LIVE PAKvsAUS: पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका, शारजील आउट
ऑस्ट्रेलिया के जिए 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान को जोश हेजलवुड ने तीसरे ही ओवर में बड़ा झटका देते हुए ओपनर अहमद शहजाद को कॉल्टर नाइल के हाथों कैच आउट करा दिया. तीन ओवरों के बाद पाकिस्तान ने एक विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली के PCA मैदान पर चल रहे आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के मैच में पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य रखा है. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने नाबाद 61, शेन वॉटसन ने नाबाद 44, ग्लेन मैक्सवेल ने 30, और उस्मान ख्वाजा ने 21 रन बनाए..
ऑसीज ने बनाया बड़ा स्कोर
इससे पहले कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. वहाब रियाज ने चौथे ही ओवर में कंगारुओं को पहला झटका देते हुए ओपनर उस्मान ख्वाजा को बोल्ड कर दिया. ख्वाजा 16 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए. रियाज ने पारी के छठें ओवर में डेविड वॉर्नर को 9 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका भी दिया. इससे पहले कि कंगारू इन झटकों से उबर पाते स्पिनर इमाद वसीम ने दूसरे ओपनर आरोन फिंच को भी बोल्ड कर दिया.
स्मिथ ने खेली कप्तानी पारी
यहां से मैक्सवेल और स्मिथ ने 62 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. 119 के कुल स्कोर पर मैक्सवेल के आउट होने के बाद वॉटसन ने स्मिथ के साथ 74 रनों की अविजित साझेदारी की. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 193 रनों का विशाल स्कोर खड़े किया. पाकिस्तान के लिए वहाब रियाज और इमाद वसीम ने दो-दो विकेट लिए.
टीमें इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया
उस्मान ख्वाजा, आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, शेन वॉटसन, जेम्स फॉकनर, फिल नेविल (विकेटकीपर), एडम जांपा, नाथन कॉल्टर नाइल, जोश हेजलवुड
पाकिस्तान
अहमद शहजाद, शारजील खान, खालिद लतीफ, उमर अकमल, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहिद अफरीदी (कप्तान), इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज, मोहम्मद समी|
source : Aaj Tak
LIVE PAKvsAUS: पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका, शारजील आउट Read More