बिहार के बेगूसराय में आयोजित यह पहला अन्तराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव

ashirwad International Theatre Festivalप्रथम अन्तराष्ट्रीय आशीर्वाद नाट्य महोत्सव 2016 का भव्य शुभारम्भ | 27 मार्च से 3 अप्रैल 2016 तक चलने वाले इस अन्तराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में अन्तराष्ट्रीय स्तर के पांच देश के कलाकार अपना जलवा दिखायेंगे |  बिहार के बेगूसराय में आयोजित यह पहला अन्तराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव 2016 कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार तथा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजित किया गया | इसको जमीनी स्तर पर उतारने का काम नवोदित और विख्यात कलाकार अमित रौशन जी ने किया है |

सभा संचालन की अध्यक्षता माननीय वर्तमान सांसद, बेगुसराय भोला सिंह ने किया | जबकि वर्तमान विधायक बेगुसराय और बिहार कांग्रेस के महिला खेल अध्यक्ष अमिता भूषण स्वागताध्यक्ष थी | आज दिनांक 27/03/2016 को “मैकबेथ” नामक नाटक का मंचन किया गया | इसके लेखक रतन थियाम भारत से है | विलियम शेक्सपीयर के चर्चित उपन्यास “मैकबेथ” पर आधारित इस नाटक का मंचन मणिपुरी भाषा में किया गया |

कलाकारों की बेहतरीन अदायगी से दर्शको का अच्छा साथ देखने को मिला | साथ ही साथ एन.एस.डी. के चेयरमैन रतन थियाम को प्रमुख अतिथि भी बनाया गया | पहली बार आशीर्वाद रंगमंडल द्वारा आशीर्वाद रंगसम्मान पुरुस्कार एन.एस.डी. के चेयरमैन रतन थियाम को ही दिया गया |

इस पुरुस्कार के अंतर्गत उन्हें 51000/ रुपया का चेक, शाल और प्रतीक चिन्ह माननीय सांसद भोला सिंह के द्वारा प्रदान किया गया | जबकि रंगकर्मी रामविनय रंगसम्मान श्री श्रीषिकेश सुलभ को प्रदान किया गया | इसके अंतर्गत उन्हें 25000/ रुपया का चेक, शाल और प्रतीक चिन्ह माननीय विधायक अमिता भूषण के द्वारा प्रदान किया गया | इस भव्य आयोजन के गवाह थे आरसी अधीक्षक मनोज कुमार, डी.एस.पी- राजेश कुमार, पूर्व विधायक मटिहानी प्रमोद कुमार शर्मा आदि गणमान्य लोगो ने आशीर्वाद अन्तराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का सफल आयोजन के लिए अमित रौशन और बेगुसराय वासियों का आभार व्यक्त किया |

इस भव्य और आकर्षक आयोजन में कुल पांच देश भारत, नार्वे, ताईवान, बांग्लादेश, और फिलिपिन्स के कलाकार शिरकत करेंगे |
इस मौके पर आशीर्वाद रंगमंडल बेगुसराय द्वारा प्रथम “आशीर्वाद अन्तराष्ट्रीय थियेटर फेस्टिवल नामक किताब का विमोचन सांसद विधायक आरसी अधीक्षक, श्रीषिकेश सुलभ और रतन थियाम द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया |

News Coverage : Ravi Roy

बिहार के बेगूसराय में आयोजित यह पहला अन्तराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव Read More
Ashirwad National Theatre Festival

बेगूसराय में कई देशों के पहुंचे कलाकार नाट्य महोत्सव की तैयारी पूरी

Ashirwad National Theatre Festivalबेगूसराय (नगर) : शहर के दिनकर भवन में 27 मार्च से शुरू  होकर 3 अप्रैल तक चलनेवाले आशीर्वाद अंतरराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. समारोह स्थल दिनकर भवन को जहां महोत्सव के लिए दुल्हन की तरह सजा दिया गया है, वहीं शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर तोरणद्वार व पोस्टर बैनरों से पाट दिया गया है. अगले एक सप्ताह तक बेगूसराय के लिए यह गौरव का क्षण होगा, जहां कई देश के कलाकर राष्ट्रकवि दिनकर की धरती दिनकर भवन में अलग-अलग नाटकों का मंचन करेंगे.

27 मार्च को  इस महोत्सव का उद्घाटन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नयी दिल्ली के  अध्यक्ष रतन थियम करेंगे. इस महोत्सव की अध्यक्षता बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह एवं स्वागत अध्यक्ष बेगूसराय नगर की विधायक अमित भूषण उपस्थित रहेंगे. उद्घाटन समारोह में  भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की राष्ट्रीय कला दीर्घा समिति के अध्यक्ष प्रो श्याम शर्मा, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नयी दिल्ली के  सुरेश भारद्वाज, बेगूसराय के जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ एवं आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार उपस्थित रहेंगे.
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में  बेगूसराय नगर निगम के मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह, विधान पार्षद रजनीश कुमार, नाटककार ऋषिकेश सुलभ, नाट्य विद्यालय भोपाल के संजय उपाध्याय, वरिष्ठ रंग निर्देशक  परवेज अख्तर, एसआरएफटीआइ के पूर्व डीन नीलोत्पल मजूमदार उपस्थित रहेंगे.
News Coverage : Ravi Kumar
बेगूसराय में कई देशों के पहुंचे कलाकार नाट्य महोत्सव की तैयारी पूरी Read More