डिजिटल इंडिया रूरल एम्पावरमेंट एंड कनेक्ट टू टेक्नोलॉजी के कार्यालय का उद्घाटन समारोह ।

IMG_20160110_154742आज दिनांक 10 जनवरी 2016 , रविवार को शक्तिफार्म में सुधा फाउंडेशन के अन्तर्गत चलाये जा रहे प्रोग्राम डायरेक्ट के कार्यालय का उद्घाटन बड़े जोर शोर के साथ फाउंडेशन के फाउंडर श्री विजय दुआ  कमलो द्वारा संपन्न हुआ । डायरेक्ट (डिजिटल इंडिया रूरल एम्पावरमेंट कनेक्ट टू टेक्नोलॉजी) डायरेक्ट का मुख्य उद्देश्य पिछड़े गाओं को वर्तमान परिपेक्ष्य के अनुरूप बनाना है । पिछले रिकॉर्ड के मुताबिक जहाँ कोरिया देश में स्किल्ड लोगो की संख्या 96% है ,वहीं भारत की स्किल्ड लोगो की संख्या मात्र 3.5 % है । अब जबकि विदेशी निवेशकों की तादाद में बढ़ोतरी हुई है ,वहीं  आवश्यकता है की भारी मात्रा  में स्किल्ड लेबर (कुशल कारीगर ) तैयार हों । डायरेक्ट के बहुआयामी प्रोग्राम, सोशल मीडिआ, डिजिटल इंडिया प्रोग्राम, माइक्रो फाइनेंस, ऑनलाइन एजुकेशन, ऑर्गेनिक फार्मिंग, स्वयं सहायता समूह, इनफार्मेशन सेंटर जैसे आधुनिक प्रोग्राम पर केंद्रित हैं, जिससे ज्यादा  से ज्यादा लोग फायदा उठा सकेंगे, इस प्रोग्राम की एक विशेष खासियत ये हैं की इसमें महिलाये, पुरुष और बच्चे सभी लाभन्वित होंगे, जो इसी क्षेत्र के ही होंगे ।

चंदन मेहता, प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर ने बताया कि यहाँ पर युवाओं के वर्तमान रूचि को देखते हुए बॉलीवुड एवं टीवी के जानेमाने कलाकार दिनेश सहगल के देखरेख में युवाओं को एक्टिंग, डांस एवं मीडिया के क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जायेगा फाउंडर सारिका दुआ के देखरेख में महिलाओं  के लिए स्वयं सहयता समूह प्रोग्राम चलाया जायेगा । संस्थान के फाउंडर द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया ,जिसमे प्रथम स्थान अंशु रॉय, द्वीतीय स्थान विश्वजीत मल्लिक तथा तृतीय स्थान संगीता रॉय ने प्राप्त किया । स्थानीय लोगो ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे विशाल रॉय ,अरुण मंडल ,प्रेमचंद गुप्ता ,चित्तरंजन दास ,निखिल बाक्ची तथा उत्तम मंडल मौजूद थे ।

News Coverage : Sanjay Chaturvedi