उत्तर पूर्व दिल्ली संसदीय क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार मनोज तिवारी को जान से मारने की धमकी दी गयी है। यह धमकी उन्हे बकायदे एक रजिस्टर्ड पत्र के जरिये दी गयी और पत्र भेजने वाले ने साफ तौर पर धमकी दी है कि तुमको मार दिया जायेगा बच सको तो बचो। चर्चा है कि माननीय सांसद मनोज तिवारी को यह धमकी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर दिये गये उनके एक बयान के बाद दिया गया । मनोज तिवारी की तरफ से इस बात की जानकारी केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को दे दी गयी है। मनोज तिवारी इस समय वाराणसी में हैं और वे २५ मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच रहे हैं और उसके बाद संबंधित थाने में मामला दर्ज कराया जायेगा। मनोज तिवारी के जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत सिंह ने इस खबर की पुष्टी करते हुये बताया है कि माननीय सांसद और भोजपुरी मेगा स्टार मनोज तिवारी जी को यह धमकी भरा पत्र पंजीकृत डाक से भेजा गया था जो माननीय सांसद मनोज तिवारी जी के कार्यालय को २१ मार्च को प्राप्त हुआ और कार्यालय के प्रतिदिन आने वाले डाक का २२ मार्च का निरीक्षण किया गया तब जाकर इस पत्र के बारे में पता चला। कार्यालय के कर्मचारियों ने तुरंत इस बात की जानकारी वाराणसी में मौजुद माननीय सांसद मनोज तिवारी को दिया और मनोज तिवारी जी ने इस धमकी भरे पत्र की जानकारी केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को दी और उनके कार्यालय के कर्मचारियों ने भी गृह मंत्रालय को इस बात की लिखित सूचना दे दी। माननीय सांसद मनोज तिवारी जी २५ मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच रहे हैं जहां से वे स्थानीय पुलिस स्टेशन जायेंगे और मामले की रिर्पोट दर्ज करायेंगे। मनोज तिवारी को मिली इस धमकी पर देश भर में लोग सकते में हैं और उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की गयी है।