वैभव वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित “अटल ज्योति समारोह” आज एम सी डी मुख्यालय सिविक सेंटर में आयोजित किया गया।। देश के सभी प्रतिष्टित पत्रकारों को तथा समाजसेवा में अनूठे कार्यों के लिए सम्मान दिया गया और संतोष टन्डन को कला एवं एंकरिंग के लिए सबसे प्रतिष्टित सम्मान “अटल वैभव शिखर सम्मान 2015” से नवाज़ा गया।
कार्यक्रम में पदम् श्री सम्मानित संतूर वादक श्री भजन सोपोरी जी , परमवीर चक्र सम्मानित कर्नल टी पी त्यागी जी, भजन सम्राट कुमार विशु जी ने मंत्रमुग्ध कर गौ चालीसा का लोकार्पण किया, तथा bollybood से प्लेबैक गायक श्री मनोज जैसवाल ऍम जे, बजरंगी भाईजान फेम मनोज बक्शी, धाकड़ छोरा फेम उत्तर कुमार, साध्वी प्राची दीदी, प्रमोद गुप्ता जी स्वागत समूह से व अजय महावर , डॉ यू के चौधरी , लंदन मैनचेस्टर से लाइफ कोच mr युग, तथा संस्था के अध्यक्ष डॉ भुवनेश सिंघल तथा रोशन कंसल जी व अनिल गुप्ता जी, टी सी शर्मा जी राज्यसभा सांसद और अनिल सेठ के एल पी डी प्रोडक्शन , फेस मैगज़ीन से श्री मुश्ताक़ अंसारी जीऔर सभी सम्मानित पत्रकार बंधू और कविगण उपस्थित थे। इस सफल आयोजन के लिये और सम्मानित करने केलिये दिल से आभर।। One more Award.. “Atal vaibhav Vibhuti Samman 2015. ” thanks to all my well wishers and friends & Fans.