आगे रहकर मदद करने को तैयार रहते है, पी आर पी एफ के उद्देश्य को पूरा करने में उनका हमेशा सहयोग मिलता रहता है |
प्रतिष्ठित वकील महावीर सिंह ने उद्घोषणा करते हुए  सीनियर सिटीजन एसोसिएशन, सेक्टर -28 के योगदान के लिए सारे सदस्यों का अभिवादन किया |

हेल्थ चेकअप कैंप में शामिल डॉक्टर्स की सूचि 

  • DR. MRS. SWARAJ BATRA
    (GYNECOLOGIST )
    Ex- Medical Superintendent / HOD
    Gyne & Obs, Lok Nayak Hospital &
    Maulana Azad Medical College, New Delhi
  • DR. RASHMI GUPTA
    (EYE SPECIALIST)
    MBBS, MS (Ophthalmology)
    Presently in Govt. Job
  • DR. KAVITA MEHNDIRATTA
    (COSMETOLOGIST)
    MBBS, D.V.D, MIADVL, Dermatologist
    & Cosmetologistex Consultant
    Sarvodaya Hospital, Escort Hospital
  • Dr. VANITA GOEL
    (Gynecology)
    Geeta Hospital, Faridabad
  • DR. NIKHIL SACHDEVA
    (ORTHOPAEDIC)
    Bone & Joint Specialist
    DNB (Orthopaedic)
    Obs. in Sport Medicine
    (Sir Gangaram Hospital)
  • DR. GAURAV GOEL
    (ANESTHETIST)
    Consultant Anesthetist Geeta Hospital
    Specialist Painless Delivery
    M.D Anesthesia & Critical Care
    Ex Resident Dr G.B. Pant hospital and
    Safdurzung Hospital , New Delhi

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विधायक श्री राजेश नागर एवं पब्लिक राईट प्रोटेक्शन फोरम के पदाधिकारी ने  उपरोक्त डॉक्टर समेत संध्या मेहता, मानसी कुमारी, आकांक्षा, सबीना, अशोक गुप्ता, सुनीता गोयल, टी डी मनोचा, चन्दन मेहता को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया | इस कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन के अध्यक्ष डी.आर. चौहान सहित पी आर पी एफ के पदाधिकारी श्याम सुन्दर कपूर, पांचजन्य बत्रा सिंह, कपिल मलिक, जीतेन्द्र शाह, दर्शन मलिक, नमिता राकेश, राकेश नामित, एस एस आहूजा , बिपिन गुलाटी, रूपचंद, राजेंद्र , अमृत शर्मा, मनोज आहूजा |

 

Rajesh Nagar: Health check up camp by Public Right Protection Forum was successful. Read More
Santosh Yadav, Anjana Soni, Chandan Mehta and Dinesh Sehgal

Dazzling Dance Studio की टीम को Indogma Film Festival 2019 द्वारा सम्मान

Dazzling Dance Studio Awarded by Indogma Film Festival 2019
फरीदाबाद में पहला फिल्म फेस्टिवल 2018 शुरू हुआ | इस फिल्म फेस्टिवल को करने के पीछे हरियाणा में फिल्म से जुड़े छुपे प्रतिभा को बाहर लेकर आना, हरयाणवी संस्कृति को सिनेमा के जरिये विश्व तक पहुचाना है | जैसा की विदित   है जिस तरह बंगाल, बिहार,  मध्य प्रदेश, पंजाब में फिल्म उद्द्योग आगे आ रहा है उत्तराखंड की सरकार भी अपने पर्यटन को बढावा  देने के लिए कई फिल्म से जुड़े प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है | वहीँ हरियाणा सरकार भी इस दिशा   में  पहल करते हुए फिल्म पालिसी को लेकर सबके सामने आई |

Dazzling Dance Studio Awarded by Indogma Film Festival 2019

Indogma Film Festival का दूसरा वर्ष भी शानदार तरीके से मनाया गया | इस वर्ष भी देश एवं विदेश से प्रेरणादायक शोर्ट फिल्मे आई | तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में सलेक्टेड फिल्म को दिखाया गया | इस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने मुंबई, भोपाल सहित देश के अलग अलग राज्य से प्रतियोगी सम्मिलित हुए |  Dazzling Dance Studio के डारेक्टर अंजना सोनी के देखरेख में ग्रुप डांस परफॉरमेंस कराया गया जिसकी तारीफ सबने की | 

