गुरुग्राम: स्कूल में मासूम का हत्यारा कंडक्टर गिरफ्तार, यौन उत्पीड़न की हुई थी कोशिश

thesundayheadlines

Gurugram: school’s student killer conductor arrested , attempted sexual harassment
गुरुग्राम के रियान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे की हत्या मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझाने का दावा किया है. गुड़गांव पुलिस ने इस मामले में बस के कंडक्टर, ड्राइवर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया था.

अब गुड़गांव के DCP सिमरदीप सिंह ने बताया कि आरोपी कंडक्टर अशोक ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी कंडक्टर ने हत्या से पहले बच्चे के साथ कुकर्म की कोशिश की थी. जब बच्चे ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे मार डाला. डीसीपी ने बताया कि अभियुक्त पिछले करीब 8 महीने से स्कूल में काम कर रहा था. आशंका जता रही है कि मासूम के कत्ल की साजिश पूर्व नियोजित थी.

स्कूल के बाथरूम में बच्चे की हत्या की खबर के बाद मृतक के पिता के साथ सैकड़ों अभिभावकों ने पुलिस कमिश्नर के दफ्तर का घेराव किया. उनकी मांग है कि स्कूल के खिलाफ भी हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए.

रियान इंटरनेशनल स्कूल में 2nd क्लास में पढ़ने वाले मासूम की मौत से गुस्साए अभिभावकों ने प्रदर्शन करते हुए गुरुग्राम पुलिस को आमरण अनशन की चेतावनी दी. प्रदर्शन कर रहे एक शख्स ने कहा कि अभिभावकों को पुलिस की कार्यशैली पर जरा भी विश्वास नहीं है.

उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि प्रबंधन मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रहा है. लिहाजा केस की निष्पक्ष जांच के लिए स्कूल के खिलाफ भी मामला दर्ज होना चाहिए. अभिभावकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर स्कूल के खिलाफ केस दर्ज नहीं होगा तो वह लोग आमरण अनशन करेंगे.

क्या है मामला
शुक्रवार सुबह गुड़गांव के नामी रियान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाला 7 साल का मासूम स्कूल गया था. उसके पिता उसे स्कूल की बस तक छोड़कर आए थे. कुछ देर बाद करीब 8 बजे उन्हें स्कूल की ओर से फोन आया. उन्हें मासूम की तबीयत खराब होने के बारे में बताया गया.

गला रेतकर की गई हत्या
उनके स्कूल पहुंचने से पहले ही मासूम दम तोड़ चुका था. मिली जानकारी के अनुसार, बच्चे की लाश स्कूल के टॉयलेट में मिली थी. मासूम की गला रेतकर हत्या की गई थी. बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और केस की जांच शुरू की.

स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों से पूछताछ
पुलिस ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों से पूछताछ की. पुलिस ने स्कूल परिसर में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आखिर 7 साल के मासूम का कौन दुश्मन हो सकता है, जो इतनी बेरहमी से उसकी हत्या कर सकता है.

क्या पूर्व नियोजित थी हत्या की साजिश
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बच्चे की हत्या पूर्व नियोजित तरीके से की गई. सूत्रों की मानें तो हत्या में नए चाकू का इस्तेमाल किया गया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि मासूम की हत्या के मकसद से ही यह चाकू खरीदा गया था. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में स्कूल के बस ड्राइवर, कंडक्टर और एक अन्य स्टाफ को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.