INDvsWI: सबीना पार्क में राहुल के शतक के साथ बने ये 8 रिकॉर्ड

virat-rahul~01~08~2016~1470042308_storyimageस्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (52 रन पर पांच विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद ओपनर लोकेश राहुल (158) के शानदार शतक की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिये हैं और उसकी कुल बढ़त 162 रन की हो चुकी है और पांच विकेट बाकी है।

पहले दिन नाबाद लौटे लोकेश राहुल ने पहले ही सत्र में अपना शतक पूरा कर लिया। राहुल ने शतक तक पहुंचने के लिए 182 गेंदें खेलीं। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और एक छक्का जमाया।

लंच के बाद चेतेश्वर पुजारा (46) के निजी स्कोर पर रन आउट हो गये। पुजारा और राहुल के बीच दूसरे विकेट के लिए 121 रन की शतकीय साझेदारी हुई। इसके बाद राहुल ने कप्तान विराट कोहली (44) के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। राहुल ने 289 गेंदों में 150 रन का स्कोर पूरा कर लिया। उन्होंने 303 गेंदों में 15 चौकों और तीन छक्कों की मदद से शानदार 158 रन बनाये।

अजिंक्या रहाणे (42) और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (नाबाद 17) रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने रविवार को दूसरे दिन एक विकेट के नुकसान पर 126 रन से आगे खेलना शुरू किया।

ये दूसरे दिन दिलचस्प आंकड़ें:
1- 158 रन बनाने वाले के.एल राहुल के टेस्ट करियर की ये सबसे बड़ी पारी तो थी ही, साथ ही कैरेबियाई सरजमीं पर अपने पहले मैच में ही शतक लगाने वाले वह पांचवें भारतीय और पहले सलामी बल्लेबाज बन गये। राहुल से पहले अजय जडेजा ने 1997 में सर्वश्रेष्ठ 96 रन बनाये थे।

2- अजहरुद्दीन के बाद केएल राहुल ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने अपने पहले तीन अर्धशतकों को शतक में तबदील किया।

3- राहुल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के पहले तीन शतक विदेशी सरजमीं पर लगाये हैं। ठीक ऐसा सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के साथ भी हुआ था। क्या राहुल इनके नक्शेकदम पर चल पायेंगे?
158.8- सलामी बल्लेबाज के तौर पर विदेशी सर्जमीं पर सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। गावस्कर ने अपने पहले 8 टेस्ट मैचों में शतक जड़े थे। 4 शतकों के साथ राहुल द्रविड़ दूसरे नम्बर पर हैं। वीनू मंकड के साथ राहुल तीसरे नम्बर पर हैं।

9- मौजूदा सीरीज में अभी तक भारत की 11 साझेदारियों में से 9, 50 से ऊपर की साझेदारियां थीं।

11- टेस्ट मैच में सबसे तेजी से तीन शतक बनाने वाले राहुल चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं। चार पारियों में तीन शतक ठोक ये रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरूद्दीन के नाम है। इनके अलावा विनोद कांबली (6) और सुनील गावस्कर (7) ने के.एल राहुल से कम पारियों में शतक बनाये हैं। राहुल ने 11 पारियों में तीन शतक बनाये जो चेतेश्वर पुजारा के बराबर है।

158- राहुल की 158 रनों की पारी न सिर्फ उनके टेस्ट करियर बल्कि वेस्टइंडीज में किसी भी भारतीय क्रिकेटर द्वारा डेब्यू मैच में खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी थी। इससे पहले पॉली उमरीगर ने अपने डेब्यू मैच में 130 रन बनाये थे।

2013- के.एल राहुल ने अपनी सेंचुरी एक छक्के के साथ पूरी की थी। इससे नवंबर 2013 में मुंबई में रोहित शर्मा ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना शतक छक्के के साथ पूरा किया था।

Source : Hindustan Live