पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को तेजाब हत्याकांड में मिली जमानत

shahabuddin-news-bail-double-murderतेजाब हत्याकांड के आरोपित सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को पटना हाईकोर्ट में बुधवार को जमानत मिल गई। इसकी सुनवाई जस्टिस अंजना प्रकाश और जस्टिस राजेंद्र कुमार मिश्रा की खंडपीठ में हुई। क्या था तेजाब हत्याकांड 16 अगस्त 2004 को सिवान शहर के चंद्रशेखर प्रसाद के तीन बेटों का राजकुमार साह, शेख असलम और आरिफ हुसैन ने अपहरण कर लिया।

उन्हें प्रतापपुर गांव ले जाया गया। तीन में दो गिरीश और सतीश के शरीर पर तेजाब डालने से मौत हो गई, जबकि तीसरा राजीव रोशन फरार हो गया। इस मामले में मृतकों की मां कलावती ने शहाबुद्दीन पर तीनों पुत्रों के अपहरण और उनमें से दो की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए पूर्व सांसद और उनके तीनों साथियों, राजकुमार साह, शेख असलम और आरिफ हुसैन के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

source by- Patrika