कोलकाता टेस्‍ट की नाकामी के बाद खतरे में है टीम इंडिया में शिखर धवन का स्‍थान !

shikhar-dhawan_650x400_71449373588कोलकाता टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शिखर धवन का बल्ला नाकाम रहा. पहली पारी में वे सिर्फ 1 रन बना पाएOK वहीं दूसरी पारी में 17 रन बनाकर वे ट्रेंट बोल्ट की गेंद का शिकार हुए. कोलकाता टेस्ट मैच से पहले लोकेश राहुल के घायल होने के कारण शिखर को मौका मिला मगर यहां दोनों पारी में मिली नाकामी ने अब टीम इंडिया में उनकी जगह पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.

बीसीसीआई में मौजूद सूत्रों के मुताबिक अब काफी समय तक शिखर को टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाज़ी करते नहीं देखा जाएगा. टीम मैनेजमेंट लोकेश राहुल और मुरली विजय को टीम की सलामी जोड़ी के रूप में देख रही है. अब शिखर को फिर से घरेलू क्रिकेट में लौटना होगा और अपने आप को साबित करना होगा, ठीक वैसे ही जैसे कि गौतम गंभीर ने किया है.
गौतम गंभीर को टीम में तीसरे सलामी बल्लेबाज़ के रूप में चुना गया है और अब वही टीम में शिखर की जगह लेने के प्रबल जावेदार हैं. सूत्रों की मानें तो जब लोकेश राहुल चोटिल हुए तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने खास तौर पर गौतम गंभीर को टीम में शामिल करने के लिए कहा था. कोहली का मानना है कि गोतम गंभीर स्पिन गेंदबाज़ों के खिलाफ़ बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं और वो भारत में आने वाले टेस्ट मैचों के लिए टीम की रणनीति का अहम हिस्सा बन सकते हैं. इतना ही नहीं, विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच किसी भी मनमुटाव की बात को बीसीसीआई के अधिकारियों ने सिरे से नकार दिया है.

दूसरी ओर शिखर धवन स्पिन के खिलाफ़ इतना मज़बूत नहीं है और कई बार स्पिन गेंदबाज़ों के शिकार बने हैं. ऐसा नहीं कि शिखर को मौके नहीं मिले हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वो मौकों का फायदा नहीं उठा पाए हैं. शिखर धवन के करीबी लोगों का मानना है कि इस समय टीम इंडिया के इस ओपनर को मैदान पर अपनी तैयारियों के साथ साथ दिमागी तौर पर भी अपने आप को निखारना होगा.

 

Source: NDTV

 

कोलकाता टेस्‍ट की नाकामी के बाद खतरे में है टीम इंडिया में शिखर धवन का स्‍थान ! Read More

लोगो की बढ़ रही है टीएमसी से नाराजगी- मनोज तिवारी

indexकोलकाता,  भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और उत्तर पूर्व दिल्ली के  सांसद  तथा भोजपुरी फिल्मों के मेगास्टार मनोज तिवारी पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के दौरे  पर थे।
भाजयुमो के द्वारा 17 कि लोमीटर का  पदयात्रा कार्यक्रम था। समापन पर मनोज तिवारी को उनका स्वागत करना था।  इसी  अवसर पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं और विशाल जनसभा को संबोधित करने भाजपा सांसद मनोज तिवारी  उपस्थित हुए थे । मनोज तिवारी को सुनने और उनकी एक झलक पाने के लिये लाखों लोगो का हुजूम हर जगह उमड़ा। मनोज तिवारी ने जनसभा किया और  कहा कि कोलकाता के लोग भाजपा के साथ आना चाहते हैं। पश्चिम बंगाल में लोगो की नाराजगी टीएमसी से लगातार बढ़ रही है। मनोज तिवारी लोगो का दिल जीतना जानते हैं और लोग भी अपने सामने अपने घर के बच्चे मनोज तिवारी को बढ़ता फुलता देख काफी प्रफुल्लित होते हैं। फिर क्या महिलायें और बच्चे और बुजूर्ग सब खींचे चले आते हैं मनोज तिवारी को सुनने और लोग उनकी बातों को काफी गंभीरता से लेते हैं। मौजूद लोगो के बीच एक बच्चा अचानक उठा और मनोज तिवारी की तरफ आया और उनका आटोग्राफ लिया। मनोज तिवारी ने भी अपना स्नेह जताया और बच्चे को गोंद उठाकर हमार कवन गाना तोहके अच्छा लागेला तो बच्चे ने तोतली आवाज में बोला जिया ए बिहार के लाला। मनोज तिवारी से लोगो ने उनकी आने वाली फिल्म फैन का गाना भी सुना और मनोज तिवारी भाजयूमो के कार्यकर्ताओं के बीच गये और उनका हौसला बढ़ाया। बाद में वापस लौटकर कैलाश विजय वर्गीय जी से मनोज तिवारी ने चाय पर चर्चा किया और कहा कि वो बहुच अच्छा काम कर रहे हैं और अच्छे संकेत लेकर दिल्ली लौट रहा हूं।

source by- shashikant singh

लोगो की बढ़ रही है टीएमसी से नाराजगी- मनोज तिवारी Read More