3 साल बाद आगरा की जनता के बीच पहुंचे मोदी, ग्रामीण आवास योजना का करेंगे उद्घाटन
आगरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन साल बाद रविवार को आगरा में जनता और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वह ग्रामीण आवास योजना के शुभारंभ और रेलवे की कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद भाजपा की परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे। नोटबंदी के फैसले की बाद यह रैली बेहद अहम मानी जा रही है। रैली स्थल कोठी मीना बाजार मैदान भगवा रंग में रंग गया है।
पीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
2.20 बजे : खेरिया एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान उतरेगा।
2.25 : हवाई अड्डे से कोइी मीना बाजार के लिए पीएम का काफिला चलेगा
2.35 : रैली स्थल कोठी मीना बाजारा पर पीएम पहुंचेंगे
3.40 : प्रधानमंत्री, ग्रामीण आवास योजना का आरंभ करेंगे
2.58 : मोदी, परिवर्तन रैली को संबोध्िात करेंगे।
4.05 : कोठी मीना बाजार से खेरिया एयपोर्ट के लिए पीएम रवाना होंगे
4.15 : खेरिया एयरपोर्ट पर मोदी का काफिला पहंचेगा
4.20 : मोदी का हवाई जहाज दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा
2.25 : हवाई अड्डे से कोइी मीना बाजार के लिए पीएम का काफिला चलेगा
2.35 : रैली स्थल कोठी मीना बाजारा पर पीएम पहुंचेंगे
3.40 : प्रधानमंत्री, ग्रामीण आवास योजना का आरंभ करेंगे
2.58 : मोदी, परिवर्तन रैली को संबोध्िात करेंगे।
4.05 : कोठी मीना बाजार से खेरिया एयपोर्ट के लिए पीएम रवाना होंगे
4.15 : खेरिया एयरपोर्ट पर मोदी का काफिला पहंचेगा
4.20 : मोदी का हवाई जहाज दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा
रैली में शामिल होंगे नौ केंद्रीय मंत्री
– परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विमान से रेल मंत्री सुरेश प्रभु आएंगे। जबकि अन्य आठ मंत्री आगरा आ चुके हैं।
– ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र तोमर, पर्यटन राज्यमंत्री महेश शर्मा, सूचना एंव प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री निरंजना ज्योति आगरा पहुंच चुके हैं।
– ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र तोमर, पर्यटन राज्यमंत्री महेश शर्मा, सूचना एंव प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री निरंजना ज्योति आगरा पहुंच चुके हैं।
रैली में 44 लाभार्थ्िायों को मिलेगी आवास की चाबी
– रैली में सात राज्यों से आए करीब 44 लाभार्थ्िायों को आवास की चाबी सौंपी जाएगी। इनमें पांच आगरा जिले के लाभार्थी हैं।
रैली में 20 विधानसभाओें से आ रहे हैं कार्यकर्ता
– परिवर्तन रैली में आगरा और आसपास के जिलों की 20 विधानसभाओं के कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं।
– आगरा, फीरोजाबाद, मथुरा, एटा और हाथरस के जिलाध्यक्षों को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है।
– आगरा, फीरोजाबाद, मथुरा, एटा और हाथरस के जिलाध्यक्षों को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है।
एग्जीबिशन हॉल में होगा ग्रामीण आवास योजना की लांचिंग
– पीएम मोदी दोपहर 2:35 बजे मीना बाजार मैदान पहुंचकर ग्रामीण आवास योजना लांच करेंगे।
– इसके लिए रैली स्थल पर एग्जीबिशन हाल बनाया गया है। इसी में यह कार्यक्रम होगा।
– इस हॉल में देश भर से चयनित 44 लाभार्थियों में पांच आगरा के अलावा चुनिंदा लोगों को ही प्रवेश मिलेगा।
– इसके लिए रैली स्थल पर एग्जीबिशन हाल बनाया गया है। इसी में यह कार्यक्रम होगा।
– इस हॉल में देश भर से चयनित 44 लाभार्थियों में पांच आगरा के अलावा चुनिंदा लोगों को ही प्रवेश मिलेगा।
प्रधानमंत्री की रैली में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी। रैली के दौरान मोबाइल नेटवर्क ठप रहेगा। वहीं, एयरपोर्ट से मैदान तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी।
रेलवे के कार्यो का करेंगे उद्घाटन
– कोठी मीना बाजार मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री सुरेश प्रभु रेल मंडल के कार्यो का उद्घाटन करेंगे।
– आयोजन स्थल पर मथुरा-पलवल चौथी रेल लाइन एवं मथुरा जंक्शन-भूतेश्वर यार्ड ढांचे में परिवर्तन व रेल फ्लाई ओवर का शिलान्यास करेंगे।
– आयोजन स्थल पर मथुरा-पलवल चौथी रेल लाइन एवं मथुरा जंक्शन-भूतेश्वर यार्ड ढांचे में परिवर्तन व रेल फ्लाई ओवर का शिलान्यास करेंगे।
कमाल अख्तर करेंगे पीएम की आगवानी
– यूपी के मुख्यमंत्री के प्रतिनिध्िा के तौर पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कमाल अख्तर पीएम मोदी की आगवानी करेंगे।
कैमरे से हर शख्स पर नजर, चौकस सुरक्षा
– पीएम मोदी की रैली के लिए बेहद चौकस सुरक्षा रखी गई है।
– पुलिस अफसरों के अलावा 2500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
– केंद्र से आर्धसैनिक बल भी सुरक्षा में लगा गए हैं। इनमें आरआरएफ, आरएएफ, आईटीबीपी और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं।
– रैली स्थल कोठी मीना बाजार के अंदर और बाहर चारो तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इससे हर शख्स पर नजर रखी जा रही है।
– पुलिस अफसरों के अलावा 2500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
– केंद्र से आर्धसैनिक बल भी सुरक्षा में लगा गए हैं। इनमें आरआरएफ, आरएएफ, आईटीबीपी और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं।
– रैली स्थल कोठी मीना बाजार के अंदर और बाहर चारो तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इससे हर शख्स पर नजर रखी जा रही है।
Source: DainikBhaskar.com
3 साल बाद आगरा की जनता के बीच पहुंचे मोदी, ग्रामीण आवास योजना का करेंगे उद्घाटन Read More