Dinesh Sehgal TV and Film Artist with choreographer

Indogma Film Festival 2019: Award Ceremony
इन्डोगमा फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर जनरल मुकेश गंभीर एवं डायरेक्टर चन्दन मेहता ने इस कार्यक्रम के प्रायोजक NHPC, IGL एवं Mehrasons Jewelers को  धन्यवाद करते हुए बताया की इस तरह के फेस्टिवल  हरियाणा के कलाकारों को फिल्म उद्योग   से जुड़ने का विशेष अवसर मिलेगा | डांस परफॉरमेंस के लिए  Dazzling Dance Studio की डायरेक्टर अंजना सोनी का विशेष आभार प्रकट किया | इस कार्यक्रम में सेलेब्रिटी गेस्ट Bollywood के मशहूर कलाकार मुश्ताक खान, हरियाणा के  कैबिनेट  मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, विधायक श्री नरेन्द्र गुप्ता सहित कई प्रतिष्ठित अतिथि मोजूद थे | अवार्ड वितरण के  साथ रंगारंग कार्यक्रम को अनिशा अरोड़ा, दिनेश सहगल, नमिता राकेश,  पांचजन्य बत्रा सिंह, गीत भारद्वाज, एवं विवेक उपाध्याय अपने कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया |

Dazzling Dance Studio Group with Dinesh Sehgal
Aastha Gupta, Anchal Dobriyal, Madhura Jituri, Sonu Bisht, Rahul Yadav, Monu Gautam, Ved Agri, Lucky Rana, Neeraj Rana, Dharmendra, Kshitij Goyal

Surajkund Mela 2020 Ticket

Dazzling Dance Studio की टीम को Indogma Film Festival 2019 द्वारा सम्मान Read More

“शैली स्कूल का रजत जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया”

aa5d0371-1cfe-44b9-b46d-65be43209a1d

सितारगंज: शनिवार 12 Nov को सितारगंज के नामी विद्यालय शैली स्कूल के रजत जयंती के अवसर पर नया स्कूल “सक्षम” का उद्घाटन सुबह 11 बजे वैदिक मंत्रौच्चारण के साथ श्री  राजेश शैली जी की माता जी परम पूजनीय श्रीमती कमला रानी जी के कर कमलो द्वारा फीता काटकर किया गया  | स्कूल के बच्चो द्वारा सरस्वती वंदना एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया ||

शैली स्कूल की यह साखा “सक्षम” जूनियर बिंग्स इंडेन गैस एजेंसी के पास बाई पास रोड सितारगंज में बहुत सी नई सुविधाओ के साथ खोला गया | यह स्कूल श्रीमती इन्दू शैली एवं श्री राजेश शैली जी के अथक प्रयास का ही फलीभूत परिणाम है | दरअसल शैली स्कूल आज से 25 साल पहले 1991 में सितारगंज में श्री राजेश शैली जी तथा उनकी बहन श्रीमती अनिला चीमा जी ने शुरू किया था यह सितारगंज का पहला इंग्लिश मीडियम स्कूल था |

उद्घाटन के शुभअवसर पर स्कूल के सभी पुराने टीचर्स एवं स्टूडेंट्स भी सम्मिलित हुए | सभी अभिभावकों को स्कूल की गतिविधियों के बारे में प्रोजेक्टर में स्टूडेंट्स द्वारा डिज़ाइन ppt दिखाई गयी एवं डायरेक्टर चन्दन मेहता द्वारा शैली स्कूल के 25 साल की यात्रा एवं “साकार” एवं “सक्षम” के विशेषताओ  को  30 मिनट की फिल्म में दिखाया गया, इसमें दोनों विद्यालयों  “साकार” एवं “सक्षम” के स्टूडेंट्स की सारी गतिविधियों को बड़े ही मनमोहक तरीके से दिखाया गया |
विद्यालय के प्रमुख प्रबंधक राजेश शैली और प्रशासनिक अधिकारी इंदू शैली ने अभिभावकों को नए भवन कांसेप्चुअल एजुकेशनल गैलरी, मल्टीपरपज हाल, कंप्यूटर लैब, हाईटेक लाइब्रेरी, स्पो‌र्ट्स कांपलेक्स के बारे में जानकारी दी। बताया कि विद्यालय में 16 नवंबर से पठन-पाठन शुरू हो जाएगा।  इस मौके पर आसपास के सभी विद्यालय के CMD एवं प्रिंसिपल् तथा सितारगंज के जाने माने व्यक्तित्व  नवतेज पाल सिंह,शिवकुमार मित्तल, प्रमोद पांडेय, संजीव गुप्ता, अमन चीमा, हरीश तनेजा, देवेंद्र चीमा, अमन थापा, डॉ. एलएम जोशी आदि मौजूद थे।

News Coverage By:  Kavita Vakchi

“शैली स्कूल का रजत जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया” Read More