150 से ज्यादा सी बी एस ई के स्कूलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं क्लस्टर एथेलेटिक्स गेम्स में.…

santosh-yadavविद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में आज क्लस्टर एथेलिटिक्स गेम्स की शुरुआत हुई । यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक चलेगी । सी बी एस ई द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 150 से ज्यादा स्कूलों के खिलाड़ी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे । गौरतलब है की 25 वर्षों के बाद दूसरी बार यह आयोजन हरियाणा फरीदाबाद में किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में होने वाले खर्च जैसे रहना, खाना, पीना, अभ्यास के लिए जगह, ट्रांसपोर्टेशन, स्टेशनरी, प्राइज, स्मिर्ति चिन्ह आदि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल उठायेगी । सभी बच्चों में उत्साह की लहर दौड़ रही है, सभी स्कूल के प्रतिभागी अपने अपने स्कूल का नाम रोशन करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते । उद्घाटन करते हुए हरियाणा विधान सभा की डिप्टी स्पीकर श्रीमती संतोष यादव ने इस कार्यकम में हिस्सा लेने के लिए बधाई दी और कहा की जीवन में स्पर्धा का एक बड़ा मूल्य है जो हमें खेल के माध्यम से देखने को मिलती है । खेल में विजय होना और खेल में पराजित होना एक ही सिक्के के दो पहलु की तरह होती है विजय पर घमंड नहीं करनी चाहिए और न ही पराजय पर निराश होना चाहिए । हाँ अपनी कमियों का आकलन जरुरी है । भारत आज हर क्षेत्र में आपने परचम लहरा रहा है और राज्य सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार भी खेलो को प्रोत्साहित करने के लिए इसे मुख्य नीति में शामिल किया है । इस कार्यक्रम में रोहतक के विधयक मनीष ग्रोवर , रेवाड़ी विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास, सी बी एस ई के स्पोर्ट्स डायरेक्टर मनीष वोहरा एवं विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव मौजूद थे । श्री धर्मपाल यादव ने कहा की इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल प्रबंधन से जुड़े सभी लोगों का धन्यबाद करते है ऐसे कार्यक्रम से फरीदाबाद के साथ हरियाणा का नाम भी रोशन होगा । वि आई एस के डारेक्टर दीपक यादव ने इस कार्यक्रम में सिरकत करने के लिए प्रतिभागी, अतिथि, मीडिया को अपना आभार प्रकट किया ।   इस अवसर पर स्कूल के एकेडीमिक डायरेक्टर सी एल गोयल, प्रिंसिपल शिवानी श्रीवास्तव, हेडमिस्ट्रेस ज्योति चौधरी, स्टाफ मेंबर एवं गणमान्य मौजूद थे ।

News Cover by : Chandan Mehta