सरकार का ऐलान- ‘सी’ और ‘डी’ क्लास के कर्मचारी सैलरी से 10,000 रुपये निकाल सकेंगे कैश

indian-rupees_147962691532_650x425_112016010414नोटबंदी के बाद एक तरफ जहां पूरा देश कैश लेने के लिए बैंकों और एटीएम के आगे लंबी कतारों में लगा है, वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने अपने सी और डी क्लास के कर्मचारियों को राहत दी है. सरकार ने ऐलान किया है कि सी और डी क्लास के कर्मचारी को इस बार 10,000 रुपये कैश एडवांस दिया जाएगा|

नवंबर की सैलरी में होगा एडजस्ट
ये ऑफर संसद के स्टाफ के लिए भी है. सरकार ने कर्मचारियों के सामने ये पेशकश की है कि वो चाहें तो नए नोटों के 10,000 रुपये एडवांस कैश निकाल सकते हैं, जिसे उनकी नवंबर की सैलरी से काट लिया जाएगा.

सरकार के सामने उठी थी एडवांस कैश की मांग
आपको बता दें कि कई विभागों ने सरकार के सामने ये मांग रखी थी कि नोटबंदी की वजह से नोटबंदी की वजह से कर्मचारियों को कई समस्याएं आ रही हैं, ऐसे में इस बार सैलरी से कुछ हिस्सा कैश में दिया जाना चाहिए. सरकार ने विचार करने के बाद इस मांग को स्वीकार कर लिया है|

 

Source: Aaj Tak

सरकार का ऐलान- ‘सी’ और ‘डी’ क्लास के कर्मचारी सैलरी से 10,000 रुपये निकाल सकेंगे कैश Read More