नहीं कराया आधार से लिंक तो बंद हो जाएगा मोबाइल
नई दिल्ली, एएनआइ। अगर आपने अब तक आधार से अपना मोबाइल नंबर लिंक नहीं कराया है तो जल्द करा लें, क्योंकि इस संबंध में केंद्र ने एक नोटिस जारी करते हुए कह दिया है कि अगले साल फरवरी से पहले तक सभी सिम कार्ड आधार से जुड़ जाने चाहिए। अन्यथा मोबाइल नंबर बंद कर दिए जाएंगे।
आधार और सिम कार्ड लिंक कराने से संबंधित एनजीओ लोक नीति फाउंडेशन के मामले में सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा शनिवार को यह आदेश जारी किया गया था। केंद्र ने कहा कि आम नागरिक के नाम पर अपराधियों, ठगों और आतंकियों द्वारा सिम कार्ड के इस्तेमाल को रोकने के लिए यह सब किया जा रहा है। केंद्र ने इस संबंध में टेलीकॉम कंपनियों को ई-मेल, मैसेज या विज्ञापनों के जरिए अपने उपभोक्ताओं को सूचित करने का निर्देश भी दिया है।
पूर्व चीफ जस्टिस जेएस खेहर और जस्टिस एन वी रमण की एक बेंच ने कहा कि मौजूदा प्री-पेड मोबाइल उपभोक्ताओं जिनकी संख्या करोड़ों में है, एक साल के भीतर उनकी जांच-पड़ताल की जाए। लोक नीति फाउंडेशन ने अपनी याचिका के जरिए मोबाइल फोन में सिम कार्ड के अनधिकृत इस्तेमाल के मामले को संज्ञान में लेने का अनुरोध किया था।
नहीं कराया आधार से लिंक तो बंद हो जाएगा मोबाइल Read More