सांसद मनोज तिवारी बोले, ‘नहीं कहा आमिर को गद्दार, अखबार को भेजूंगा नोटिस’

manoj-aamir-khanमुंबई, अभिनेता आमिर खान को संसदीय समिति की बैठक में खुले  तौर पर देशद्रोही कहे जाने का उत्तर पूर्व दिल्ली के भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्मों के  मेगास्टार मनोज तिवारी ने खंडन किया है। उन्होंने कहा कि मैं कभी भी आमिर खान को गद्दार नहीं कह सकता। मनोज तिवारी ने कहा कि आमिर खान के द्वारा विगत दिनों असहनशीलता के मुद्दे पर दिये गये बयान से मैं व्यथित जरुर हूं मगर मैं उनके लिये ऐसे शव्द का इस्तेमाल नहीं कर सकता हूं।  अतुल्य भारत कैंपेन के ब्रांड एम्बेसडर से हटाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं अभी ये भी नहीं कह सकता कि उन्हें हटाया गया है कि नहीं हालांकि ये खबर एक अखबार के हवाले से आई लेकिन जब से इसपर सवाल पूछा गया तो मनोज तिवारी ने सिरे से इनकार कर दिया।

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मैं सभ्य नागरिक हूं, मैं कभी ऐसे शब्द का इस्तेमाल नही कर सकता। आमिर खान के लिए मैंने कभी देशद्रोही शब्द  का इस्तेमाल नहीं किया,, अगर किसी अखबार ने छापा है तो तुरत माफी मांगे। ऐसा नहीं करने पर मैं अखबार को नोटिस भेजूंगा। सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘मेरी राय है कि आमिर खान को अतुल्य भारत का ब्रांड एंबैसेडर अब नहीं होना चाहिए। आमिर ने कहा कि भारत रहने लायक नहीं है। एक ही आदमी दोनों बातें कैसे कह सकता है?’ और ये आम नागरिक के रुप में मेरी राय है। मैं भी सिनेमा से जुड़ा हूं और आमिर खान भी सिनेमा से जुड़े हैं।   इस हिसाब से मैं उनकी काफी इज्जत करता हूं।  ये मेरी छवि को बिगाड़ने का प्रयास है।

News Covered By: Kavita Vakchi