नोटबंदी पर दोनों सदनों में आज भी हंगामे के आसार, संसद का घेराव करेगी AAP

AAP will encircle Parliament in the hope of demonetization in both houses even todayनोटबंदी पर मचा सियासी घमासान थमता नजर नहीं आ रहा है. संसद में मंगलवार को भी नोटबंदी पर गतिरोध बरकरार रहने की आशंका है. सरकार को घेरने की कोशिशों में जुटा विपक्ष संसद शुरू होने से पहले लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी बैठक के बाद आगे की रणनीति तय करेगा. वहीं, विपक्ष को जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक बुलाई है|

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली सांसदों को नोटबंदी से जुड़ी जानकारियां देंगे. साथ ही ये भी तय किया जाएगा की इस फैसले पर विपक्ष को करार जवाब कैसे दिया जाए. इधर, तृणमूल कांग्रेस ने नोटबंदी के खिलाफ लगातार मंगलवार को भी संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. नोटबंदी पर सियासी भूचाल आया हुआ है. जनता को हो रही परेशानी का सहारा लेकर विपक्ष लगातार नोटबंदी के फैसले को वापस लेने की मांग कर रहा है|

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुए पांच दिन हो चुके हैं, लेकिन विपक्ष के हंगामे और सरकार प्रधानमंत्री की गैरमौजूदगी के चलते संसद का काम ठप्प पड़ा है. सड़कों पर भी विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. सोमवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि विपक्ष बहस के लिए तैयार नहीं है. इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे को लेकर विपक्ष के हंगामे पर उन्होंने आरोप लगाया था कि विपक्षी सांसद रोज संसद की कार्यवाही को बाधित करने का नया पैंतरा ढ़ूंढ़ लेते हैं|

वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के विरोध में आम आदमी पार्टी मंगलवार को संसद का घेराव करेगी| आप ने आरोप लगाया है कि सरकार ने यह कदम काले धन को निकालने के लिए नहीं, बल्कि कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए उठाया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में जंतर मंतर से संसद तक मार्च निकाली जाएगी. बताया जा रहा है कि ये मार्च सुबह 11.30 बजे शुरू होगी|

Source: Aaj Tak

नोटबंदी पर दोनों सदनों में आज भी हंगामे के आसार, संसद का घेराव करेगी AAP Read More

नए नोट के लिए चौथे दिन सुबह 4 बजे से लाइन, नासिक प्रेस ने RBI को भेजी 500 के नए नोटों की पहली खेप

mumbai_147900593882_650x425_111316083523देशभर में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद बैंक खुलने का रविवार को चौथा दिन है. आम लोगों की सहूलियत के लिए सरकार ने रविवार को भी बैंक खोलने का फैसला किया था. इस दिन दफ्तरों की छुट्टी होने के कारण बैंकों में ज्यादा भीड़ उमड़ सकती है|

नासिक प्रेस ने RBI को भेजी नोटों की पहली खेप
सूत्रों से जानकारी मिली है कि दो दिन पहले ही नासिक प्रेस ने आरबीआई को 500 के 50 लाख नए नोट की पहली खेप भेज दी है. नासिक स्थित प्रेस आरबीआई की उन 9 यूनिट्स में से एक है, जो जो करंसी नोट छापने का काम करती है.

चूंकि देश के कुछ हिस्सों में कल बैंकों में अवकाश है इसलिए बेचैन लोग बैंक शाखाओं में उमड़ रहे हैं. ज्यादातर एटीएम में नकदी खत्म होने के कारण भी समस्या बढ़ी है. लोगों का कहना है कि ज्यादातर एटीएम में नकदी नहीं है. जिन एटीएम में नकदी आती है वह भी जल्द ही समाप्त हो जाती है. इस कारण लोगों को ज्यादा दिक्कत है. वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कल कहा था कि एटीएम का परिचालन सामान्य होने में अभी कुछ सप्ताह लग सकते हैं|

आधी रात से लाइनों में लगे लोग
नोटबंदी के बाद से एटीएम से पैसे निकालने में लोगों का भारी दिक्कतों का सामना तो करना पड़ ही रहा है, दूसरी तरफ शनिवार को सरकार ने संकेत दिए हैं कि इसे ठीक होने में 2 से 3 हफ्तों का समय लग सकता है. ऐसे में नोटों को लेकर लोगों के बीच हलचल और तेज हो गई है. दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के कई बैंकों और एटीएम के बाहर लोगों ने आधी रात से ही लाइनों में लगना शुरू कर दिया है|

 

Source: Aaj Tak

नए नोट के लिए चौथे दिन सुबह 4 बजे से लाइन, नासिक प्रेस ने RBI को भेजी 500 के नए नोटों की पहली खेप Read More