“शैली स्कूल का रजत जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया”
सितारगंज: शनिवार 12 Nov को सितारगंज के नामी विद्यालय शैली स्कूल के रजत जयंती के अवसर पर नया स्कूल “सक्षम” का उद्घाटन सुबह 11 बजे वैदिक मंत्रौच्चारण के साथ श्री राजेश शैली जी की माता जी परम पूजनीय श्रीमती कमला रानी जी के कर कमलो द्वारा फीता काटकर किया गया | स्कूल के बच्चो द्वारा सरस्वती वंदना एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया ||
शैली स्कूल की यह साखा “सक्षम” जूनियर बिंग्स इंडेन गैस एजेंसी के पास बाई पास रोड सितारगंज में बहुत सी नई सुविधाओ के साथ खोला गया | यह स्कूल श्रीमती इन्दू शैली एवं श्री राजेश शैली जी के अथक प्रयास का ही फलीभूत परिणाम है | दरअसल शैली स्कूल आज से 25 साल पहले 1991 में सितारगंज में श्री राजेश शैली जी तथा उनकी बहन श्रीमती अनिला चीमा जी ने शुरू किया था यह सितारगंज का पहला इंग्लिश मीडियम स्कूल था |
उद्घाटन के शुभअवसर पर स्कूल के सभी पुराने टीचर्स एवं स्टूडेंट्स भी सम्मिलित हुए | सभी अभिभावकों को स्कूल की गतिविधियों के बारे में प्रोजेक्टर में स्टूडेंट्स द्वारा डिज़ाइन ppt दिखाई गयी एवं डायरेक्टर चन्दन मेहता द्वारा शैली स्कूल के 25 साल की यात्रा एवं “साकार” एवं “सक्षम” के विशेषताओ को 30 मिनट की फिल्म में दिखाया गया, इसमें दोनों विद्यालयों “साकार” एवं “सक्षम” के स्टूडेंट्स की सारी गतिविधियों को बड़े ही मनमोहक तरीके से दिखाया गया |
विद्यालय के प्रमुख प्रबंधक राजेश शैली और प्रशासनिक अधिकारी इंदू शैली ने अभिभावकों को नए भवन कांसेप्चुअल एजुकेशनल गैलरी, मल्टीपरपज हाल, कंप्यूटर लैब, हाईटेक लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स कांपलेक्स के बारे में जानकारी दी। बताया कि विद्यालय में 16 नवंबर से पठन-पाठन शुरू हो जाएगा। इस मौके पर आसपास के सभी विद्यालय के CMD एवं प्रिंसिपल् तथा सितारगंज के जाने माने व्यक्तित्व नवतेज पाल सिंह,शिवकुमार मित्तल, प्रमोद पांडेय, संजीव गुप्ता, अमन चीमा, हरीश तनेजा, देवेंद्र चीमा, अमन थापा, डॉ. एलएम जोशी आदि मौजूद थे।
News Coverage By: Kavita Vakchi
“शैली स्कूल का रजत जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया” Read More