शेयर बाजार में गिरावट का रुख, सेंसेक्स 27,000 के स्तर से नीचे

sensex_625x409_51465453174मुंबई: शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 257 अंक गिरकर 26,763 पर और निफ्टी 69 अंक गिरकर 8,203 पर बंद हुआ। मुनाफावसूली के बीच आज के शुरुआती कारोबार में 91 अंक से अधिक गिरकर 27,000 के स्तर से नीचे आ गया था।

इसके अलावा कल जारी हो रहे अप्रैल के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों से पहले की सतर्कता से भी रुझान प्रभावित हुआ।

केरल में मॉनसून के आने से बाजार में आए उत्साह और आरबीआई द्वारा उदार मौद्रिक नीति बरकरार रहने के बीच सूचकांक पिछले दो सत्रों में 243.21 अंक की तेजी दर्ज हुई। एनएसई निफ्टी भी 23.15 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 8,249.90 पर आ गया था।

कारोबारियों ने कहा कि एशियाई रुझान में कमजोरी और हालिया लाभ पर निवेशकों की ओर से मुनाफावसूली से सूचकांक में गिरावट आई।

(इस खबर को दी सन्डे हेड लाइन्स एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)