हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 3 ए एम काफी चर्चे में रही I “रेत की तरह “ गाने का कम्पोजीशन आर डी मनन की है I इस मूवी के सारे गाने काफी अच्छे है, आर डी मनन म्यूजिक कंपनी का निर्माण 8 महीने पहले हुआ I आज की तारीख में इस कंपनी के पास लगभग 400 गानों का म्यूजिक बैंक है I आइये अब हम बताते है कौन सी शख्सियत हैं जो लगातार हिट गानों की सीरीज लेकर आ रहे हैं I रजत दीपक का नाम सुनते ही आप समझ गए होंगे मैं किसकी बात करने जा रहा हूँ I आजकल रजत दीपक ज्यादातर मुंबई नगरी में अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में व्यस्त रहतें है I फरीदाबाद होम टाउन होने के कारण यहाँ भी नजर आ जातें हैं I दी संडे हेडलाइंस के संवाददाता ने आर डी से मुलाकात की I आर डी दीवानगी में जीते हैं और अपने अंदाज से सबको मोहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते I बिंदास जिंदगी जीने वाले इस बांके गबरू जवान की दीवानगी इनके गानो में देखने को मिलती है I आर डी बताते है मुझे बचपन से ही गाने का शौक था और जब भी कभी मौका मिला अपने गाने से लोगों को खुश करता रहा I लोगों ने सराहना मिलती रही और मेरी गायकी में पैनापन आता गया I मैंने कहीं से संगीत की शिक्षा नहीं ली I मुझे ग़ज़ल एवं सूफी गाने काफी अच्छे लगते हैं I लगभग दस साल पहले मुझे तलाश थी अच्छे लिरिक्स राइटर एवं म्यूजिक कम्पोज़र की तभी मेरी मुलाकात मनन से हुई I हमने कंपनी आर डी मनन के नाम से शुरू की I आने वाली फिल्म यश राज प्रोडक्शन की है “इश्क़ कभी करियो ना “ “ आप जैसा कोई “ विलेज बॉय प्रोडक्शन की आने वाली मूवी “ वेडिंग ”, एवं भट्ट जी के बैनर की आने वाली मूवी के लिए गाने गाये हैं I आर डी मनन कल गुडगाँव के लेज़र वैली में अरिजीत सिंह के साथ भी परफॉर्म करते हुए दिखेंगे I आर डी अपने कामयावी में अपनी मम्मी की मेहर मानते हैं और सबको संदेश देना चाहते है की माँ के चरणों की धूलि, माँ की सेवा से बड़ा इस संसार में कुछ भी नहीं है माँ के चरणों में संसार का सारा सुख है I
Editor : Nitin Garg & Sonal Arora