रेल मंत्री ने पेश किया रेल बजट, किराए में कोई बढ़ोत्तरी नहीं

Rail-Budgetरेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज लोकसभा में रेल बजट पेश किया । बजट में यात्री सुविधाएं, बुनियादी ढांचे, सुरक्षा और रेलगाड़ियों में बोगियां बढ़ाने पर ख़ास ज़ोर दिया गया है।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज संसद में वित्त वर्ष 2016-17 का रेल बजट पेश किया। इस बार बजट में यात्री किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
रेल बजट में लंबी दूरी की पूरी तरह से अनारक्षित सुपर फास्ट अंत्योदय रेल गाड़ी सेवा और कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों में दीन दयालु अनारक्षित डिब्बे जोड़ने का प्रस्ताव है।
साथ ही रेल बजट में तीन चुनिंदा रेल गाड़ी सेवाओं की घोषणा गई है। सबसे पहले है हमसफर सेवा जो कि पूरी तरह से वातानूकूलित तृतीय एसी ट्रेन है। इसके बाद 130 किमी प्रति घंटे और उससे अधिक गति पर चलने वाली तेजस रेलगाड़ी का भी ऐलान किया गया है।
साथ ही बजट में रात्रिकालीन डब्ल-डेकर एसी ‘उदय’ यात्री सेवा भी शुरु करने का प्रस्ताव है। रेल मंत्री ने ऐलान किया कि 2020 तक हर यात्री को कन्फर्म टिकट मिलेगा।

 

Source: DD News