राष्ट्रपति अभिभाषण: लक्ष्य, लाभ और लब्‍बोलुआब

India's Finance Minister Pranab Mukherjee speaks to the media outside his office before submitting his resignation from his post to contest in the Indian presidential election in New Delhi June 26, 2012. REUTERS/Adnan Abidi (INDIA - Tags: POLITICS ELECTIONS)

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण के साथ मंगलवार को बजट सत्र शुरू हो गया. बजट सत्र में राष्ट्रपति ने मोदी सरकार के नारे सबका साथ, सबका विकास को दोहराते हुए भविष्य में सरकार के लक्ष्यों से पर्दा उठाया. महामहिम ने इस दौरान सरकार की नीतियों से हुए लाभ की भी चर्चा की. पढ़ें राष्ट्रपति मुखर्जी के बजट अभिभाषण का लब्बो-लुआब.

लक्ष्‍य…..

1. दो लाख आंगनवाड़ी का किया जाएगा निर्माण, हर सगह साफ-सफाई पर रहेगा जोर.

2. योग, आयुर्वेद, होम्‍योपैथी और यूनानी पर सरकार का रहेगा जोर.

3. सरकार भ्रष्‍टाचार खत्‍म करने के लिए प्रतिबद्ध. बख्‍शे नहीं जाएंगे दोषी.

4. वन नेशन, वन ग्रिड, वन प्राइस पर करेंगे काम.

5. 2018 तक हर गांव में बिजली पहुंचाने का लक्ष्‍य.

6. हर मौसम में चार धाम यात्रा सफल कराने का लक्ष्‍य.

लाभ….

1. एक साल में सबसे ज्‍यादा टीकाकरण का रिकॉर्ड 2015 में.

2. सरकार ने बिजली की कमी को कम किया.

3. महंगाई, राजकोषीय घाटे में कमी आई.

4. 2015 में सर्वाधिक गाड़ियों का निर्माण किया गया.

5. 2015 में सबसे अधिक सॉफ्टवेयर का निर्यात हुआ.

6. 7200 किलोमीटर हाईवे का निर्माण हुआ. 1.55 हजार पोस्‍ट ऑफिस ऑनलाइन हुए.

…और लब्‍बोलुआब

1. काला धन कानून पर अच्‍छे नतीजे सामने आ रहे हैं.

2. ग्रीन हाईवे प्रोजेक्‍ट भी किया गया लॉन्‍च.

3. दस साल बाद 23 बैंकिंग लाइसेंस जारी किए गए.

4. डिजिटल इंडिया हमारी सरकार की बड़ी प्राथमिकता .

5. स्किल इंडिया ने पकड़ ली है रफ्तार. 76 लाख को मिली ट्रेनिंग.

6. आतंकवाद है वैश्विक चुनौती. इससे हम निपटेंगे.