2 दिन बढ़ा इंतजार, 9 जून को केरल पहुंचेगा मानसून: मौसम विभाग

monsoon-580x395चेन्नई: आज भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि अनुकूल परिस्थितियों के बाद ‘बहुत हद तक संभव है’ कि दक्षिण पश्चिम मानसून 9 जून को केरल पहुंच जाएगा. इससे पहले मौसम विज्ञान ने कहा था कि मानसून 7 जून को केरल तट पर दस्तक देगा लेकिन आज भी मानसून केरल तट तक नहीं पहुंचा. मानसून में 3-4 दिन की देरी हो चुकी है लेकिन मौसम विभाग इससे चिंतित नहीं है.
आईएमडी ने मध्य दिवस के अपने बुलेटिन में बताया है कि ‘‘क्रास इक्वेटोरियल प्रवाह के मजबूत होने और दक्षिणी अरब सागर के उपर पश्चिमी हवा के जोर पकड़ने और कर्नाटक केरल तट के पास कमजोर अपतटीय गर्त के विकसित होने के कारण बहुत हद तक संभव है कि 9 जून को दक्षिण पश्चिम मानसून केरल पहुंच जाएगा.’ इस बीच, क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने बताया कि आज सुबह 8.30 बजे तक समाप्त हुये पिछले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश हुई है.
इसमें बताया गया है कि चेन्नई सहित राज्य के कई हिस्सों में बिजली और गरज के साथ ग्रीष्मकालीन बारिश हुयी है. सबसे ज्यादा बारिश सेमबरमबक्कम में 5 सेंटीमीटर और उसके बाद चेन्नई में 4 सेंटीमीटर दर्ज की गई है. मौसम कार्यालय ने अगले 48 घंटों में दक्षिण तमिलनाडु के कुछ स्थानों और राज्य के 1 या 2 जगहों पर बारिश की चेतावनी जारी की है. इसमें बताया गया है कि इस अवधि के दौरान चेन्नई में गरज के साथ बारिश हो सकती है.
दक्षिण पश्चिम मानसून अगले 48 घंटे में केरल के कुछ हिस्सों में दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल के पर्वतीय क्षेत्र, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ , तेलंगाना व उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भी भारी बारिश हो सकती है|

Source :- ABP News

2 दिन बढ़ा इंतजार, 9 जून को केरल पहुंचेगा मानसून: मौसम विभाग Read More