“छोटे उस्ताद बड़े उस्ताद” ग्रैंड फिनाले संपन्न

01नई दिल्ली : मंडी हाउस स्थित श्रीराम सेंटर में “छोटे उस्ताद बड़े उस्ताद” ग्रैंड फिनाले बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ । इस फिनाले में हिस्सा ले रहे बच्चे एवं उनके अभिभावक खासे उत्सुक नजर आ रहे थे । नटराज आर्ट एंड कश्यप ट्रेनिंग क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को बेहतर तरीके से डिज़ाइन किया गया था । फिनाले में हिस्सा लेने आये हर उम्र के प्रतिभागियों ने अपना बेहतर परफॉरमेंस देकर न सिर्फ मंत्रमुग्ध किया ढेर सारी तालियां भी बटोरी ।

इन प्रतिभागियों के परफॉरमेंस को जज करने पार्श्व गायक मनोज जायसवाल, मॉडल मनीषा गर्ग व् हेमा सक्सेना एवं अभिनेता प्रदीप शर्मा पहुंचे । मॉडलिंग राउंड को कोरिओग्राफ किया भावना गुप्ता ने। मॉडलिंग राउंड का लुफ्त दर्शकों ने भरपूर उठाया भावना गुप्ता को काफी सराहना मिली ।
एंकर संतोष टंडन के आते ही दर्शक रोमांटिक हो जाते थे सच कहा जाय तो इस कार्यक्रम को सफल बनाने और दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी । दर्शकों को लोट पोट करने में संतोष टंडन का साथ दे रहे थे अजय सक्सेना, गॉर्जियस एंकर अनुराधा एवं निकुञ्ज।
आइये अब एक नज़र डालते हैं “छोटे उस्ताद बड़े उस्ताद” सीजन 7 के परिणाम पर जिसका आपको बेसब्री से इन्तजार था । मॉडलिंग की श्रेणी में मिस डॉलीवुड का ताज मिस रिया के नाम और दूसरे नम्बर पर रहीं मिस कृष्णा, तृतीय रहीं मिस श्रेया । मिस्टर डॉलीवुड का ख़िताब जीता हैरी ने, दूसरे स्थान पर रहे दिवाकर एवं तृतीय स्थान  रहे आश्रय । डांसिंग की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया भव्या – प्रेम ने, दूसरे स्थान पर मनीष – बेबी ने कब्ज़ा जमाया, तृतीय स्थान प्राप्त किया गुनीश महाजन ने । ग्रुप डांसर श्रेणी में प्रथम विजेता टीम जावेद डांस ग्रुप, फ्रीज़ एट डांस ग्रुप, डी एफ एस डांस ग्रुप, आर्यन डांस ग्रुप , द्वितीय स्थान प्राप्त किया ड्रीम डांस ग्रुप, राहुल डांस ग्रुप, व् तृतीय स्थान पर रहा जावेद जूनियर, आर्यन डांस ग्रुप । सोलो डांस श्रेणी में भावना प्रथम, प्रेम द्वितीय एवं तीसरे स्थान पर रहे हर्ष और चन्दन ।
इस मौके पर जल्द ही रिलीज़ होने वाली मूवी  “शेखचिल्ली दी ग्रेट”  गोल्डन फैदर फिल्म्स के प्रोडूसर देवराज मिड्डा, राजकुमार, दीपक शाही को सम्मानित किया गया ।
डांसिंग, सिंगिंग एवं मॉडलिंग के क्षेत्र में हो रहे इस तरह के प्रयास से बच्चों को अपने अंदर छिपे प्रतिभा को सबके सामने रखने का मौका मिल रहा है इसी उद्देस्य को पूरा करने में नटराज आर्ट एंड कश्यप ट्रेनिंग क्लब खासा मेहनत कर रही है । इस कार्यक्रम से जुड़े बच्चों को एक अच्छा प्लेसमेंट मिल सके इनको देखने अथिति के रूप में भाजपा नेता श्री संदीप यादव, आम आदमी पार्टी के मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, समाजसेवी रवि बैसला, श्री युगल किशोर, लॉयन श्री राजकुमार शर्मा एवं अवध सत्तू से एस० के० गुप्ता मौजूद थे ।
नटराज आर्ट के चेयरमैन लॉयन गुलफाम, वाइस चेयरमैन श्री डी० के०  त्यागी, मुख्य संरक्षक श्री राजेश जैन, उपाध्यक्ष शहजाद सिद्दीकी, मंसूर खान, आनंद  साथ ही साथ कश्यप ट्रेनिंग क्लब के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
By Chandan Mehta
[flagallery gid=6]