अनुपम खेर ने हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो के घर लंच किया
न्यूयॉर्क: बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता अनुपम खेर ने हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो के घर पर उनके साथ लंच किया। यह जानकारी खेर ने ट्विटर पर साझा की और लिखा कि डी नीरो के साथ लंच करके वह ‘धन्य’ हो गए। अनुपम ने एक फोटो भी शेयर की जिसमें वह डी नीरो के साथ नजर आ रहे हैं । गौरतलब है कि डी नीरो और खेर ने 2012 की हॉलीवुड फिल्म ‘सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक’ फिल्म में काम कर चुके हैं। अनुपम ने लिखा ‘जिंदगी खूबसूरत है। आप धन्य हो जाते हैं जब दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो आपको न्यूयॉर्क स्थित अपने घर पर लंच के लिए आमंत्रित करते हैं। जय हो।’
लंच पर दोनों दिग्गज अभिनेता नीले परिधान में नजर आए। रोमांटिक-कॉमेडी ‘सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक’ 2012 में रिलीज हुई थी जिसकी पटकथा और निर्देशन डेविड ओ. रसेल ने किया है। फिल्म की अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर पुरस्कार जीता था। वैसे सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक में अनुपम खेर ने मुख्य कलाकार ब्रैडले कूपर के थेरेपिस्ट का रोल निभाया था जो अपने मरीज़ को दवा लेते रहने की सलाह देते थे।
Source :- NDTV
अनुपम खेर ने हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो के घर लंच किया Read More