मानसून हिंदी फिल्म 20 फरवरी को पुरे भारतवर्ष में रिलीज होने जा रही है मुख्य भूमिका में शावर अली, सृष्टि शर्मा, अग्रवाल एवं विजय सिंह है I फिल्म पूरी तरह रोमांस और एक्शन से भरपूर है I मैंगो मूवी के बैनर तले बनी इस फिल्म के डायरेक्टर सुज़ाद खान ने भरपूर कोशिश की है I यह कहानी एक 15 साल बच्चे कबीर पर आधारित है जिसे 28 साल की ख़ूबसूरत महिला जहाना से हो जाता है जिसका पति फारेस्ट आफिसर है और जिसकी जंगल में मृत्यु हो जाती है I कबीर का लगाव बढ़ता जाता है और मन ही मन जहाना से प्यार करने लगता है I समाज के कुछ लोग जहाना के साथ बुरा व्यवहार करने की कोशिश उस समय कवीर छोटा होने के बाबजूद समाज से बचाता है फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर बिश्वजीत भट्टाचार्जी के गानों की काफी तारीफ हो रही हैI मन होया बाबरा रे दर्शकों को बार बार मानसून की याद दिलाएगी I