‘ऑफ़िस बनाने के लिए रिश्वत देने को मजबूर हुए’ कॉमेडियन कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा है ‘क्या ये हैं आपके अच्छे दिन?’
जाने-माने स्टैंड अप कॉमेडियन ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री को संदेश दिया है, “मोदी जी, मैं पिछले 5 सालों से सरकार को 15 करोड़ का आयकर दे रहा हूं लेकिन इसके बाद भी मुझे अपना ऑफिस खोलने के लिए बीएमसी को 5 लाख की रिश्वत देनी पड़ी है.”

इसके फ़ौरन बाद एक अन्य ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया, “क्या ये हैं आपके अच्छे दिन?”
उनके ट्वीट पर सोशल मीडिया में चर्चा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कपिल शर्मा के दोनों ट्वीट को रीट्वीट किया है.

अभिषेक ने लिखा, “अगर एक सेलिब्रिटी हो कर आपको इन सबसे गुज़रना पड़ता है तो आप सोच सकते हैं कि आम आदमी का क्या हाल होता होगा.”
योगेश दहिया ने इस मुद्दे को उठाने के लिए कपिल को धन्यवाद किया है और लिखा है, “सर, ये तो हज़ारों क़िस्सों में से मात्र एक क़िस्सा है. बहुत सारे लोग इससे परेशान हैं.”

सुधांशु सिंह ने लिखा, “घूस दे कर आप भी घूस मांगने वालों की तरह गुनाहगार हो जाते हैं. आपने रिश्वत दी ही क्यों?”
दीपक चौहान ने कपिल को राय दी है, “कपिल भाई, यहां भक्त आर्मी आपको ही करप्ट साबित कर देगी. जो हो रहा है बस चुप रहो अच्छे दिनों का अहसास लो.”
चित्रांश ने लिखा है, “प्रधानमंत्री की जगह पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को लिखना था.”

केज नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, “अगर मोदी जी म्यून्सिपिलटी को संभालते रहेंगे तो देश की गवर्नेंस एक मज़ाक बन कर रह जाएगी.”
~धुंएदार~ नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, “कॉमेडियन है, क्या पता मज़ाक़ ही कर रहे हो.”
Source : BBC Hindi