दारा सिंह जी से काफी कुछ सीखा है – हरभजन

harbhajanशहर के ऐसे कई  कलाकार जिनके अंदर योग्यता होने  बाबजूद  भी गुमनाम से होते  है।  लेकिन वो  कार्यरत रहते है, और बड़ी मेहनत और  ईमानदारी से प्रदर्शन करने  में लगे रहते  है ।  ऐसे ही एक कलाकार हरभजन सिंह भट्टी है।  जिनका जन्म दिल्ली उत्तम नगर में  हुआ। जो काफी दिन पहले फरीदाबाद आ गए । हरभजन सिंह 5 भाइयो में अकेले थे जिनका रुझान फिल्म इंडस्ट्री की तरफ हुआ और इन्होने 1995 में पंजाबी फीचर फिल्म “रब दिआ रक्खा”  के मशहूर निर्देशक श्री दारा सिंह को असिस्ट किया। ये बताते हैं की मैंने दारा सिंह जी से काफी कुछ सीखा है । इनकी कार्य करने  छमता से प्रभावित होकर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर लगातार 4-5 फिल्मो में काम दिया।  श्री भजन ने पंजाब के जाने माने निर्देशक योगराज सिंह, योगेश चावला को भी असिस्ट किया। जो अपने ज़माने के मशहूर फिल्म ( दहशत, देशो परदेश, कांच की चूड़िया) में गिनी जाती है।  पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अनुभव लेने के बाद बतौर एक्टर टीवी सीरियल हँसते हँसते, ये है मौसम प्यार के, के लिए भी काम किया। हिंदी फ़ीचर फिल्म में सपोर्टिंग आर्टिस्ट  “आखिरी नागिन” “ दी  लव ऑफ़ फॉरएवर” काम किया। हाल ही में रिलीज हिंदी फ़ीचर फिल्म “डियर वर्सेज बियर” में कॉमेडी किरदार के लिए इनको दर्शकों ने काफी सराहा। हरभजन सिंह भट्टी ने काफी गाने भी लिखे हैं लेकिन अब ये केवल अलग अलग तरह के किरदार करना चाहतें हैं । इनको जल्द ही आप फिल्म “शेखचिल्ली दी ग्रेट” में देख पाएंगे।

View more pics of Harbhajan Singh Bhatti

[flagallery gid=3]

Interview Conducted By: Sumit Mandal

दारा सिंह जी से काफी कुछ सीखा है – हरभजन Read More