“Gandhi The Hero” held muhurt shot with Gracy Singh and child artist at Aiwan-e-ghalib.

gandhi-06नई दिल्ली : महात्मा गाँधी जी के आदर्श पर आधारित बॉलीवुड की फिल्म “गाँधी दी हीरो ” का मुहूर्त शॉट ऐवान-ए-ग़ालिब ऑडिटोरियम में लिया गया । फिल्म में मुख्य रूप से ग्रेसी सिंह को देख सकेंगे जो सिस्टर क्रिस्टीना की भूमिका निभा रहीं हैं । ग्रेसी सिंह 2001 में बनी फिल्म लगान से अपने बेहतरीन अदाकारी के कारण काफी सुर्ख़ियों में रही । अपनी फ़िल्मी कैरियर में मुन्ना भाई एम बी बी एस, प्रकाश झा निर्देशित गंगाजल में भी दर्शकों को खूब भाई । काफी अरसे बाद इनकी फिल्म “गांधी दी हीरो” आजकल चर्चे में है।  “गाँधी दी हीरो ” की कहानी मिराक मिर्ज़ा ने लिखी है साथ ही निर्देशित भी कर रहे है । यह फिल्म पारिवारिक रिश्ते माता पिता एवं बच्चों के इर्द गिर्द घूमती है जो इन दिनों तकनिकी प्रगति के कारण समस्या पैदा कर रही है, जैसा की फिल्म का टाइटल है “गांधी दी हीरो”, इसमें गांधी जी की विचारधारा नजर आयेगी अगर सेंसर ने बिना काटम पिटी किये मंजूरी दे दी । मिलिंद गुणाजी अहम किरदार निभा रहें हैं । आज मुहूर्त के मौके पर हमारी बात ग्रेसी सिंह से हुई उन्होंने बताया की सबसे पहले मैं पूज्य बापू के समाधी स्थल राजघाट पर गई । पुष्प अर्पित करने के बाद मैं यहाँ ग़ालिब आडिटोरियम आई । रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम के धुन पर सिस्टर क्रिस्टीना (ग्रेसी सिंह ) छोटे छोटे गांधी जी बने बाल कलाकारों (दमन, रितुराज, ) के साथ स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए हाथ में झाड़ू लिए सफाई करती हुई नजर आई । तालियों के गड़गड़ाहट के बीच मुहूर्त शॉट ओके हुआ । न्यू जर्नी इंटरटेनमेंट एवं दीवान फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही मूवी जिसके प्रोडूसर हैं सोनिया मदान, राजेश सौरव दीवान, जतिन पथकर। म्यूजिक आनंद मिलिंद की है । डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्राफी प्रेम निन्गू हैं, एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर गौतम रत्ना । आर्ट डायरेक्टर कमलेश वाघ्रेचकर । फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ सिंह के कास्टिंग की तारीफ करनी पड़ेगी चुकी यह फिल्म ऑफ बिट हैं ऐसे फिल्म में स्टोरी के साथ साथ सही कास्ट का चुनाव भी काफी महत्व रखता है इस फिल्म में सारे किरदार हर तरह से फिट हैं । “गांधी दी हीरो ” फिल्म 2016 के मध्य में रिलीज हो सकती है ।

See more photo:

[flagallery gid=5]

News Coverage : Dinesh Sehgal