भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु युवा पीढ़ी के आदर्श हैं

district bar association faridabad news

जिला बार एसोसिएशन, फरीदाबाद द्वारा शहीदी दिवस पर एक श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। सभा में बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

भारत देश के स्वतंत्रता सैनानी भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू को आज ही के दिन अंग्रेजों द्वारा फांसी की सजा दी गई थी, जिसके कारण 23 मार्च को पूरे भारत वर्ष में शहीदी दिवस मनाया जाता है। बार एसोसिएशन के प्रधान के0पी0 तेवतिया व महासचिव सन्दीप पाराशर द्वारा बार कार्यालय में श्रद्धांजली सभा का अयोजन किया गया। सभा में शहीद भगत सिंह की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया। प्रधान के0पी0 तेवतिया ने बताया कि भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू भारत के वीर युवा स्वतंत्रता सैनानी थे व इन सभी के बलिदान से भारत के युवाओं ने स्वतंत्रता की लड़ाई में बढ़-चढ़कर भाग लिया था। भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू आज भी युवा पीढ़ी के आदर्श हैं और हमेशा रहेंगे।
श्रद्धांजली सभा में बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व भगत सिंह की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजली अर्पित की। इस अवसर पर तरूण भारद्वाज वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दीपू सिंह रावत उपाध्यक्ष, अनिल कुमारी उपाध्यक्ष, नीरज कुमार कोषाध्यक्ष, अजीत डागर, उदय चौधरी, देवेन्द्र गुलिया, रेनू सिंह, हिमांशु तेवतिया, प्रशांत यादव, राहुल शर्मा व भानूप्रिया सहित अनेक अधिवक्तागण उपस्थित रहे।