40 करोड़ के 5 साल पुराने रिश्वत मामले में पूर्व सीएम येदियुरप्पा, उनके दो बेटे समेत 13 बरी
बेंगलुरु.सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को बीजेपी नेता और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा को 40 करोड़ की घूस लेने के केस में बरी कर दिया है। कोर्ट ने उनके दो बेटे, दामाद समेत 12 लोगों को भी बरी किया है। बता दें कि इस मामले में येदियुरप्पा को तीन हफ्ते तक जेल भी रहना पड़ा था और अपनी सीएम की कुर्सी भी गंवानी पड़ी थी। फैसले के बाद येदियुरप्पा ने कहा- मुझे भगवान पर भरोसा था…
– फैसले के बाद येदियुरप्पा ने कहा- “मुझे भगवन पर भरोसा था। इसका मुझे इनाम भी मिला।”
– उन्होंने ट्वीट कर कहा – “सत्यमेव जयते। मेरे मुश्किल वक्त में साथ खड़ा होने के लिए सभी शुभचिंतकों, दोस्तों और परिवार वालों को मैं थैंक्स कहता हूं।”
क्या मामला था?
– येदियुरप्पा और उनके परिवार पर आरोप था कि इन लोगों ने स्टील कंपनी जेएसडब्ल्यू का फेवर किया। इन्हें अवैध तरीके से माइनिंग लाइसेंस दिलाने में मदद की, वहीं 40 करोड़ रुपए की घूस ली। बता दें कि जब ये मामला सामने आया तब येदियुरप्पा कर्नाटक के सीएम थे।
इस मामले में कौन-कौन आरोपी थे?
– येदियुरप्पा के अलावा उनके दो बेटे, बीजेपी एमएलए बीवाई राघवेंद्र, बीवाई विजेंद्र, उनके दामाद सोहन कुमार, जेएसडब्ल्यू स्टील और उसके बेल्लारी बेस के ऑफिसियल्स को आरोपी बनाया गया था।
क्या आरोप लगे?
– सीबीआई की चार्जशीट में येदियुरप्पा समेत 13 लोगों को इस केस में आरोपी बनाया गया था। यह चार्जशीट 16 अक्टूबर, 2012 को फाइल की गई थी।
– आरोप था कि अगस्त से सितंबर 2010 के बीच जेएसडब्ल्यू स्टील ने येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र, बीवाई विजेंद्र और दामाद सोहन कुमार के बैंक अकाउंट में 20 करोड़ डिपाजिट किए गए थे। बता दें कि राघवेंद्र अभी कर्नाटक असेंबली में विधायक हैं।
– इसके अलावा जेएसडब्ल्यू ने प्रेरणा एजुकेशनल और सोशल ट्रस्ट में 20 करोड़ रुपए जमा किए थे। ये ट्रस्ट येदियुरप्पा के बेटे चलाते हैं।
– आरोप था कि अगस्त से सितंबर 2010 के बीच जेएसडब्ल्यू स्टील ने येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र, बीवाई विजेंद्र और दामाद सोहन कुमार के बैंक अकाउंट में 20 करोड़ डिपाजिट किए गए थे। बता दें कि राघवेंद्र अभी कर्नाटक असेंबली में विधायक हैं।
– इसके अलावा जेएसडब्ल्यू ने प्रेरणा एजुकेशनल और सोशल ट्रस्ट में 20 करोड़ रुपए जमा किए थे। ये ट्रस्ट येदियुरप्पा के बेटे चलाते हैं।
येदियुरप्पा से पूछे गए 473 सवाल
– कोर्ट ने बुधवार को 300 पेज का फैसला सुनाया। येदियुरप्पा के वकील सीवी नागेश ने बताया कि कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उनसे 473 सवाल पूछे थे।
– कोर्ट ने इस मामले में 216 गवाहों से पूछताछ की थी।
Source: Dainik Bhaskar
40 करोड़ के 5 साल पुराने रिश्वत मामले में पूर्व सीएम येदियुरप्पा, उनके दो बेटे समेत 13 बरी Read More